Blackview OSCAL Portable Powerbank : इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम एक ऐसे पावर ग्रिड या पावर बैंक की बात करने जा रहे हैं, जिसे एक सिंगल चार्ज में लगातार 30 दिनों तक की पावर बैकअप ले सकते हैं | इसके अंदर कंपनी ने इसे फास्ट चार्जिंग करने के लिए PowerMax 3600 का शानदार सपोर्ट भी दिया है | कई बार बिजली की समस्याएं होने के चलते आपका लैपटॉप या स्मार्टफोन चार्ज न होने की वजह से कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं |
ऐसी समस्याएं खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती हैं, जहां बिजली एक-एक हफ्ते तक नहीं आती है | कुछ शहरों में भी ऐसी समस्याएं देखने को मिलती हैं | ऐसे में आपका काम स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप के जरिए होता है तो आप ऐसे छोटे पावर बैंक को अपने पास अवश्य करी करना चाहेंगे |
इसके लिए आपको Blackview ब्रांड की ओर से आने वाले इस पावर बैंक को अवश्य देखना चाहिए जो पावरग्रिड से काम नहीं है | जिसे कहीं पर भी ले जाना काफी सरल है क्योंकि इसके अंदर सूटकेस ट्राली जैसा डिजाइन उपलब्ध कराया गया है | और उनके अंदर लगे हुए पहिए से कहीं पर भी ले जाना आसान होता है |
वैसे इस तरह के पोर्टेबल पावर बैंक का इस्तेमाल कैंपिंग करने में भी काफी मददगार साबित होगा | इस Blackview OSCAL PowerMax 3600 पावर बैंक के अंदर कुल 15 बैटरी के पैक लगाए गए हैं | जिसके जरिए आपको 3.6 kWh से 57.6 kWh पावरफुल क्षमता वाली बिजली मिलती है |
कंपनी दावा करती है कि इसके अंदर लगी हुई बैटरी एकस्पेंड करने के बाद 30 दिनों तक घर के पावर बैकअप के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है | इसका इस्तेमाल इमरजेंसी के स्थिति में किया जा सकता है |
Blackview OSCAL Portable Powerbank | 1 घंटे में होगा फुल चार्ज
Blackview OSCAL Portable Powerbank : इस पोर्टेबल पावर बैंक के अंदर रैपिड चार्जिंग का फीचर्स दिया गया है | जिसके जरिए आपको 3600W की चार्जिंग स्पीड मिलती है | जिसके जरिए पावर बैंक में लगे हुए 15 बैट्री पैक को महज 1.2 घंटे फुल चार्ज करने की क्षमता होती है |
इस पावर बैंक के जरिए आप लैपटॉप टैबलेट और स्मार्टफोन के साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को आसानी से चार्ज कर पाएंगे |
इसके अतिरिक्त घर में उपलब्ध होम अप्लायंसेज का भी लोड ले सकते हैं | वहीं इसके अंदर आपको कल 14 आउटपुट पोर्ट देखने को मिलेंगे | जिसके जरिए घर में मौजूद सभी गैजेट्स और होम अप्लायंसेज को जोड़ा जा सकता है |
25 साल तक मिलती है बैटरी की लाइफ
Blackview कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस पावर बैंक के अंदर लगी हुई बैटरी 25 साल तक खराब नहीं होगी | इसके अंदर उपयोग किए गए टेक्नोलॉजी स्पेसिफिकेशन के तौर पर आपको T1 चिप का उपयोग किया गया है | पावर बैंक के ऊपरी हिस्से में एलईडी डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा |
जिसके जरिए इनपुट और आउटपुट पावर को देख सकते हैं | इसे आप रिमोट कंट्रोल के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं | इस Blackview OSCAL Portable Powerbank, पावर बैंक को आप जनरेटर, सोलर पावर, हाइड्रिल की बिजली के जरिए चार्ज कर सकते हैं | भारतीय रुपए में 1.49 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल जाती है |
महत्वपूर्ण लिंक – Blackview OSCAL Portable Powerbank Price
Blackview OSCAL Portable Powerbank Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- DSLR का पन्ना पलट देगा Redmi का तगड़ा स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी से फोटो खींच लड़कियां होगी वायरस
- मोटरोला ने लॉन्च किए नए कलर वेरिएंट में Razr 40 Ultra और Edge 40 Neo मॉडल फोन! कीमत फीचर्स देख खरीदने का होगा मन
- 12GB रैम और 512GB स्टोरेज फीचर्स के साथ जल्द आएगा POCO X6 Pro 5G का तगड़ा स्मार्टफोन
- Oneplus की पुंगी बजा देगा! 8GB तक रैम वाला Vivo Y36i स्मार्टफोन! सस्ती कीमत और तगड़ी फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
- लड़कियों के बीच प्यार का रंग भरने आया Oppo का शानदार 5G स्मार्टफोन! नई ताकत से देगा Iphone को टक्कर