Aadhaar PVC Print 2024 : आज के दौर में आपको बहुत ही कम ऐसे लोग मिलेंगे जिनके पास Aadhaar PVC Print नहीं होंगे| वैसे तो आज के दौर में किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं में या फिर किसी Vidyalaya, Rail journey. Pan Card. Passport. Voter ID Card, तमाम ऐसी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं ,
जिसमें Aadhaar card देना आवश्यक बन गया है | वही अभी भी कई ऐसे नागरिक हैं जिनका आधार कार्ड किसी कारणवश गुम हो गया जल गया | वे लोग कैसे CSC Aadhaar PVC Print बाय पोस्ट अपने दिए हुए पते पर मंगा सकते हैं |
संबंधित जानकारी में देने वाला हूं और दोस्तों यह जो नई UIDAI GOV की Aadhaar PVC Print Service की सर्विस आई है | कैसे आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर की मदद से Aadhaar PVC Print ऑर्डर करेंगे पूरी जानकारी में अपनों को देने वाला हूं |
full form pvc aadhar card? -Ans-Polyvinyl chloride
Aadhaar PVC Print को लेकर क्या कहा यूआईडी ने
Aadhaar PVC Print 2023 : – आधार बनाने वाली कंपनी Unique Identification Authority of India-UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंड के माध्यम से ट्वीट करके संबंधित जानकारी दिया कि अब नागरिक https://uidai.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CSC Aadhaar PVC Print को ऑनलाइन घर बैठे अपने दिए हुए पते पर ऑर्डर कर सकते हैं | इसके लिए उपभोक्ता को ₹50 की राशि ऑनलाइन मूड में जमा करनी होती है |
#AadhaarInYourWallet
— Aadhaar (@UIDAI) October 10, 2020
You can now order the all-new Aadhaar PVC card, which is durable, looks attractive, and has the latest security features. Its security features include a hologram, Guilloche Pattern, ghost image & Microtext. To order, click https://t.co/TVsl6Xh1cX pic.twitter.com/FTNbOa5wE3
कितना चार्ज देना होगा आधार पीवीसी कार्ड प्रिंटर ऑर्डर करने पर
यूआईडीएआई ने अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से भी यह जानकारी पहले ही दे रखी है कि उपभोक्ता ₹50 की राशि ऑनलाइन मूड में जमा करके अपने Aadhaar PVC Print को ऑर्डर कर सकता है | इसके लिए उपभोक्ता के (print PVC Adhar card Without Mobile no) आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य नहीं है |
आप किसी अन्य मोबाइल नंबर की मदद से भी अपने Aadhaar PVC Card प्रिंट को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन मूड में ऑर्डर प्रेषित कर सकते हैं | {New Aadhaar Smart Card Online | PVC Aadhaar Card | Online PVC Card }
Look at your new PVC Aadhaar card in a new avatar.
जी हां दोस्तों इस बार आधार कार्ड बहुत ही खूबसूरत और लेटेस्ट शानदार डिजाइन के साथ आपको देखने को मिलेगा | पुराने आधार कार्ड से बिल्कुल अलग यह Aadhaar PVC Print 2023 है | अगर आप इसे ऑनलाइन एक बार आर्डर करते हैं तो आपको ₹50 का चार्ज कोई अधिक चार्ज नहीं लगेगा | इस कार्ड से जुड़ी जानकारी नीचे में इमेज के माध्यम से दे रहा हूं आप खुद ही देख ले कि क्या इसकी खासियत है |
Aadhaar PVC Print features 2024
इस Aadhaar PVC Print में पुराने वाले आधार कार्ड से कुछ ज्यादा ही फीचर्स दिए गए हैं जिसे की फर्जीवाड़े को बहुत हद तक रोका जा सके और कुछ नए विकल्प भी जोड़े गए हैं जो नीचे निम्नलिखित प्रकार के हैं:
- secure QR code
- hologram pattern
- print date
- ghost image
- invisible Logon
- issue date
- micro text
- good printing quality and lamination
- derivable convert meant to carry
- latest security features
- instant offline verification by QR code
Aadhaar Print “PVC Adhar card” Without Links Mobile no
जी हां अगर उपभोक्ता के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो भी बिना मोबाइल नंबर दर्ज के भी वे Aadhaar PVC Print Oder (PVC Adhar card Without Mobile no) को ऑनलाइन आवेदन कर के दिए हुए पते के अनुसार पोस्ट ऑफिस की मदद से अपने घर पर मना सकता है |
How to order Adhaar PVC card online | पीवीसी कार्ड को ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें?
ब्लॉग पोस्ट में “Adhaar PVC card” प्रिंट करने के कुछ निम्नलिखित चरणों को पूरा करके मंगाया जा सकता है:
- सबसे पहले आप UID के https://uidai.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- UID Official website home page पर आने के उपरांत My Adhaar सेक्शन में आपको अपने माउस कर्सर को लेकर जाना है |
- Order Aadhaar Card PVC Print : क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है |
- आपके सामने एक नया टैब में नया पेज खुल कर आएगा |
- यहां आप चाहें तो अपने Aadhaar Card Number, Aadhaar Virtual ID, Aadhaar Enrollment ID, टाइप करके |
- दिए हुए सिक्योरिटी कोर्ट को टाइप करना है |
- अगर आप के “Aadhaar Card” में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है |
- तो आपको My Mobile number is not registered वाले बॉक्स पर क्लिक करके चेक मार्क करना है|
- अगर आप के Aadhaar Card/आधार कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर दर्ज तो आपको यहां चेक मार्क नहीं करना है |
- तत्पश्चात आप Send OTP या TOTP की मदद से अपने चुने हुए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजें |
- सफलतापूर्वक आधार ओटीपी प्राप्त होने के उपरांत आप वेरीफाई डिटेल पर क्लिक करें |
- अब अगले पेज में आपको Preview Aadhaar PVC Print, Verify Your Aadhaar Details के संबंधित जानकारी दिखाई देगी |
- जहां आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ (DOB), जेंडर, पूरा पता, दिखाई देगा |
- इसके अलावा किस तरह का आपको Aadhaar PVC Card Print प्राप्त होने वाला है|
- उसका डेमो फॉर्मेट में दाएं साइड में दिखाई देगा |
- सब कुछ सही रहने की स्थिति में आप Make Paument पर क्लिक करके “PVC Adhar Card Print” के इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं |
Order “PVC Aadhaar Card/Smart Card Payment Process
ऊपर बताए गए सभी चरणों को पूरा करने के उपरांत आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट से रीडायरेक्ट करके पेमेंट वाले पेज पर लेकर जाया जाएगा | जहां आपको अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई की मदद से पेमेंट करके इस कार्य को पूरा कर सकते हैं |
Check Aadhaar PVC Print Card Status Online
आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के उपरांत अगर आप चाहते हैं कि आपका PVC Card Status कहां तक पहुंचा है संबंधित स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा करें|
- सर्वप्रथम uiD ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें |
- My Aadhaar सेक्शन में जाएं! Check Aadhaar PVC Card Status स्टेटस पर क्लिक करें |
- Aadhaar PVC Card Status Page पेज पर आने के उपरांत |
- आप SRN (Service Request Number) 28 डिजिट का है |
- उसे टाइप करें अपना “Aadhaar no” नंबर भरें और कैप्चा टाइप करके चेक स्टेटस पर क्लिक करें |
- संबंधित जानकारी आपको दिखाई दे देगी |
FAQ “PVC Adhaar Card” Print Service
full form pvc aadhar card?
Ans-Polyvinyl chloride
How much does it cost to order Aadhar PVC card?
On ordering such a PVC card on Aadhaar only one has to pay a charge of ₹ 50.
How many days do you get the PVC Aadhaar Card.
Aadhaar PVC card is available in 10 or 12 days with the help of the post office.
Where to order “Aadhaar PVC card” printer at home.
To get a PVC Aadhaar card, you can go to the official website of UIDAI dot gov.in or follow this tape mentioned in this article post and you can get such a card on a sitting basis.
Is PVC Aadhar Card better than old Aadhaar Card?
Yes, the PVC Aadhaar card is equipped with grass and technology as compared to the old Aadhaar card.
Is it necessary to have a mobile number register in the Aadhaar card to make an Aadhaar PVC card?
No, this is not the case. You can order an Aadhaar PVC card printer by typing any number.
Is Aadhaar PVC card valid everywhere?
Yes, you can use PVC Aadhaar card anywhere, it is valid.
Job aganiveer ki
mira adarkard jalde kharab ho jatahi