Bank of India increased FD interest rates :- अगर आप भी बैंकों में निवेश करके गजब का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सुरक्षित और बेहतर ऑप्शन हो सकता है | बीते कुछ महीनों के दौरान कई बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करी गई है | ऐसे में अभी भी कुछ ऐसे बैंक हैं जो यह सिलसिला जारी रखे हुए हैं |
इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 1 वर्ष की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 7% प्रतिशत से ज्यादा तक कर दी है | वही बैंक द्वारा बढ़ाई गई (FD) कि यह ब्याज दरें दो करोड़ रुपए से कम जमा राशि पर मान्य होगी |
बैंक द्वारा संशोधन के बाद जारी किए गए जानकारी के अनुसार बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 वर्ष तक पूर्ण अवधि होने वाली जमा पर 3% प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक ब्याज देगी |
बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 1 वर्ष की फिक्स डिपॉजिट करने पर 7.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों में 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले ग्राहकों को 7.65 प्रतिशत ब्याज दर देगी |
Bank of India increased FD interest rates – किस अवधि में कितना ब्याज दर
Bank of India increased FD interest rates – बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 7 दिनों से 45 दिनों के बीच में परिपक्व होने वाली जमा राशि के लिए 3 प्रतिशत तक ब्याज दर दे रही है |
अगले क्रम में बैंक 46 दिनों और 179 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमा एफडी राशि पर 4.50% की ब्याज दर देगी| 180 दिनों और 269 दिनों के बीच में मैच्योर एफडी पर 5% की ब्याज दर मिलता है |
बैंक द्वारा 270 दिनों और 1 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व जमा राशि पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर से ग्राहकों को भुगतान करता है |
इसके अलावा 1 वर्ष से अधिक और 2 वर्ष से कम की जमा अवधि के लिए बैंक द्वारा 6% की ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा है | FD पर बैंक द्वारा 6.50 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है |
साल से 10 साल परिपक्व फिक्स डिपॉजिट के लिए बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 6 फ़ीसदी की ब्याज दर पेशकश की जा रही है |
महत्वपूर्ण लिंक – Bank of India increased FD interest rates
Bank of India increased FD interest rates | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है | |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…