Amazfit Active Smartwatch: आज के दौर में लोग स्मार्टवॉच को ज्यादा पसंद कर रहे हैं | ऐसे में अगर आप भी एक नया स्मार्ट वॉच खरीदने की योजना भर रहे हैं, तो हम हम आपको बताने जा रहे हैं, Amazfit कंपनी की ओर से आने वाली हिंदुस्तान में एक नई स्मार्ट वॉच की, कंपनी की ओर से Amazfit Active स्मार्टवॉच नाम के साथ एक नया स्मार्ट वॉच लॉन्च किया गया है |
जहां आपको फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है | जिसमें आपको 1.75 इंच साइज की गई है | वही आपको इस स्मार्ट घड़ी में ZeppOS 2.0 और Bluetooth 5.2 का दमदार सपोर्ट दिया गया है | इसके अंदर पावर बैकअप के लिए 300mAh बैटरी उपलब्ध कराई गई है |
जिसे एक सिंगल चार्ज में ही 14 दिनों तक का पावर बैकअप मिल सकता है | वैसे ब्रांड की ओर से इस स्मार्ट घड़ी को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल अक्टूबर में ही लॉन्च किया गया था | आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हिंदुस्तान में हुई लॉन्च इस नई स्मार्ट वॉच की प्राइस और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं |
देखें Amazfit Active smartwatch price क्या है?
Amazfit Active स्मार्टवॉच को फिलहाल कंपनी की ओर से अलग-अलग मॉडल अनुसार कीमतों को लिस्ट किया गया है | वैसे यहां आपको मुख्य रूप से तीन कलर विकल्प देखने को मिलेंगे | जिसमें आप idnight Black, Petal Pink, और Lavender Purple कलर विकल्प देख सकते हैं |
इसके अतिरिक्त आपको Midnight Black, और Petal Pink खरीदने के लिए 12999 रुपये खर्च करने होंगे | जबकि आपको Lavender Purple मॉडल स्मार्टवॉच के लिए 13,999 रुपये की कीमत रखी गई है | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं |
Amazfit Active smartwatch specifications देखें
अगर हम बात करें Amazfit Active स्मार्टवॉच की भीतर दिए हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो इस स्मार्ट घड़ी में आपको 1.75 इंच बड़ा HD AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है | जिसमें आपको 341ppi पिक्सल डेंसिटी और 450 x 390 पिक्सल रिजॉल्यूशन का बेहतरीन सपोर्ट मिला हुआ है |
इसके अतिरिक्त डिस्प्ले में 2.5D टेम्पर्ड ग्लास का दमदार प्रोटेक्शन दिया गया है | वहीं इस न्यू स्मार्ट वॉच में ZeppOS 2.0 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए अलग से बिल्ट-इन माइक्रो स्पीकर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |
Amazfit Active smartwatch की अन्य फीचर्स देखें
इस नए स्मार्ट वॉच में आपको कई तरह के हेल्थ फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि आपको “ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग” दमदार फीचर्स देखने को मिलता है | वहीं इसमें आपको 5ATM वॉटर रसिस्टेंस सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है | लंबी अवधि तक बैकअप प्रदान करने के लिए 300एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है |
जिसे एक बार सिंगल चार्ज करने पर कंपनी का मानना है कि बैटरी सेवर मोड के जरिए 30 दिनों तक की पावर बैकअप ली जा सकती है | वहीं इसमें आपको डाटा स्टोर करने के लिए 256GB स्पेस दिया गया है | इसके अतिरिक्त आप कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स का आनंद ले सकेंगे |
महत्वपूर्ण लिंक – Amazfit Active Smartwatch Price
Amazfit Active Smartwatch Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर