Adani Data Networks 2024 – अब पूरे भारतवर्ष में टेलीकॉम सेक्टर एयरटेल और जिओ को टक्कर देने हेतु एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने भी टेलीकॉम सेक्टर में फूल लाइसेंस प्राप्त कर लिया है | adani data networks wiki ने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री लेने के उपरांत ही बताया था कि वह डाटा सेंटर को अब सुपर ऐप इस्तेमाल के लिए एवदेव का उपयोग करने जा रहे हैं जिसमें बिजली वितरण से लेकर हवाई अड्डे तक तथा बंदरगाहों तक गैस की खुदरा बिक्री करेंगे |
वही अदानी ग्रुप में टेलीकॉम सेक्टर (adani data networks careers) मैं अपने Adani Data Network Limited दूरसंचार सेवाओं के लिए लाइसेंस प्राप्त कर लिया है | अब अदानी ग्रुप भी पूरे देश भर में टेली काम सेवाएं उपलब्ध कराएगी | 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद अदानी ग्रुप ने टेलीकॉम सेक्टर में जगह बनाने का फैसला लिया था |
Adani Data Networks – Airtel -Jio को गौतम अदानी अब देंगे बड़ी टक्कर
ऐसे में एयरटेल तथा जिओ टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए कुछ बड़ा करने की तैयारी चल रही है | इसमें दो तरफ से ग्राहकों को फायदा होने वाला है | अगर टेलीकॉम सेक्टर में कोई नई कंपनी धाक जमाने की कोशिश करें तो कस्टमर को सीधे तौर पर फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई है | जिसमें 5G नेटवर्क इस्तेमाल को लेकर सस्ते प्लान भी जारी किए जा सकते हैं | आइए जानते हैं कब तक लांच हो सकती है Adani Data Networks लिमिटेड (ADNL), अदानी 5G इंटरनेट सेवाएं |
इसी सोमवार को मिल गया लाइसेंस
Adani Data Networks:- जी हां अदानी समूह को टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री मिल गया है वह अपने डाटा सेंटरों के साथ मिलकर सुपर ऐप के लिए एयरवेव का उपयोग करने जा रही है| जिसमें बंदरगाह, हवाई अड्डा, बिजली वितरण, गैस की खुदरा बिक्री कर सकती है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि अदानी ग्रुप को आनंद जाता नेटवर्क को यूएन उपलब्ध कराया गया है | इस लाइसेंस को सोमवार को जारी किया गया है | अब देखना होगा कि अडानी ग्रुप कब तक अपने टेलीकॉम सेक्टर को मार्केट में उतार रही है |
जिओ के साथ होगा सीधा मुकाबला
मुकेश अंबानी की जिओ टेलीकॉम कंपनी और गौतम अदानी की अदानी टेलीकॉम कंपनी का हो सकता है बड़ा टक्कर क्योंकि दोनों बड़े दिग्गज उद्योगपति गुजरात से आते हैं | ऐसे में फिलहाल दोनों सब अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हुए नजर आ रहे थे | वही मुकेश अंबानी क्या संभोग रिलायंस तेल समूह रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल्स से लेकर टेलीकॉम और रियल स्टेट में भी काम करता है |
तथा अदानी समूह पोर्ट, कोयला, ग्रीन एनर्जी, एविएशन सेक्टर, बिजली वितरण सेक्टर में है | वहीं कुछ ही समय पहले अदानी ग्रुप में पेट्रोकेमिकल सेक्टर में भी एंट्री मार चुकी है | इसके अलावा सोमवार को ही टेलीकॉम सेक्टर में Adani Data Networks का प्रवेश सीधे तौर पर दो बड़े उद्योगपतियों में प्रतिस्पर्धा करने को तैयार है |
अदानी ग्रुप ने ₹212 करोड़ में खरीदा 5G स्पेक्ट्रम
5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान अदानी ग्रुप में 20 वर्षों के लिए 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम 212 करोड़ रुपए में हाल ही में खरीदा है | Adani Data Networks समूह ने इस बार की नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदकर टेलीकॉम सेक्टर में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है | वही कयास लगाए जा रहे थे कि यह स्पेक्ट्रम कंपनी अपने निजी कार्य हेतु इस्तेमाल में लेगी | इससे सीधे तौर पर एयरटेल जीयो idea-vodafone जैसी कंपट टक्कर मिलेगी |
इस बार की 5G स्पेक्ट्रम में सर्वाधिक खर्च किए मुकेश अंबानी
Adani Data Networks– जानकारी के लिए आपको बता दूं फिलहाल 5G स्पेक्ट्रम खरीदने की रेस में सबसे आगे मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ है जिनके द्वारा 88,078 करोड़ रुपये खर्च करके 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की सर्वाधिक संख्या में अपने नाम किया है | तथा दूसरे नंबर पर भारतीय एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये, खर्च किए तथा तीसरे स्थान पर vodafone-idea ने 18,799 करोड़ रुपये खर्च करके स्थान हासिल की है |
Adani Data Network Limited 2024 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Adani Data Network Limited 2024 | Click Here |
Adani Data Network Limited G21 | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- 75 KM की रेंज वाली RadExpand 5 Foldable Electric Bike, आते ही मचा दिया तहलका
- धनतेरस से पहले हुई लॉन्च Komaki Venice Eco जबरदस्त हाई स्पीड, Electric Scooter
- भारत की सबसे सस्ती Electric Scooter आ गई, मिलेगी 120Km की दमदार रेंज
- मार्केट में लांच हुई Ather 450X Gen 3 Electric Scooter, लगातार चलेगी 146 किलोमीटर,
- 5 हजार रुपये वाला Nokia फोन ने चोरी छुपे लांच कर दिया, यह जबरा फोन,
- Nokia का यह जबरजस्त फीचर्स और दमदार बैटरी, नया फोन मिलेगा महज 6,460
- भारतीय स्टेट बैंक का खाता घर बैठे ऑनलाइन कैसे खोलें? 2022 !!
- एचडीएफसी बैंक मिनी ब्रांच खोलकर! कमाए लाखों रुपए महीना !!