CSC ICICI Bank Mitra BC
नमस्कार दोस्तों! आज के इस पोस्ट के माध्यम से जितने भी CSC-VLE ने CSC ICICI Bank Mitra BC Portal Login के लिए अपना फॉर्म पोर्टल पर फिल-अप किया था | VLE ICICI Bank BC-CSP Registration बैंक अकाउंट खोलने के लिए वे लोग उसी अकाउंट के माध्यम से अपने ICICI NET Banking Portal में कैसे लॉगइन करेंगे और आप लोग अपना यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाएंगे |
इसके संबंधित पूरी जानकारी मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूं जैसे-जैसे स्टेप के माध्यम से मैंने मैं बताने जा रहा हूं वैसे वैसे ही आप लोगों को फॉलो करना है आप भी बहुत ही आसानी से CSC ICICI Bank Mitra BC Registration बैंक मित्र बीसी लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर पाएंगे |
.
CSC ICICI Bank Mitra BC बैंक मित्र बीसी यूजर आईडी कैसे प्राप्त करें |
दोस्तों आप लोगों को यहां पर यह कंफर्म करना है कि क्या आपको अपना अकाउंट नंबर मालूम है अगर नहीं मालूम है तो नीचे वाले पूरे प्रोसेस को देखें | जैसे बताया जा रहा है वैसे करेंगे तो आप भी अपना अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं | ( CSC ICICI Bank Mitra BC ) VLE ICICI Bank BC-CSP Registration, अगर आपको पहले से अकाउंट नंबर पता है तो आप लोग इस स्टेप को छोड़कर अगले वाले स्टेज पर जा सकते हैं
VLE CSC ICICI Bank Mitra BC Registration | CSC VLE क्या होता है?
- VLE का अर्थ है की Village Level Entrepreneur अर्थात ग्रामीण लेवल उद्द्यामी जो गाँव में रहते हुए सी एस सी के साथ जुड़ के अपने गाँव में | VLE ICICI Bank BC-CSP Registration 2023,
- ही अपना उद्ध्यम व्यापर करता है और अपने एवं अपने यहाँ काम करने वाले लोगो के लिए तो रोजगार के साधन उपलब्ध करता ही है किन्तु ग्रामीण
- CSC ICICI Bank Mitra BC, भारत में लोगो को विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ पहुचने में में भी भरपूर योगदान देता है जिससे लोगो को बिना भाग दौड़ अपने गाँव शहर में
- ही बहुत सी आवश्यक सुविधाए व सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल जाता है
To Become A New CSC Vle Registration: Click Here
VLES TO OPEN AN ICICI BANK CURRENT ACCOUNT ON ICICI BANK Prosses
- ICICI Bank current account Open में अपना करंट अकाउंट कैसे खोलें |
- VLECSC ICICI Bank Mitra BC Registration, सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट को आप ओपन करेंगे और अपनी CSC ID टाइप करके सेंड और “OTP” पर क्लिक करना है |
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कर लेना है |
- वेरिफिकेशन करने के बाद आप लोग जैसे ही रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे |
- आपने अगर पहले दर्शन कर लिया होगा तो वहां पर आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा |
VLE ICICI Bank BC-CSP Registration | CSC ICICI Bank Mitra BC CSP इस लिंक को कॉपी करें ➡https://icici.figw.in/FiGateway/
Note- CSC ICICI Bank BC CSP Account has already being created. Your account number is :174########4 Please upload required documents from “Document Download” Section.
ICICI Bank CSC BC CSP Registration 2023 For Csc Vle
CSC ICICI Bank Mitra BC Registration
- CSC ICICI Bank Mitra BC/BF Login Portal लॉगइन आईडी प्राप्त करने के लिए आप लोगों को आईसीआईसीआई बैंक के ऑफिशियल https://www.icicibank.com/ वेबसाइट पर जाना होगा |
- जहां पर आप लोगों को कॉरपोरेट नेट बैंकिंग वाले लिंक पर क्लिक करके इस पेज पर आना होगा जो कि नीचे वाले फोटो में आप देख सकते हैं | VLE ICICI Bank BC-CSP Registration,
- ICICI Corporate Net Banking पेज पर आने के बाद आप लोगों को गेट लॉगइन आईडी लिंक पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खोलकर आएगा नीचे वाले से सन में देख सकते हैं |
- इस पेज पर आने के बाद आप लोगों को अपना “ICICi Account number” टाइप कर देना है |
- “Account number” टाइप करने के बाद “Process” पर क्लिक करना है |
- अब आपको अब दूसरे चरण में Inter mobile number type करना है |
- यहां पर वही मोबाइल नंबर टाइप करें जो Bank bc registration के दौरान दिया था
- अब आप लोगों को सम्मिट वाले बटन को प्रेस करना होगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा
- उस “ONE Time Password” को टाइप करके आपको सबमिट करना होगा |
- जैसे आप लोग सबमिट करेंगे आपके “ICICI Bank Register mobile” पर एक मैसेज आएगा |
- जिसमें आपका “User id” लिखा होगा नीचे वाले सेक्शन में आप देख सकते हैं | CSC ICICI Bank Mitra BC,
CSC ICICI Bank Mitra BC बैंक मित्र बीसी पोर्टल में नेट बैंकिंग कॉपरेटिव का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?
दोस्तों ऊपर के स्टेप को फॉलो करके आपने यूजर आईडी तो प्राप्त कर लिया अब आप पासवर्ड कैसे प्राप्त करेंगे या पासवर्ड कैसे बनाएंगे:
- यह जानकारी नीचे वाले स्टेप में आपको मिलने वाली है |
- जिसकी मदद से आप लोग आसानी से “ICICI Bank Mitra Cooperative’s password” प्राप्त कर सकेंगे |
- सर्वप्रथम आपको फिर से आईसीआईसीआई कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग वाले पेज पर आना होगा
- फिर आपको पासवर्ड सेक्शन में फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करना होगा | CSC ICICI Bank Mitra BC,
- फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद आप लोगों को अपना लॉगइन आईडी नंबर टाइप करना होगा |
- जो कि आपके “Mobile SMS” से प्राप्त हुआ है जैसा प्राप्त हुआ है वैसे ही आपको टाइप करना होगा |
- प्रोसेस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड जाएगा
- साथ ही साथ वहां पर एक नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आप लोग को अपना पासवर्ड बनाना है
- पासवर्ड बनाने के बाद नीचे आप लोगों को ओटीपी टाइप करना है
- जो कि आपके मोबाइल पर गया होगा वो OTP टाइप करने के बाद |
- आप लोगों को सबमिट पर क्लिक करना होगा |
- आप सफलता पूर्वक पासवर्ड बना चुके हैं |
- CSC ICICI Bank Mitra BC अब आप लोगों को आगे कैसे नीचे देखना होगा |
How to login to CSC ICICI Bank Mitra BC Cooperative Net Banking
- दोस्तों ऊपर के सभी स्टेट को अगर आपने सही तरीके से फॉलो किया होगा |
- तो आप अभी तक “CSC ICICI Bank Mitra BC” के अंतर्गत Cooperative banking की लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर चुके होंगे
- अब आप लोगों को इन्हीं लॉगइन आईडी पासवर्ड की मदद से कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग में लॉगिन करना है |
- नीचे स्टेट में आप देख सकते हैं |
- ICICI Bank Net Banking Cooperative Tension में पेज में आप लोगों को यूजर लॉगइन आईडी और पासवर्ड टाइप करके प्रोसेस पर क्लिक करना होगा |
- आपके सामने आपका “Net banking dashboard” दिखाई देगा |
- जहां पर आप अकाउंट स्टेटस या फिर अकाउंट के संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं |
pmsymy csc,pmsmy registration csc,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप CSC ICICI Bank Mitra BC के अंतर्गत नेट बैंकिंग कॉरपोरेट की आईडी पासवर्ड कैसे प्राप्त करेंगे और अपने डैशबोर्ड में कैसे लोडिंग करेंगे
इसके संबंधित आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अधिक से अधिक संख्या में शेयर करें और https://gadgetupdatehindi.com/ के इस पेज को फॉलो करना मत भूले | धन्यवाद ,
- CSC Bank BC Mitra Registration Process, CSC ICICI Bank BC CSP 2022
- Morpho RD Setup And Driver Download install Today 2022
- UP Jansunwai Portal-1076, UP IGRS : जनसुनवाई पर शिकायत कैसे करे, jansunwai.up
- Land Measurement Formula In India 2022: UP,Bihar, WB, Tamilnadu, Maharshtra
- how to download original vehicle RC book online hindi 2022
FAQ ICICI BANK CSP FROM CSC
सीएससी से बैंकमित्र कैसे बने ?
Ans:- सीएससी के जरिए बैंक सीएसपी लेने के लिए आपको अपने CSC district manager से संपर्क करना होगा CSC district manager के द्वारा आपका ICICI Bank current account ओपन किया जाएगा जिसके बाद आपको ICICI Bank सीएसपी की सुविधा प्रदान की जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं ।
is Bank Mitra certificate required for ICICI Bank CSP ?
Ans :- हां अगर आप ICICI Bank CSP,CSC के माध्यम से लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको CSC banking portal पर रजिस्टर्ड करना होगा और आपके पास BC(banking correspondent) या BF(banking business facilitators) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए । BC/BF सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको IIBF के तहत रजिस्टर्ड होकर IIBF EXAM पास करना होगा ।
How To CSC ICICI Bank login Bc ?
Ans ;- CSC के माध्यम से ICICI Bank CSP Login करने के लिए लिंक लाइव किया गया है । इस लिंक को किस प्रकार से एक्सेस करना है इसकी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के ऊपर में दी है ।
क्या सीएससी से बैंकमित्र बनने के लिए कोई चार्ज देना परता है ?
नहीं फ़िलहाल बैंकमित्र बनने के लिए CSC आपसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेती है |
How to login to ICICI Cooperative Net Banking?
अब आप लोगों को इन्हीं लॉगइन आईडी पासवर्ड की मदद से Cooperative Net Banking में लॉगिन करना है नीचे स्टेट में आप देख सकते हैं |
CSC-VLE क्या होता है?
VLE का अर्थ है की Village Level Entrepreneur अर्थात ग्रामीण लेवल उद्द्यामी जो गाँव में रहते हुए सी एस सी के साथ जुड़ के अपने गाँव में
ही अपना उद्ध्यम व्यापर करता है और अपने एवं अपने यहाँ काम करने वाले लोगो के लिए तो रोजगार के साधन उपलब्ध करता ही है
CSC ID 273133540011
BANK BC APPLY