“Sponsored Links”

प्यास से तड़प रहा था किंग कोबरा, शख्स ने मुंह मैं लगा दी पानी की बोतल, आगे हुआ ये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The policemen quenched the thirsty king cobra:- सन-सनाती हुई गर्मी, फन-ता हुआ किंग कोबरा सांप, आजकल इस गर्मी भरी चिलचिलाती हुई मौसम में क्या आम क्या खास सभी उमस भरी गर्मियों से जूझ रहे हैं | इससे जीव जंतु या जानवर भी अछूते नहीं हैं | मनुष्य तो किसी से भी एक गिलास ठंडा पानी मांगकर या लेकर पी सकता है | पर ऐसे बेजुबान ओं की कौन सुनता है |

पुलिस थाने में निकल गया किंग कोबरा लोगों में मच गई हड़कंप, तब जैसे तैसे हिम्मत दिखाकर सिपाहियों ने बोतल से बुझाई किंग कोबरा की प्यास, यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो में और लाइक का रिकॉर्ड तोड़ जवाब दे रहे हैं | आपके जीवन में ऐसे हजारों वीडियो देखने को मिले होंगे लेकिन यह वीडियो सबसे अलग है क्योंकि यहां पर अपनी जान ताक पर रखकर एक किंग कोबरा सांप पानी पिलाना वाकई तारीफ के काबिल है |

The policemen quenched the thirsty king cobra:- यह वीडियो सोशल मीडिया के टि्वटर हैंडल सेट किया गया है जहां एक शख्स ने प्यासे किंग कोबरा सांप को पानी के बोतल से पूरी प्यास बुझाई इस वीडियो को देखकर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया गया है | वही इस शख्स के लिए लोग अच्छे अच्छे प्यारे प्यारे कमेंट भी देख रहे हैं |

Thirsty King Cobra

thirsty king cobra

The policemen quenched the thirsty king cobra:- आपको बताते चलें कि इस वीडियो पर अभी तक 30000 से view तथा लाखों में कमेंट और करोड़ों में लोगों ने लाइक किए हैं | वीडियो को IFS अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रजाति के किंग कोबरा बेहद ही खतरनाक होते हैं अगर एक बार गलती से किसी इंसान को काट ले तो खड़े-खड़े यमराज नजर आ जाएंगे | इसलिए ऐसी गलती आप ना करें यह एक एक्सपर्ट भी कर पाएगा |

thirsty king cobra, एक बार वीडियो देखने के उपरांत लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं पहली बार वीडियो देखने के उपरांत दिल-दिमाग दोनों हिल जाता है, आप देख सकते हैं कि कैसे यह सब जमीन पर रहते हुए किंग कोबरा को पीछे से कोई व्यक्ति पकड़कर पानी पिला रहा है वही इस वीडियो को अपलोड करने के बाद कैप्शन में लिखा गया है |

The policemen quenched the thirsty king cobra:- दयालु और विनम्र बनो समय पटेगा, लोग ऐसा भी लिख रहे हैं ऐसी समस्याएं किसी के भी साथ हो सकती हैं | पहला व्यक्ति किंग कोबरा को पकड़े हुआ है, तथा आगे की तरफ खड़ा व्यक्ति प्लास्टिक के बोतल से किंग कोबरा को पानी पिला रहा है |

The policemen quenched the thirsty king cobra – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
The policemen quenched the thirsty king cobraClick Here
The policemen quenched the thirsty king cobraClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
telegram webClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment