“Sponsored Links”

Chakshu Portal Launch: भारत सरकार की बड़ी कार्यवाही फ्रॉड कॉल और फर्जी मैसेज पर लगेगा ब्रेक! लॉन्च हुआ न्यू Gov पोर्टल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chakshu Portal Launched In India – Chakshu portal kya hai: भारत सरकार द्वारा संचार साथी पल के तहत देश में Chakshu पोर्टल लॉन्च को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है | जहां मोबाइल उपयोगकर्ता को होने वाली परेशानियां तथा फर्जी कॉल और फ्रॉड वाले मैसेज को पूर्णता रोक लगाने के लिए (Chakshu Portal Launched In India) पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है | अब आपके भी मोबाइल पर आने वाली फर्जी मैसेज और फ्रॉड वाले कॉल को पूरी तरह से ब्रेक लगाने में मदद मिलेगी |

Chakshu Portal Kya Hai

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम जानेंगे chakshu portal kya hai और इसका इस्तेमाल आप कैसे करेंगे | इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के साथ होने वाले संदिग्ध फ्रॉड कॉल, भ्रमित करने वाले मैसेज (जैसे लॉटरी ऑफर और नौकरी स्कैम) जैसे अनेक गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने का है | इसलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Chakshu पोर्टल उपभोक्ता अपना पंजीकरण कैसे करेंगे | इसके अलावा How to use Chakshu Portal का उपयोग करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

चक्षु पोर्टल के मुख्य उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा Chakshu Portal Launched करते हुए केंद्रीय आरटीओ और संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा Chakshu पोर्टल द्वारा इस पोर्टल का शुभारंभ किया गया है जिसके जरिए लोगों को होने वाले संदेह जिससे कि फ्रॉड हो सकता है | उसके संबंधित तत्काल शिकायत कराई जा सकती है |

कई बार आपके भी मोबाइल पर कुछ ऐसे फोन कॉल और मैसेज आते हैं, जो कुछ पल के लिए आपको गुमराह करते हैं या आपसे धोखाधड़ी जैसी चीज करने की कोशिश कर रहे हो आप उनके सीधे शिकायत इस न्यू पोर्टल के जरिए कर सकते हैं |

वही आप Chakshu Portal के जरिए लुभाने एसएमएस जिसे व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी क्यों ना भेजा गया हो | वही इन संदिग्ध जानकारी में आपके साथ गैस कनेक्शन, बैंक अकाउंट, वॉलेट भुगतान, खाता केवाईसी अपडेट, सिम कार्ड, और इलेक्ट्रिसिटी बिजली बिल जमा करने के नाम पर तरह-तरह के होने वाले फ्रॉड की शिकायत इस न्यू पोर्टल के जरिए की जा सकती है |

जाने क्या है भारत सरकार की नई Chakshu Portal?

भारतीय केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय की ओर से लांच किए गए चक्षु पोर्टल को फिलहाल दो संचार विभाग की साइट पर संचार साथी के जरिए संचालित किया जा रहा है | लॉन्च किए गए चक्षु पोर्टल के जरिए मैसेज अथवा कॉलिंग के जरिए होने वाले फ्रॉड को कम्युनिकेशन रिपोर्ट के जरिए दर्ज कराया जा सकती है |

अगर हम साधारण भाषा में समझे तो आपका फोन कॉल अथवा एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए फर्जी मैसेज फैलाने वाले या आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करने वालों की जानकारी को फर्द के सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट के साथ अपलोड कर सकेंगे | या इससे जुड़ी हुई अन्य जानकारी भी आप इस पोर्टल पर उपलब्ध कराकर उनके ऊपर कार्रवाई करवा सकते हैं |

चक्षु पोर्टल – शिकायत करने की कैटेगरीज क्या होगी?

  • ऑनलाइन नौकरी/लॉटरी/उपहार/लोन ऑफर
  • सेक्सटॉर्शन
  • एक से अधिक बार कॉल/ रोबो कॉल
  • संदिग्ध लिंक/वेबसाइट
  • बैंक/बिजली/गैस/बीमा पॉलिसी आदि से संबंधित केवाईसी
  • सरकारी अधिकारी/रिश्तेदार बनकर बात करना
  • फर्जी ग्राहक सेवा हेल्पलाइन

कैसे करें ऑनलाइन Chakshu पोर्टल पर शिकायत?

How to complain online on Chakshu portal? : यदि आपके साथ कॉल अथवा एसएमएस के जरिए कोई फ्रॉड या स्कैम हुआ है या कोई करने की कोशिश कर रहा हो तो आपको सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp आधिकारिक हुए पोर्टल पर लिंक के जरिए सीधे पहुंचे |

How To Complain Online On Chakshu Portal
  • अब आपके सामने विकल्प में कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज जैसे विकल्प को चुने और आगे बढ़े |
  • उसके बाद ऊपर बताई गई कैटिगरी लिस्ट के अनुसार अपने फ्रॉड होने वाली कैटिगरी का चयन करें |
  • अगर आपके पास फ्रॉड या स्कैन होने के प्रूफ के तौर पर स्क्रीनशॉट वीडियो या फोटो मौजूद हो तो अपलोड करें |
  • अब आप आपके साथ हुए फ्रॉड की जानकारी विस्तार से लिखें |
  • अंत में आप अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भरे |
  • Chakshu पोर्टल पर सभी जानकारियां सही-सही ओटीपी दर्ज करके फॉर्म को जमा करें |

important links – chakshu portal kya hai

chakshu portal kya hai Online Buy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |