“Sponsored Links”

PM Care of Children Scheme 2024 : इन बच्चों को मिलेंगे हर माह ₹4000, तथा एकमुश्त 10 लाख रुपए, जाने क्या है मोदी का नया प्लान?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Care of Children | PM Care of Children Scheme | PM Care of Children Scheme 2023 | Modi releases benefits under PM Cares for children | pmcaresforchildren.in |

PM Care of Children Scheme:- पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में से एक हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आए दिन अपनी आन जनमानस के लिए नई नई चुनाव का संचालन करते रहते हैं पिछले हफ्ते ही किसानों के हित में ड्रोन फेस्टिवल के दौरान किसानों की खेती बारी के संबंधित कार्य में ड्रोन कैसे अहम भूमिका निभा सकता है, इस पर जोड़ दिया |

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, यहाँ हम लोग बात करने वाले हैं, 29 मई 2021 को भारत के माननीय प्रधान मंत्री द्वारा बच्चों के लिए PM Care of Children Scheme 2023 शुरू की गयी | पीएम केयर ऑफ चिल्ड्रन स्कीम को लेकर इसके संबंधित 30 मई 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की दी जाने वाली सुविधाएं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई | PM CARES for Children Scheme Registration के संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में मौजूद है देखें

आज के इस लेख के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के संबंधित सभी जानकारियां आप लोग के साथ साझा की जाएगी | इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्रों को 4000 रुपए प्रति महीना स्कॉलरशिप तथा 23 साल की आयु होने के उपरांत उन्हें आगे की शिक्षा निरंतर जारी रखने के लिए 10 लाख रुपए भी देने का प्रावधान किया गया है | आखिर क्या है PM Care of Children Scheme 2022 से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दर्जी अवश्य देखें |

Pm Care Of Children Scheme 2022

PM Care of Children Scheme 2023 – Overview

विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार
योजना का नामPM Care of Children Scheme
जारीकर्ताप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
सत्र2023
PM Care of Children Scheme Launching Date29th May 2021
लाभार्थीदेश के ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता, या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता की मृत्यु करोना कि महामारी के दौरान हो गई हो
उद्देश्य
हेल्पलाइन नंबर011-23385289,
cw2section-mwcd[at]gov[dot]in
आधिकारिक वेब पोर्टलhttps://pmcaresforchildren.in/

क्या है पीएम केयर ऑफ़ चाइल्ड स्कीम 2023 जाने?

PM Care of Children Scheme:- इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरंभ की गई थी ! इस योजना के अंतर्गत 11 मार्च 2020 शुरू होने के बाद से कोरोना महामारी के दौरान ऐसे बच्चे जो अपने माता-पिता या अपने दत्तक अभिभावकों को खो चुके हैं, जो उनकी देखरेख कर रहे थे, ऐसे अनाथ बच्चों को प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम केयर ऑफ चिल्ड्रेन स्कीम योजना की शुरुआत की गई थी |

जिसके अंतर्गत योजना ऐसे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में तथा व्यापक रूप से निरंतर जीवन अस्तर जीने हेतु या देखभाल हेतु इनका सुरक्षित बनाए रखना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है | वही PM Care of Children Scheme 2022 में पात्र लाभार्थी बच्चों को सरकार द्वारा शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुधीर तरीके से लागू करना तथा बालक की आयु 23 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत वित्तीय सहायता के साथ सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य इस योजना का संचालन किया जाएगा |

PM CARES for Children Scheme Registration -के लाभ

PM Care of Child Scheme के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाले लाभ के संबंधित नीचे निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध है देखें:-

  • योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता सभी बच्चों के लिए 10,00000 रुपए की राशि उपलब्ध कराना |
  • PM Care of Children Scheme 2023 में लॉजिंग और बोर्डिंग के लिए सहायता तथा सभी बच्चों का पुनर्वास करना |
  • उच्च शिक्षा के लिए सहायता उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक ऋण प्रदान कराना |
  • स्कूल जाने वाले सभी बच्चों के लिए ₹20,000 की छात्रवृत्ति प्रदान कराना |
  • ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराना |
  • स्कूली शिक्षा के लिए सहायता के संबंध में प्रवेश के संबंधित खर्चे वहन करना |

INDICATIVE INVESTMENT AMOUNT – PM Care of Children Scheme

PM CARES for Children Scheme योजना के अंतर्गत जारी INDICATIVE INVESTMENT AMOUNT के संबंधित टेबल नीचे दर्ज कराई गई है जिसमें जानकारियां आपको प्राप्त हो जाएंगे |

Pm Care Of Children Scheme

PM Care of Children Scheme – आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चे तथा अभिभावक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बच्चों का व्यक्तिगत जानकारी
  • तथा आवेदन फॉर्म में मांगे सभी जानकारी

PM Care of Children Scheme Registration – कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

PM Care of Children Scheme Registration 2023 के अंतर्गत पंजीकरण करने के संबंधित निम्नलिखित जानकारी को देखें ! वैसे फिलहाल अभी अधिकारिक पर पोर्टल के माध्यम से किसी भी तरह का ऑनलाइन आवेदन नहीं मांगा जा रहा है अगर पात्र लाभार्थी बच्चे को आवेदन कराना है तो वे अपने डीएम ऑफिस पर जाकर के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

पहले योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के संबंधित पर क्रियाओं की जानकारी नीचे दर्ज है देखें |

  • सर्वप्रथम दिए हुए आधिकारिक लिंक पर क्लिक करके होम पेज पर जाएं |
  • जहां “child registration” के संबंधित दिए हुए विकल्प लिंक पर क्लिक करें |
Pm Care Of Children Scheme Registration
  • आपके सामने मोबाइल नंबर से पंजीकरण करने के लिए बोला जाएगा |
  • मोबाइल नंबर बताओ डीपी की मदद से खाते का वेरिफिकेशन करें और आपके सामने “Application Form of PM Care of Child Scheme Scheme” स्क्रीन पर दिखाई देगा |
Pm Care Of Child Scheme Registration
  • जहां बच्चों की व्यक्तिगत जानकारी तथा अभिभावक की जानकारी दर्ज फॉर्म में भरना होता है |
  • लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है, इस समय इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको डीएम ऑफिस पर जाना होगा |
  • या आधिकारिक पोर्टल पर मौजूद सहायता नंबर पर बात करना होगा |

PM Care of Child Scheme  – Check Important Links

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
PM Care of Child Scheme 2023Click Here
PM Care of Child SchemeClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
telegram webClick Here

FAQ :- PM Care of Child Scheme

पीएम केयर ऑफ चाइल्ड स्कीम क्या है?

पीएम केयर चाइल्ड स्कीम उन बच्चों के लिए बनाई गई है जिनके अभिभावक मृत्यु कोरोना महामारी के दौरान हो गई थी |

पीएम केयर ऑफ चाइल्ड स्कीम में पंजीकरण कैसे करें?

इस योजना में पंजीकरण करने के लिए बच्चों के दत्तक अभिभावकों को डीएम ऑफिस जाना पड़ता है या अधिकारी वेबसाइट पर मौजूद हेल्पडेस्क नंबर से संपर्क करना होता है |

पीएम केयर आफ चाइल्ड स्कीम का उद्देश्य क्या है?

कोरोनावायरस की महामारी के दौरान अपने अभिभावक या अपने माता पिता को खो दने वाले अनाथ बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा उन बच्चों की देखरेख तथा स्वास्थ्य के संबंधित सुविधाएं और शिक्षक के संबंधित सुविधाएं पहुंचाना ही मुख्य देश है |


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment