“Sponsored Links”

बिहार राशन कार्ड की सूची में नाम और प्रिंट कैसे निकाले! इन दो तरीकों से बिहार न्यू राशन कार्ड करें प्रिंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Ration Card List And Apply Documents: बिहार राशन कार्ड की सूची में नाम और प्रिंट 2023 Bihar ration card list : आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए 2023 और 2024 के समय में बिहार सरकार द्वारा संचालित होने वाली खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत सभी पात्र बिहार के निवासियों को उपलब्ध कराए गए राशन कार्ड की सूची में नाम अथवा बिहार राशन कार्ड को कैसे प्रिंट करें? इसके संबंधित सभी जानकारी आप तक उपलब्ध कराई जाएगी | वैसे देखा जाए तो हर भारतीय नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है | इसके अतिरिक्त राज्य में मौजूद आर्थिक रुप से गरीब नागरिकों को प्रमाण अथवा जीवन यापन करने के लिए सस्ती दर पर राशन उपलब्ध कराई जाती है |

Bihar Ration Card List And Apply Documents
Bihar New Ration Card List Today live: नई राशन कार्ड लिस्ट, ऐसे करें चेक (epds.bihar.gov.in)

समय-समय पर भारत सरकार के राशन कार्ड पोर्टल में अपडेट किए जाते हैं ऐसे में खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड की नई सूची जारी की गई है | जहां बिहार राज्य का कोई भी निवासी अपना व्यक्तिगत शहर और ग्रामीण क्षेत्र का चयन करके राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन चेक कर सकते हैं जिनमें BPL, APL, AAY एवं Bihar Annapurna ration card list online उपलब्ध कराए गए हैं | ऐसे में अगर आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची या बिहार एपीएल राशन कार्ड या अन्य मैं नाम उपलब्ध होने पर नए ग्राम पंचायत की सूची भी एक बार अवश्य चेक कर लें |

Contents

बिहार राशन कार्ड की नई सूची देखने के तरीके

बिहार राशनकार्ड लाभार्थी अगर नई सूची में अपना नाम देखना चाहता है तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा दो अधिकारिक (https://epds.bihar.gov.in/ !! http://sfc.bihar.gov.in/login.htm ) वेबसाइट संचालित की गई हैं | जिनके अंतर्गत आपको अपने राशन कार्ड की सूची देखने को मिलेगी | इन दोनों आधिकारिक वेबसाइट जिनमें बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम बिहार सरकार व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली सरकारी वेबसाइट के जरिए बिहार राशन कार्ड की नई सूची देखने की प्रक्रिया आपको बताई जाएगी |

Ration Card List Bihar Online

✔ जानकारी➤ बिहार राशन कार्ड नई लिस्ट (bihar ration card list)
✔ माध्यम➤ ऑनलाइन (online)
✔ राज्य➤ बिहार (bihar)
विभाग➤ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
✔ लाभ➤ राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक
✔ आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

epds bihar gov in के जरिए बिहार राशन कार्ड की लिस्ट कैसे चेक करें?

हमने आपको ऊपर पहले ही स्पष्ट रूप से बता दिया है कि, आप बिहार राज्य के RTPS Counter राशन कार्ड सूची देखने हेतु राज्य सरकार द्वारा दो सरकारी पोर्टल संचालित की जाती हैं जिनमें आपको अपने राशन कार्ड की सूची अथवा सूची का प्रिंट करने की जानकारी देखने को मिलेगी |

bihar ration card list Online चेक करने हेतु खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए https://epds.bihar.gov.in/ के जरिए राशन कार्ड ऑनलाइन मोबाइल अथवा कंप्यूटर से प्राप्त करने हेतु जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप में उपलब्ध है देखें |

  • राशनकार्ड लाभार्थी को epds bihar portal की आधिकारिक वेब पोर्टल epds.bihar.gov.in जाना होगा |
  • इसके लिए आप अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल के क्रोम ब्राउजर या अन्य किसी ब्राउज़र में epds.bihar.gov.in लिंक को खोलें |
Image 3
  • बिहार सरकार की राशन कार्ड वेबसाइट पर मौजूद RCMS विकल्प को ढूंढ कर चयन करें | जैसा कि वेबसाइट के स्क्रीनशॉट में दिया गया है |
  • RCMS विकल्प के चयन उपरांत एक नई पृष्ठ खुलकर आ जाएगी, जहां आपको अपना “District/जनपद” का चयन करना होगा, जहां बिहार राशनकार्ड लाभार्थी निवास करता हो |
Bihar Ration Card Beneficiary Residence

बिहार राशन कार्ड के लिए Rural या Urban विकल्प का चयन करें

अब आपके सामने नई पृष्ठ में शहरी और ग्रामीण का दो विकल्प दिखाई देगा | बिहार राज्य की ग्रामीण राशन कार्ड सूची के लिए “रूरल” अथवा बिहार शहरी राशन कार्ड लिस्ट के लिए “अर्बन” का चयन करना होगा |

Select Rural Or Urban Option For Bihar Ration Card.

बिहार राशन कार्ड के लिए ब्लॉक का नाम चुनें

Report on Category Wise Number of Ration Card in Block :- इस नए चरण में आपको जनपद का चुनाव करने के उपरांत आपके सामने जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा | जहां लाभार्थी को अपना ब्लॉक चुनना होगा |

 Report On Category Wise Number Of Ration Card In Block

बिहार राशन कार्ड लिस्ट हेतु ग्राम पंचायत को चुने

इस नई पृष्ठ के अंतर्गत आपके ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम पंचायतों का नाम दिखाई देगा | आप जहां निवास करते हो उस ग्रामपंचायत का चयन करें | जैसे – Bagaha

Image

अपने ग्रामीण क्षेत्र का नाम चयन करें

बिहार राशन कार्ड की सूची में नाम देखने हेतु ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव का नाम चुने |

Image 1

राशन दुकान अथवा कोटेदार का नाम चुने

जब आप इस पृष्ठ पर अपने गांव का नाम चुन लेते हैं तो उस गांव के अंतर्गत राशन कार्ड वितरण होने वाले दुकान का नाम अथवा कोटेदार का नाम आपको पृष्ठ पर दिखाई देगा | स्क्रीनशॉट के अंतर्गत अपने कोटेदार का नाम And दुकान का चयन करें |

Image 2

अंत में राशन कार्ड बिहार लिस्ट चेक की सूची आएगी

जैसे ही आप एफपीएस सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारियों का लिस्ट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा | राशन कार्ड होल्डर नाम के सामने मौजूद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें |

Image 4

बिहार राशन कार्ड विवरण देखें

राशन कार्ड संख्या का चयन करते ही आपके सामने राशन कार्ड का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा | जिसमें आपको राशन कार्ड संख्या, राशन कार्ड के प्रकार, राशनकार्ड लाभार्थी का अन्य डिटेल की जानकारी मौजूद होगा |

Ration Card List Bihar9

राशन कार्ड में परिवार सदस्यों का विवरण जांचें

आपके इस स्क्रीन पर उपलब्ध हुए राशन कार्ड विवरण के अंतर्गत राशन कार्ड में मौजूद उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम शामिल होता है | इसकी जानकारी इसी राशन कार्ड विवरण स्क्रीन के अंतर्गत दिखाई देगी |

Ration Card List Bihar10

इस आसान और सरल तरीके से बिहार राज्य का कोई भी निवासी अपने राशन कार्ड की सूची अथवा बिहार राशन कार्ड सूची में नाम या बिहार राशन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड अथवा प्रिंट आसानी से कर सकता है | अभी रुकिए नीचे आप लोग बिहार राशन कार्ड दूसरे विधि के जरिए कैसे लिस्ट में नाम देखेंगे जानकारी नीचे उपलब्ध है |

Sfc bihar gov in से ऐसे निकाले बिहार राशन कार्ड प्रिंट

बिहार न्यू राशन कार्ड प्रिंट निकालने के लिए आप इस वेबसाइट का भी उपयोग ले सकते हैं | बिहार सरकार की यह सरकारी राशन कार्ड प्रिंट पोर्टल काफी पुरानी वेबसाइट के तौर पर जान जाती है | ऊपर मैंने epds.bihar.gov.in के जरिए राशन कार्ड कैसे निकाले और सूची में नाम कैसे डाउनलोड करें अथवा नई बिहार राशन कार्ड सूची देखने की जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

http://sfc.bihar.gov.in/login.htm सरकारी वेबसाइट के जरिए राशन कार्ड की सूची डाउनलोड करने हेतु नीचे निम्नलिखित प्रक्रिया उपलब्ध कराई गई हैं अवश्य देखें!

  • अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के ब्राउजर में sfc.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट खोलें !
  • राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध राशन कार्ड डिटेल लिंक पर क्लिक करें |
Ration Card Detail Link
  • अगले पृष्ठ पर अपने जनपद का चयन करें जहां से आपका राशन कार्ड बना है |
  • अगले पृष्ठ में आपको अपना ब्लॉक का नाम चयन करना होगा |
  • राशन कार्ड की अगली नई पृष्ठ पर आपको अपने ग्राम पंचायत अथवा ग्राम का नाम दिखाई देगा |
Image 5
  • अपने राशन कार्ड गांव का नाम चेंज करने पर आपके सामने उस गांव के अंतर्गत मौजूद सभी राशन कार्ड संख्या और राशन कार्ड धारक का नाम दिखाई देगा |
Image 7
  • इस तरह लाभार्थी अपने राशन कार्ड संख्या के ऊपर क्लिक करके अपने राशन कार्ड को प्रिंट कर सकता है |

बिहार राज्य के उन सभी जनपद के नाम जिनके राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है

नीचे उपलब्ध कराए गए जनपद की यह ऐसी सूची है जहां बिहार राशन कार्ड की पूरी सूची ऑनलाइन देखने को मिल सकती है पर यह प्रक्रिया जानने हेतु ऊपर बताए गए राशन कार्ड ऑनलाइन सूची को देखना होगा |

☑ Araria (अररिया) Kishanganj (किशनगंज)
☑ Arwal (अरवल)☑Madhubani (मधुबनी)
☑Aurangabad (औरंगाबाद)☑ Monghyr (मुंगेर)
Banka (बाँका) Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय) Nawada (नवादा)
Bhagalpur (भागलपुर) Patna (पटना)
Bhojpur (भोजपुर) Purnea (पूर्णिया)
Buxar (बक्सर) Rohtas (रोहतास)
Darbhanga (दरभंगा) Saharsa (सहरसा)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण) Samastipur (समस्तीपुर)
Gaya (गया) Saran (सारन)
Gopalganj (गोपालगंज) Shiekhpura (शेखपुरा)
Jamui (जमुई) Sheohar (शिवहर)
Jehanabad (जहानाबाद) Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर) Siwan (सीवान)
Katihar (कटिहार)☑ Vaishali (वैशाली)
☑ Khagaria (खगड़िया)☑ West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)

बिहार राशन कार्ड आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?

How to apply Bihar Ration Card online:- बिहार राज्य के ऐसे पात्र नागरिक जो बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा या आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर अपने नजदीकी सर्कल कार्यालय या एसडीओ कार्यालय में जाकर फॉर्म को जमा करना होता है | कार्यालय में मौजूद राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिकारी से संपर्क करके राशन कार्ड हेतु आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं |

Bihar Ration Card Apply
  • ऊपर दिए गए आवेदन फॉर्म को सही-सही व्यक्तिगत विवरण के साथ भरे |
  • आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो जो भी जानकारी सही हो वही भरें |
  • सफलतापूर्वक राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरने के उपरांत लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी लगाएं |
  • राशन कार्ड आवेदन के संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्र की सत्यापन हेतु जांच करें |
  • आवेदन प्रक्रिया फार्म सही से जमा हो जाने के उपरांत कुछ समय का इंतजार करना होगा तब जाकर किए गए बिहार राशन कार्ड आवेदन की जांच ऑनलाइन पोर्टल के जरिए करनी है |

Bihar Ration Card Apply Documents 2023 List

  • ▶ परिवार के सभी सदस्यो के आधार कार्ड की स्व – प्रमाणित
  • ▶ सम्पूर्ण परिवार का 4 फोटोग्राफ,
  • ▶ आवासीय प्रमाण पत्र,
  • ▶ खाताधारी एंव बैंक का नाम,
  • ▶ खाता संख्या एंव IFSC कोड का नंबर और
  • ▶ बैंक पासबुक के पहले पेज की छायाप्रति आदि।

FAQ: Bihar Ration Card List And Apply Documents

बिहार राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें?

Bihar Ration Card Apply: बिहार राज्य के निवासियों को राशन कार्ड आवेदन हेतु ऊपर दिए गए आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर कर जमा करने होते हैं |

बिहार राशन कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे चेक करें?

यह जानकारी प्राप्त करने हेतु राज्य की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के अधिकारिक सरकारी पोर्ट epds.bihar.gov.in जाकर राशन कार्ड धारी अपना राशन कार्ड सूची प्राप्त कर सकते हैं |

बिहार राशन कार्ड के लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें?

ऐसा होने पर आप अपने नजदीकी कोटेदार या निर्धारित राशन कार्ड आवेदन फार्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ खाद्य विभाग के दफ्तर में जमा करना होगा उसके उपरांत पात्रता के अनुसार आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में आ जाएगा |

राशन कार्ड आवेदन करने के उपरांत राशन कार्ड कब तक जारी होता है?

राशन कार्ड की आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सफलतापूर्वक राशन कार्ड आवेदन फॉर्म जमा करने के उपरांत 30 दिनों की अवधि उपरांत ही पोर्टल पर राशन कार्ड धारी का नाम लिस्ट में दिखाई देगा|

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम ना होने के लिए शिकायत कैसे करें?

ऐसी स्थिति में बिहार के निवासियों को अपने नजदीकी खाद्य विभाग की आधिकारिक पोर्टल अथवा दफ्तर में जाकर सहायता ले सकते हैं | इसके अतिरिक्त हेड ऑफिस, डिस्ट्रिक्ट ऑफिस, DSO से संपर्क कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Bihar Ration Card Apply Documents 2023

Bihar Ration Card Apply Documents 2023Buy Now
Telegram ChannelClick Here
FacebookClick Here
TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment