saral haryana, Parivar Pehchan Patra, family smart card 2023 यह योजना हरियाणा राज्य के नागरिकों के लिए जारी किया गया है इस योजना के अंतर्गत मेरा परिवार पहचान पत्र PPP ID Card दिए जाएंगे राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई है |

देश में जारी Aadhaar Card से मिलता जुलता हरियाणा राज्य के प्रत्येक परिवार की 14 को का विशिष्ट पहचान पत्र तैयार किया जाएगा | (The Haryana Family Identity Card is a 14-digit unique identity card.) परिवारिक पहचान पत्र से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सभी सरकारी गैर सरकारी में कारगर साबित होगा |
ppp haryana HR Portal [ meraparivar.haryana.gov.in ]
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जारी सभी नागरिकों को meraparivar.haryana.gov.in Portal के माध्यम से आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी मुहैया कराई गई है| ppp haryana जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक आसानी से मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपना पंजीकरण तथा परिवार पहचान पत्र कार्ड के लिए पंजीकरण खुद से ऑनलाइन कर सकता है|
- यह पोर्टल बनाने का मुख्य उद्देश्य यही था कि राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिकों को सरल फोटो के माध्यम से सुविधाएं मुहैया कराना |
- मेरा परिवार मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से हरियाणा फैमिली मेंबर की लिस्ट भी जारी की गई है |
- जहां संबंधित विभाग तथा योजनाओं के संबंधित लाभ भी प्राप्त हो जाएंगे|
- यह हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों का डाटा, लाभार्थियों का चयन सूची भी मौजूद होता है |
- अगर आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करा है, तो उसके meraparivar.haryana.gov.in. पोर्टल पर जाकर संबंधित प्रक्रिया को खुद से ऑनलाइन कर सकते हैं |
- जैसे ही आप दिए हुए लिंक के माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर जाएंगे |
- सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी |
- बताए गए सिंपल स्टेप को पूरा करें और अपना पंजीकरण करना सीखें |
Haryana Family Identity Card New Update
वही इस पोर्टल का निर्माण 2020 में ही हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा कराया गया था जिसके अंतर्गत पीपीपी हरियाणा योजना में पात्र लाभार्थियों को एक डिजिटल पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को एक यूनिक 12 अंकों की पहचान संख्या भी उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से परिवार का कोई भी सदस्य सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी सरकार की योजनाओं के संबंधित जानकारी को ऑनलाइन के माध्यम से देख सकता है तथा राज्य सरकार के संबंधित मिलने वाली सभी सरकारी सेवाओं का के लाभ प्राप्त कर सकता है
Point of Haryana Parivar Pehchan Patra 2022
Name of scheme | Haryana Parivar Pehchan Patra 2022 |
इसके द्वारा लॉन्च की गयी | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
घोषणा की तारीक | 2 जनवरी 2019 |
आवेदन की तिथि | 25 जुलाई 2019 |
लाभार्थी | राज्य के 54 लाख परिवार |
वर्ग | राज्य सरकार योजना |
लक्ष्य | Ensuring automatic delivery of various citizen centric services |
Haryana Parivar Pehchan Patra 2022 Purpose
आज के इस डिजिटल युग में हर एक चीज ऑनलाइन के माध्यम से हो रही है, चाहे वह खाने की चीज हो या फिर पहने की चीज हो, हर एक चीज ऑनलाइन के माध्यम से आपको मिल जाएगा | इस सिलसिले में राज्य सरकार है क्यों पीछे रहे इसलिए लोगों को सुविधाएं आसानी से उनके घर तक पहुंचाने हेतु तरह-तरह के योजनाएं सरकार द्वारा गांव देहात तथा दूर दराज में रहने वाले नागरिकों को पहुंचाने हेतु डिजिटल इंडिया का सहारा लिया जा रहा है |
वहीं हरियाणा परिवार पहचान पत्र एक मील का पत्थर साबित हुआ है जिसकी मदद से एक पूरे परिवार का डाटा तथा परिवार में रहने वाले सदस्यों की जानकारी बनाए गए सरकार द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी | जिसमें राशन कार्ड के संबंधित या तमाम योजना जो सरकार द्वारा चलाई जा रही है सभी सेवाओं का सीधे तौर पर लाभ देना ही मेन उद्देश्य है |

Saral Haryana Parivar Pehchan Patra Apply
राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रत्येक परिवार को 14 अंकों वाला विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के लिए “परिवार पहचान पत्र” पोर्टल लॉन्च किया है Information Technology का उपयोग करके पारदर्शी और आसान तरीके से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगा Haryana Parivar Pehchan Patra के माध्यम से एक व्यक्ति एक ही योजना का दोबारा लाभ नहीं ले पाएगा|
ऑनलाइन पोर्टल (meraparivar.haryana.gov.in) के माध्यम से राज्य सभी नागरिक PPP Portal के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,विकलांगता पेंशन योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और विधवा पेंशन योजना जैसी तीन सेवाओं को परिहार पेचन पत्र (पीपीपी) पोर्टल प्रस्थापित कर दिया जाता है |
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल का शुभारंभ किया pic.twitter.com/Gu2BPGyjp4
— CMO Haryana (@cmohry) July 26, 2019
Mujhe salie machine chiya bahut jrurat hai mujhe