Aadhar Card update process CSC-vle, Aadhar enrollment & update UCL software 2024
Aadhar enrollment client software and Aadhar update UCL software Kya Hai -In today’s era, it is mandatory for everyone to have an Aadhar card, because any government scheme or your own identity proof, Aadhar Card is a valid identity card, a digital biometric identity card issued by the Unique Identification Authority of India. Is
आज के दौर में आधार कार्ड सभी के पास होना अनिवार्य है , क्योंकि दोस्तों किसी भी सरकारी योजना या अपनी खुद की Identical proof के तौर पर Aadhar Card एक वैलिड पहचान पत्र है जोकि Unique Identification Authority of India के तरफ से जारी एक Digital biometric पहचान पत्र है |बच्चों को भी Aadhar Card बनवाना जरूरी बन गया है किसी भी विद्यालय में छात्र को Admission करवाने के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल जरूरी है|
Also Read
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से ऐसे नागरिक जिनका अभी तक Aadhar Card नहीं बना है, कैसे बनवा एंगे या आधार कार्ड है किसी भी तरह का सुधार करवाना है | तो कैसे करवाएंगे वही एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC-VLE, कैसे आधार कार्ड सेंटर लेकर अपने ग्रामीण इलाकों के नागरिकों का Aadhaar enrollment or Aadhaar biometric or demography updates प्रक्रिया को कर सकते हैं इसके संबंधित जानकारी देने वाला हूं |
How to get new Aadhaar Card
आज के दौर में Aadhaar Card बनवाना बड़ा ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है, आधार कार्ड बनवाने जाने से पहले आप यह तय करें कि आपके क्षेत्र में कहाँ कहाँ आधार इनरोलमेंट सेंटर खुले हुए हैं| इसके लिए नीचे में लिंक दे रहा हूं जहां पर आप क्लिक करके अपना एड्रेस या एरिया पिन कोड टाइप करके (Search Aadhaar Enrollment Center ) आधार इनरोलमेंट सेंटर पता कर सकते हैं |
Search Aadhaar Enrollment Center -> Locate an Enrolment
वहीं अगर आप चाहें तो इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट (Book an appointment for Aadhaar enrollment) भी लेकर डायरेक्टली जारी किए गए यूआईडीएआई के तरफ से डेट और समय के मुताबिक पहुंचकर नए आधार कार्ड या आधार कार्ड में संशोधन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से करवा सकते हैं |
Book an appointment for Aadhaar enrollment. ->Book an Appointment
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक {Book an Appointment} करने के बाद आप अपने आधार कार्ड में किस तरह का संशोधन करवा सकते हैं संबंधित जानकारी नीचे दी गई है:
- Fresh Aadhaar enrolment
- Name Update
- Address Update
- Mobile No. Update
- Email ID Update
- Date of Birth Update
- Gender Update
- Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update
How to use Aadhaar enrollment and update software.
Aadhaar Enrollment/Update Client Software, का इस्तेमाल केवल वही लोग कर पाएंगे जो UIDAI के तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए Aadhaar Operator or Aadhaar Supervisor के तौर पर अपने मशीन में लॉगिन किए हुए हैं |
- नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार आप अपने Aadhaar Enrollment Client Software पर डबल क्लिक या राइट क्लिक करके
- जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेयर या आधार ucl सॉफ्टवेयर खुलकर आपके सामने अंदर का इंटरफेस दिखाई देगा |
- Aadhaar software, में आपको लॉगइन तेज दिखाई देगा जहां पर आपको अपना operator ID या credential file की आईडी सेलेक्ट करके लॉगइन करना होता है |
- UCL software में लॉगिन करने के उपरांत आपके सामने आधार सॉफ्टवेयर का डैशबोर्ड दिखाई देगा जैसे कि नीचे वाले फोटो में आप देख सकते हैं |
Aadhaar UCL Software Connect Other Device Status.
यहां आप लोग यह सीख जाएंगे कि Aadhaar Enrollment Client Software या UCL Aadhaar Software में आपका Single fingerprint biometric device और Single iris device तथा GPS device
आपके लैपटॉप से कनेक्ट है कि नहीं वही आपके आधार ucl machine के साथ सही तरीके से काम करेगा या नहीं इसकी जानकारी आप लोग नीचे दिए गए इमेज के माध्यम से समझें |
Connect device list | Device Name | Device connected | Disconnected device |
1 | Camera | Disconnected | |
2 | Biometric Device | Disconnected | |
3 | Iris device | Disconnected | |
4 | Single Finger Print Device | connected | |
5 | single Iris device | connected | |
6 | printer device | connected | |
7 | GPS device | Disconnected |
Aadhaar enrollment update client software basic details
नीचे दिए गए फोटो की मदद से आप आधार इनरोलमेंट अपडेट सॉफ्टवेयर में विस्तारपूर्वक जानकारियों को ले सकते हैं |
Software links to devices connected to UCL Aadhaar software.
Single Biometric Device, Single Iris Device, GPS Device Software, Download Link,
नीचे दिया जा रहा है आप इसे आसानी से डाउनलोड करके अपने लैपटॉप में इंस्टॉलेशन कर सकते हैं |
How to use GPS devices in UCL Aadhaar software.
Aadhaar UCL Software में पहली बार या जितनी बार आप UCL Software को खोलेंगे उतनी बार आपको GPS device अटैच करके अपने Current location को ऐड करना होता है,
नीचे दिए गए फोटो के अनुसार आप जानकारी को देख सकते हैं |
Synchronize operator details process
Aadhaar GPS Current Location ऐड करने के बाद तुरंत ही आप लोगों को मशीन को Synchronize operator details process करना अनिवार्य होता है |
ताकि आपका डाटा uidai के सरवर में मिलान कर सके और आप आगे जो भी कार्य करेंगे उसका डिटेल UIDAI server में अपडेट हो सके |
- सर्वप्रथम आप Synchronize operator details पर क्लिक करेंगे |
- आपके Aadhaar UCL Software में एक पेज खुल कर आएगा |
- जहां पर Synchronize operator details पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुल के आएगा |
- जहां पर Aadhaar Operator Aadhaar Supervisor निजी जानकारियां पहले से दिखाई देंगी |
- वही जो जानकारियां आपको गलत लगे उसे आप तुरंत सुधार कर सकते हैं |
- आपको अपना एड्रेस आधार नंबर संबंधित जानकारियों को सही तरीके से टाइप करके ओके बटन को प्रेस करना है |
- इस तरह से आप अपने आधार यूसीएल सॉफ्टवेयर में ऑपरेटर Synchronize प्रोसेस को पूरा कर पाएंगे |
How to Update Aadhar card online/आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कैसे करें
Aadhar card update client UCL software की मदद से आप लोग कैसे ऑनलाइन किसी भी नागरिक के Adhaar Demographic data में सुधार करेंगे | इसकी प्रक्रिया इस आर्टिकल पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं, अगर आप भी एक कॉमन सर्विस सेंटर CSC संचालक है | और आपने Aadhaar UCL Center के लिए आवेदन किया है तो आने वाले समय में आपको यह जानकारी बहुत ही उपयोगी साबित होगी |
UCL Aadhaar Center की मदद से आप (Online Update,Print Aadhaar Card) आधार में संशोधन और अंगूठे के निशान से आधार प्रिंट या आधार डेमोग्राफी प्रिंट प्रक्रिया कर सकते हैं (अंगुलियों की छाप देकर आधार प्रिंट कर सकते हैं ) के संबंधित कार्य को कर सकते हैं |
Aadhar card demographic data update online
ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार आपको Life-circle changes मेनू पर क्लिक करना है आपके सामने दो विकल्प हाईलाइट किए जाएंगे Online Update तथा Print Aadhaar आपको नागरिक के किसी भी डेमोग्राफिक डाटा में अपडेट करना हो तो आप ऑनलाइन अपडेट विकल्प पर क्लिक करेंगे |
Online Update पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार डाटा में सुधार करने के लिए एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आप दो तरीके से आधार कार्ड में सुधार कर पाएंगे या तो आपके पास Aadhaar number या नागरिक का Enrollment id होना चाहिए | आधार में सुधार करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित तौर पर दी जा रही है आप लोग स्टेप बाय स्टेप पढ़ें !
- Adhar Update करने के लिए आपको नागरिक का Enrollment id/Aadhaar number दर्ज करना होगा |
- Enrollment id/Aadhaar number टाइप करके नागरिक का अंगुलियों की छाप देकर तथा ऑपरेटर के उंगलियों का निशान देकर Find Aadhaar पर क्लिक करना होगा |
- Find Aadhaar पर जैसे क्लिक करेंगे नागरिक की पूरी डिटेल आपके डैशबोर्ड पर दिखाई देगी |
- Demography detail के संबंधित पूरी जानकारी आपके UCL Adhar Dashboard पर दिखाई देने के बाद |
- आपको नागरिक के कौन से डाटा में अपडेट या सुधार करना है उसकी जानकारी वहां पर दर्ज करनी होगी |
- पूरी जानकारी सही होने की दशा में आप रिफरेंस डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना होगा |
- Requirement documents अपडेट करने के बाद आप अपनी उंगलियों का छाप देकर इस जानकारी को शामिल करेंगे |
- अंतिम चरण में आपको नागरिक द्वारा दिए गए Valid address proof, Identity proof, birth certificate, जन्म प्रमाण पत्र, स्कैनिंग करके ऑनलाइन में अपलोड करना है |
- अपलोड करने के उपरांत आपको एक ucl adhar के तरफ से प्रिंट जारी होगा जो कि आपको नागरिक को देना होता है |
- इस तरह से आप आधार कार्ड में सुधार की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से करते हैं |
Note: – If you want all the readers to get the information related to any government scheme, Aadhar card, PAN card or Common Service Center related to the state government or central government like this! So connect through the social media given below and also follow the notification given in the web site gadgetsupdateshindi.com.
अगर आपको यह Aadhar Card update process: CSC-vle, Aadhar enrollment & update UCL software 2022 पोस्ट पसंद आया है! तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Jeet Jaiswal
❤️ Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information ️❤️
❤️ Follow US On Google News | Click Here |
❤️ Whatsapp Group Join Now | Click Here |
❤️ Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
❤️ Telegram Channel Gadgets Updates Hindi | Click Here |
❤️ Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
❤️ Website | Click Here |
आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले?
आधार कार्ड में कौन-कौन सी डिटेल मौजूद हैं?
आधार कार्ड में संशोधन कैसे करवाएं?
यूसीएल आधार से क्या होता है?
आधार यूसीएल अपडेट सेंटर कौन खोल सकता है?
आधार यूसीएल सेंटर खोलने के लिए कौन-कौन से डिवाइस अनिवार्य हैं?
Aadhar Card update process FAQ
What is Aadhaar Card?
Under the Unique Identification Authority of India issued by the Government of India, a permanent resident of India is given a 12-digit Unique Identification Digital Biometric Identity Card, which is called aadhar card.
How to open aadhar card center?
To open Aadhaar Card Center, you need to have a login ID password of Common Service Center CSC-VLE or you can contact banks now
What details are available in Aadhaar Card?
An Aadhaar card contains both the citizen’s Demography detail and Biometric details, or it is a digital biometric and demographic identification identity card.
How to get Aadhaar card amended?
For amendment of Aadhaar card such as demography details or biometric updates, you need to visit the Aadhaar card center created by uidai or you can also improve the Aadhaar address from the official website of uidai.gov.in online.
What happens from UCL AADHAAR?
UCL Aadhaar citizen’s Aadhaar card details with demography updates and Aadhaar card print with fingerprints.
Who can open Aadhaar UCL Update Center?
Aadhaar UCL Update Service Center Only a common service center operator who is a Bank Mitra BC in the present case and has all the ucl requirements, documents related to Aadhaar UCL.
Which devices are mandatory to open Aadhaar UCL Center?
In today’s era, to open Aadhaar UCL service center, you must have a single finger print biometric device, single iris device, and GPS device.