UAN Registration, UAn Activation Online, uan login, Login to EPFO Member Portal,
UAN Registration & Activation Online:- आज के इस लेख के माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO भारत सरकार द्वारा आयोजित एक बड़ी संस्था है जिसके माध्यम से सरकारी अथवा गैर सरकारी तथा संगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों, व्यापारियों, मजदूरों को तथा उनके नियोक्ता को 60 वर्ष की आयु के उपरांत रिटायरमेंट के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि के अंतर्गत ईपीएफ योजना संचालित होती है | जिसमें कर्मचारियों तथा नियोक्ता/ कंपनी द्वारा हर महीने राशि के बराबर का योगदान करते हैं | जिसमें मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 परसेंट होता है | वहीं कंपनी के योगदान का 8.33% हिस्सा कर्मचारियों के EPS पेंशन योजना के लिए जाता है |
वही इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे व्यक्ति चाहे वह किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में पहले कभी कार्य किए हैं और उनको मिलने वाले हर महीने के वेतन से ईपीएफ योजना के अंतर्गत राशि काटी गई हो परंतु वह उस कंपनी या संस्था में कार्य करना छोड़ चुके हो | ऐसे व्यक्ति अपना इपीएफ का कटा हुआ सारा पैसा प्राप्त कर सकते हैं | इस लेख के माध्यम से EPF का Universal Account Number UAN Registration तथा UAN Registration, UAN Activation, UAN Login, तथा व्यक्ति अपना यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें?, संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है |
UAN Registration & Activation Online:- किसी भी तरह का ईपीएफ पैसा अगर आप का कटा हो तो आप के पास अगर पहले से यूएएन नंबर मौजूद है तो आप ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना ईपीएफ का पैसा प्राप्त कर सकते हैं | आप जिस पर कंपनी या संस्था में काम करते हो |
वहां से भी आपको इपीएफ के अंतर्गत जारी है UAN number प्राप्त हो सकता है | या अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद है तथा आधार कार्ड और पैन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर मौजूद है तो आप आसानी से यूएएन नंबर प्राप्त कर पाएंगे | इस लेख में इसके संबंधित सभी जानकारी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए गए हैं देखें |
यूएएन नंबर क्या होता है?, ईपीएफओ के अंतर्गत किसी भी संस्था या कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों का खोले गए खाते के दौरान कर्मचारियों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या कहें यूएन नंबर प्रदान किया जाता है | जिसे UAN number कहा जाता है |
How to do UAN registration of EPF – Overview
विभाग का नाम | Employees Provident Fund Organization EPFO Government of India |
योजना का नाम | UAN Registration & Activation Online, uan login 2024 |
योजना का प्रकार | Online |
UAN Registration & Activation Online उद्देश्य | This scheme is being operated for the purpose of giving the amount of their salary deducted every month through Employees Provident Fund EPFO as pension in old age to organized employees in any government or non-government institutions. |
लाभार्थी | Any Indian citizen who is a worker under the unorganized sector and makes his EPF amount from salary every month, he gets the benefit of EPF. |
UAN Registration & Activation Online सत्र | 2022 |
संचालन करता | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | www.epfindia.gov.in |
UAN Registration and Activation Online benefit – करने से क्या होंगे लाभ
UAN Registration and Activation Online benefit:- अगर आप एक बार अपना यूएएन रजिस्ट्रेशन तथा एक्टिवेशन प्रक्रिया कंप्लीट कर लेते हैं, तो आप आसानी से कुछ समय में आपके पीएफ खाते में बची शेष राशि तथा भविष्य निधि पीएफ आसानी से निकाल सकते हैं | इसके अतिरिक्त इस प्रक्रिया को ऑनलाइन के रूप में कैसे करें |
इसके भी संबंधित सभी जानकारी नीचे दर्ज है | आप यह सभी प्रक्रिया अपनी मोबाइल अथवा कंप्यूटर लैपटॉप की मदद से कभी भी किसी भी समय घर बैठे कर सकते हैं | एक बार आप का पंजीकरण तथा एक्टिवेशन प्रक्रिया हो जाती है तो आप कभी भी पीएफ के संबंधित कोई भी जानकारी एकत्र कर सकते हैं तथा भविष्य में इसे एक्सेस भी कर सकते हैं |
UAN Registration and Activation Online – जाने कैसे करें?
UAN Registration & Activation Online:- ऐसे नागरिक जो अपना UAN पंजीकरण तथा UAN एक्टिवेशन करना चाहते हैं, उनके लिए नीचे निम्नलिखित जानकारी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करा दी गई है आप इस जानकारी की मदद से आसानी से अपना UAN Registration and Activation Online प्रक्रिया स्वयं करना सीख सकते हैं :-
- आपको सर्वप्रथम यह हुए ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट लिंक www.epfindia.gov.in पर क्लिक करके होम पेज पर जाना होता है |
- अब आपके सामने आधिकारिक का होम https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पेज लिंक पर क्लिक करें |
- चरणों में आगे बढ़ने से पहले कर्मचारियों को अपना यूएएन नंबर, सदस्य आईडी संख्या, आधार संख्या, पैन कार्ड संख्या संबंधित जानकारी अपने पास सुरक्षित रख ले |
- आपके सामने दिखाई दे रहे पृष्ठ में “Activate UAN” विकल्प के लिंक पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने एक नया पृष्ठ दिखाई देगा |
- जहां आपको अपना यूएएन नंबर या मेंबर आईडी, आधार कार्ड संख्या, पैन कार्ड संख्या, लाभार्थी का नाम जन्मतिथि, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करें |
- यूएएन एक्टिवेशन के दौरान आपसे पूछी दी गई जानकारी को सावधानी से दर्ज करें, और “Get Authentication Pin“ विकल्प पर क्लिक करें |
- आप जैसे ही “Get Authentication Pin” विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके UAN number के साथ लिंक मोबाइल पर एक पिन कोड जाएगा |
- अब आपके सामने पृष्ठ में आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त पिन कोड बॉक्स में दर्ज करें |
- लाभार्थी के मोबाइल में प्राप्त एसएमएस पिन कोड दर्ज करने के उपरांत नीचे दिए हुए विकल्प ‘Verify OTP and Activate UAN’ पर क्लिक करें।
- तथा लाभार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूएएन नंबर तथा पासवर्ड चला जाएगा |
- इस तरह से कोई भी भारतीय नागरिक अपना “यूएएन एक्टिवेशन तथा यूएएन रजिस्ट्रेशन” प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है |
UAN Login – कैसे करते हैं? देख ले !
ऐसे कर्मचारी जो अपना यूएन नंबर प्राप्त कर चुके हो वह UAN Login कैसे करेंगे तथा ऑनलाइन यूएएन लॉगिन करने का पूरी प्रक्रिया के संबंधित क्षेत्र की जानकारी दर्ज कराई गई है :-
- UAN Login करने के लिए सबसे पहले दर्ज आधिकारिक पोर्टल UAN Login लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर क्लिक करना है |
- लाभार्थियों के सामने यूएएन लॉगइन करने का पृष्ठ आपके मोबाइल से लैपटॉप स्क्रीन पर दिखाई देगा |
- इस ईपीएफओ के पृष्ठ में आपको अपना यूएएन नंबर तथा आपके पास पहले से मौजूद पासवर्ड भरना होता है |
- तत्पश्चात नीचे दर्ज बॉक्स में कैप्चा कोड भरें और साइन इन लिंक पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने UAN Login का डैशबोर्ड दिखाई देगा |
- जहां आप ईपीएफ के संबंधित UAN Login Dashboard में अपने पीएफ से संबंधित सभी कार्यों को स्वयं ही कर सकते हैं |
- इस तरह से कोई भी व्यक्ति अपना UAN Login आसानी से कर सकता है |
EPFO e-KYC Portal पर ओटीपी सत्यापन
इपीएफ पोर्टल पर ओटीपी सत्यापन करने हेतु नीचे निम्नलिखित जानकारी दर्ज है देखें:-
- सर्वप्रथम आपको EPFO Portal में लॉगइन करना होता है |
- आपके सामने मौजूद “for employees” विकल्प का चयन करें |
- “Link UAN Aadhar” विकल्प का चयन करें |
- नए पृष्ठ में आपको अपना यूएन नंबर तथा मोबाइल नंबर भरे |
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी s.m.s. में जाएगा जिसे वेरीफाई करें |
- अब नए पृष्ठ में अपना आधार संख्या दर्ज करें तथा आधार सत्यापन विकल्प चुने |
- और के आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा |
- प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें और आप आसानी से अपने Aadhar link with UAN number कर पाएंगे |
UAN Activation – के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण और IFSC
- पते का प्रमाण
- ईएसआईसी कार्ड
UAN Registration & Activation Online 2024- महत्वपूर्ण लिंक
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
UAN Registration & Activation Online | Click Here |
UAN Registration & Activation Online | Click Here |
EPFO e-KYC Portal पर ओटीपी सत्यापन | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
- SBI Me Online Account Kaise Khole: बैंक का खाता घर बैठे ऑनलाइन कैसे खोलें? 2024
- Pearlvine international digital bank login Today
- Hdfc credit card apply : New credit card online , Net Bankig Login today
- IPPB CSP Online Apply – India Post Payment Bank CSC-CSP Apply Online, 2024
- Link Aadhaar Card With Punjab National Bank Account 2024
FAQ :- UAN Registration & Activation Online 2024
यूएएन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यूएएन रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित सभी प्रक्रियाएं इसी पोस्ट में उपलब्ध करा दी गई है आप ध्यान पूर्वक पढ़ ले |
यूएएन एक्टिवेशन कैसे करें?
ऐसे कर्मचारी जो अपना यूएएन एक्टिवेशन करना चाहते हैं उनके लिए संबंधित जानकारी इसी पोस्ट में दर्ज कराई गई है देख ले |
यूएएन लॉगइन प्रक्रिया कैसे होती है?
यूएएन लॉगइन करना काफी आसान है आप इस लिंक की मदद से तत्काल यूएएन लॉगइन सकते हैं या संबंधित जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें |
ईपीएफओ ईकेवाईसी पोर्टल पर ओटीपी सत्यापन कैसे होता है?
ईपीएफओ पोर्टल पर ईकेवाईसी प्रक्रिया हेतु तथा आधार कार्ड को यूएन नंबर के साथ लिंक करने के संबंधित सभी जानकारी चरणबद्ध तरीके से बताई गई है पूरा देखें |
पीएफ का पैसा कैसे निकाले?
पीएफ का पूरा पैसा निकालने के संबंधित सभी जानकारी इस लेख में मौजूद है देखें |
अपना पीएफ का पूरा पैसा कैसे चेक करें?
अपना पीएफ का पूरा पैसा जांच करने के लिए या पीएफ का पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करने के संबंधित सभी जानकारी इस लेख में मौजूद है देखें |