“Sponsored Links”

ये क्या है पावरग्रिड या पावरबैंक? एक घंटा सिंगल चार्ज करने पर, मिलेगा पूरे 1 महीने तक घर की बिजली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Blackview OSCAL Portable Powerbank : इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम एक ऐसे पावर ग्रिड या पावर बैंक की बात करने जा रहे हैं, जिसे एक सिंगल चार्ज में लगातार 30 दिनों तक की पावर बैकअप ले सकते हैं | इसके अंदर कंपनी ने इसे फास्ट चार्जिंग करने के लिए PowerMax 3600 का शानदार सपोर्ट भी दिया है | कई बार बिजली की समस्याएं होने के चलते आपका लैपटॉप या स्मार्टफोन चार्ज न होने की वजह से कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं |

Blackview Oscal Portable Powerbank

ऐसी समस्याएं खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती हैं, जहां बिजली एक-एक हफ्ते तक नहीं आती है | कुछ शहरों में भी ऐसी समस्याएं देखने को मिलती हैं | ऐसे में आपका काम स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप के जरिए होता है तो आप ऐसे छोटे पावर बैंक को अपने पास अवश्य करी करना चाहेंगे |

इसके लिए आपको Blackview ब्रांड की ओर से आने वाले इस पावर बैंक को अवश्य देखना चाहिए जो पावरग्रिड से काम नहीं है | जिसे कहीं पर भी ले जाना काफी सरल है क्योंकि इसके अंदर सूटकेस ट्राली जैसा डिजाइन उपलब्ध कराया गया है | और उनके अंदर लगे हुए पहिए से कहीं पर भी ले जाना आसान होता है |

वैसे इस तरह के पोर्टेबल पावर बैंक का इस्तेमाल कैंपिंग करने में भी काफी मददगार साबित होगा | इस Blackview OSCAL PowerMax 3600 पावर बैंक के अंदर कुल 15 बैटरी के पैक लगाए गए हैं | जिसके जरिए आपको 3.6 kWh से 57.6 kWh पावरफुल क्षमता वाली बिजली मिलती है |

कंपनी दावा करती है कि इसके अंदर लगी हुई बैटरी एकस्पेंड करने के बाद 30 दिनों तक घर के पावर बैकअप के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है | इसका इस्तेमाल इमरजेंसी के स्थिति में किया जा सकता है |

Contents

Blackview OSCAL Portable Powerbank | 1 घंटे में होगा फुल चार्ज

Blackview OSCAL Portable Powerbank : इस पोर्टेबल पावर बैंक के अंदर रैपिड चार्जिंग का फीचर्स दिया गया है | जिसके जरिए आपको 3600W की चार्जिंग स्पीड मिलती है | जिसके जरिए पावर बैंक में लगे हुए 15 बैट्री पैक को महज 1.2 घंटे फुल चार्ज करने की क्षमता होती है |

इस पावर बैंक के जरिए आप लैपटॉप टैबलेट और स्मार्टफोन के साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को आसानी से चार्ज कर पाएंगे |

Blackview Oscal Portable Powerbank

इसके अतिरिक्त घर में उपलब्ध होम अप्लायंसेज का भी लोड ले सकते हैं | वहीं इसके अंदर आपको कल 14 आउटपुट पोर्ट देखने को मिलेंगे | जिसके जरिए घर में मौजूद सभी गैजेट्स और होम अप्लायंसेज को जोड़ा जा सकता है |

25 साल तक मिलती है बैटरी की लाइफ

Blackview कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इस पावर बैंक के अंदर लगी हुई बैटरी 25 साल तक खराब नहीं होगी | इसके अंदर उपयोग किए गए टेक्नोलॉजी स्पेसिफिकेशन के तौर पर आपको T1 चिप का उपयोग किया गया है | पावर बैंक के ऊपरी हिस्से में एलईडी डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा |

जिसके जरिए इनपुट और आउटपुट पावर को देख सकते हैं | इसे आप रिमोट कंट्रोल के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं | इस Blackview OSCAL Portable Powerbank, पावर बैंक को आप जनरेटर, सोलर पावर, हाइड्रिल की बिजली के जरिए चार्ज कर सकते हैं | भारतीय रुपए में 1.49 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल जाती है |

महत्वपूर्ण लिंक – Blackview OSCAL Portable Powerbank Price

Blackview OSCAL Portable Powerbank BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।