Csc New Registration 2022 Step : Today Register.csc.gov.in Apply Online
CSC Center की नई एजेंसी या New Center खोलने हेतु 2022 में बड़े अपडेट आए हुए हैं, पहले 3 तरीकों के माध्यम से सीएससी सेंटर हेतु न्यू पंजीकरण किए जाते थे| फिलहाल में अभी से बढ़ाकर 8 तरीकों से कर दिया क्या है| ऐसे में इन सभी प्रकार से आप लोग कैसे अपना पंजीकरण करेंगे संबंधित पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल पोस्ट में मिलने वाली है|
साथ ही साथ क्या नए अपडेट आए हैं| सीएससी न्यू पंजीकरण को लेकर यह भी (➡️ CSC New Registration 2022 ) जानकारी इस सेक्टर में आपको मिलने वाली है तो कृपया आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें|
How to do ➡️ CSC New Registration?
- ➡️ CSC VLE
- ➡️ sHG (self help Group)
- ➡️ FPO
- ➡️ FPS
- ➡️ E shram
- ➡️ RDD
- ➡️ NULM SHG
- ➡️ Banking
Csc New Registration Step
What is REGISTER.CSC.GOV.IN NEW csc REGISTRATION
Csc New Registration प्रोसेस की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल के समाप्त होते ही मिल जाएगी और आपके कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत csc-vle संचालक बनकर तैयार हो जाएंगे |
CSC New Registration And ➡️ Digital Seva Portal Login ID Password Received Process के बारे में पूरी जानकारी आप लोग Gadgetsupdateshindi.com से ही क्यों लेंगे ! क्योंकि दोस्तों मैं पिछले 5 सालों से एक Digital Seva csc-vle संचालक हूं और मुझे पता है कि कैसे Common Service Center की Login ID & Password प्राप्त किया जाता है |
Csc New Registration Step Benefit
आज के दौर में अगर आप कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं ,बेशक आप पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं और आपको लैपटॉप या कंप्यूटर चलाना आता है तो आप अपने घर या फिर गांव में रहकर हजारों रुपए का इनकम कर सकते हैं इसके लिए आपको CSC New Registration के लिए आवेदन करें और DIGITAL SEVA PORTAL Registration CSC Login ID प्राप्त करके DIGITAL SEVA CSC SERvice का लाभ नागरिकों तक पहुंचाएं और कमीशन प्राप्त करें |
objectives ➡️ Csc New Registration
सेवा | विवरण |
---|---|
➡️ योजना का नाम | ➡️ सीएससी ई-गवर्नेंस | Csc New Registration |
➡️ स्थापना वर्ष | ➡️ 2006 |
➡️ कार्य क्षेत्र | ➡️ पूरे भारत में |
➡️ पंजीकरण की विधि | ➡️ ऑनलाइन |
➡️ वेबिस्टे | ➡️ www.csc.gov.in |
➡️ सीएससी पंजीकरण | ➡️ शुरू कर दिया है |
➡️ कर मुक्त नंबर | ➡️ 1800-121-3468 |
➡️ डिजिटल योर पोर्टल | ➡️ https://digitalseva.csc.gov.in |
➡️ डिजिपे | ➡️https://digipay.csccloud.in |
➡️ डिजीमेल | ➡️ https://mail.digimail.in |
➡️ यूसीएल पंजीकरण लिंक | ➡️ https://eseva.csccloud.in/ucl/ |
New CSC Center SERVISE AND BENEFIT
DIGITAL SEVA CSC के साथ जुड़कर आप CSC Banking finance जैसे सभी सुविधाएं अथवा Certificate of online classes in education और Center and state government द्वारा चलाई जाने वाली सभी Government schemes के संबंधित कार्यों को अपने New CSC Center Csc Login के माध्यम से दे सकते हैं |
Alsho read :
- UP Jansunwai Portal-1076, UP IGRS | जनसुनवाई पर शिकायत कैसे करे, jansunwai.up
- Morpho RD Setup And Driver Download install 2021
- निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण प्रोग्राम, NISHTHA PRASHIKSHAN, Training module, निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल PDF Download
- CSC Bank Mitra Registration Process, CSC ICICI Bank BC CSP 2021
- Electricity Bill Payment Offers → FLAT Rs 20 Cashback – HappySale-Digital seva
केवल इतना ही नहीं 100 से अधिक ऐसे कार्य जिनके बारे में मैं नीचे आपको बताऊंगा कर सकते हैं जब तक आप तन मन धन से काम नहीं करेंगे किसी भी कार्य क्षेत्र में आप पैसे नहीं कमा सकते केवल CSC ID लेने से कुछ नहीं होता, वैसे तो हजारों लोग ऐसे हैं जो कि सीएससी आईडी पासवर्ड लेकर रखे हुए हैं कोई काम नहीं कर पाते जब तक आप काम नहीं करेंगे तब तक आपको इनकम नहीं कर पाएंगे |
नोट :- CSC की पहली Website https://www.csc.gov.in/ जहां से पूरे Csc Service को चलाया जाता है |
CAN YOU DO PERMANENT JOB IN DIGITAL SEVA PORTAL CSC
क्या आप DIGITAL SEVA PORTAL CSC में स्थाई नौकरी कर सकते हैं |
जी हां ! आप DIGITAL SEVA PORTAL के साथ जुड़कर PERMANENT JOB काम कर सकते हैं लेकिन यहां खुले तौर पर जो आवेदन मांगे जाते हैं उस पोस्ट को कहते हैं CSC District Level Manager और CSC District Level Coordinator इसके लिए csc.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर careers वाले लिंक पर जाकर आपको लगातार अपडेट होना होता है अगर आप eligible पात्र हैं तो आप लोग भी इस पर आवेदन कर सकते हैं |
services provided by CSC E-GOVERNANCE INDIA PRIVATE LIMITED
DIGITAL SEVA PORATL CSC में वैसे तो इतनी सर्विसए हैं अगर पूरी Csc Service के बारे में बताता चलूं तो पूरा पोस्ट उसी से भर जाएगा इसलिए सबसे Important Service on csc के बारे में पहले आप देख लीजिए |
- ⇒ G2C(Government To Consumer)
- ⇒ B2C (Business To Consumer)
- ⇒ B2B (Business To Business )
नोट :- ऊपर बताये गए (G2C ,B2C ,B2B) इन तीनों उपखंड के अंतर्गत आने वाले Service के बारे में कुछ जान लीजिए इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी सेवाएं हैं जो इन से बाहर हैं उनके बारे में इसी Post में जानकारी मिलेगा |
LIST of CSC IMPORTANT SERVICE PROVIDED ON DIGITAL SEVA PORTAL
⇐ डिजिटल सेवा पोर्टल G2C में मिलने वाले कुछ महत्वपूर्ण सर्विस सूचि ⇒
1-Government to Citizen⇒G2C services of Central-State-specific Government Ministries
Government to Citizen⇒ G2C उपखंड के अंतर्गत के सीएससी नेटवर्क CSC Network के माध्यम से देश के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को Central Government and State Government के सभी मंत्रालयों एवं विभागों के विभिन्न सेवाओं को एक स्थान यानी Digital Seva Portal CSC पर दी जाती है |
CSC SEE THE FOLLOWING SERVICES
- ⇒ Bharat BillPay
- ⇒ FASTag through CSCs
- ⇒ Passport
- ⇒ PAN Card (NSDL-UTI)
- ⇒ Swacch Bharat Abhiyan
- ⇒ Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY)
- ⇒ FSSAI
- ⇒ Soil Health Card
- ⇒ CSC e-District PORTAL
- ⇒ Election Commission Services
- ⇒ Insurance Services
- ⇒ premium collection services like SBI, LIC, ICICI small insurance companies
- ⇒ pension schemes (Like PMSMY, Pmvmay, NPS)
- ⇒ NIOS registration
- ⇒ NIELIT COURSES
- ⇒ Aadhar printing services
- ➡ electrical services (recently MOU signed with NVSP)
- ➡ state electricity and water bill collection services
- ➡ डीजी गांव,
- ➡ पोस्ट ऑफिस की सुविधा.
2-B2C -Business To Consumer–B2C SERVICES lIST
CSC B2C उपखंड के द्वारा Business to customer के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाएं ।
- ♦ Mobile Recharge,Mobile Bill payments,DTH Recharge
- ♦ E-Commerce sales
- ♦ agriculture services
- ♦ e-learning courses
- ♦ PMKVY courses
- ♦ IRCTC, Rail Ticket Booking, Bus Ticket Booking, Hotel Booking
- ♦ online English spoken course
- ♦ tele entrepreneur course
- ♦ telelaw services
- ♦ finance services
- ♦ Digipay
- ♦ loan services
- ♦ banking services
Note :- BUSINESS TO CONSUMER-B2C उपखंड के अंतर्गत ऊपर जो भी लिस्ट दिए गए हैं यह Digital Seva CSC Top-Famous Services सेवाएं हैं इसके अलावा अभी बहुत सारी ऐसी सेवाएं हैं जब आप रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन आईडी पासवर्ड ले लेंगे आपको मालूम हो जाएगा |
3 – BUSINESS TO BUSINESS (B2B) CSC Top-Famous Services
BUSINESS TO BUSINESS (B2B) CSC उपखंड के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं निम्नानुसार है
Marketing Research, Rural BPO (Data collection digitalization of data ) ,Etc
Who are the partners in the digital Seva portal CSC.
डिजिटल सेवा पोर्टल के कौन-कौन साथी है
CSC Registration RDD Code New Process
CSC Registration RDD Code New Process में साथियों की क्या भूमिका है और कितने साथी हैं जन सेवा पोर्टल के निम्नलिखित Four Partners हैं
- State Designated Agency (SDA)
- Central Ministries
- Village Level Entrepreneur (VLE)
- Partner Banks
- CSC Registration RDD Code New Process
DIGITAL SEVA PORTAL CSC PARTNERS के अंतर्गत भी कई अनेकों शाखाएं जुड़ी हुई हैं अगर इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहिए तो कमेंट कीजिएगा मैं किसी नए लेख के माध्यम से आपको इसके संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दूंगा |
Note :- फिलहाल आप Digital Seva Portal, Register.csc.gov.in New csc Registration कैसे करेंगे इसके संबंधित जानकारी नीचे देख सकते हैं |
Documents required to apply online at new CSC digital Seva portal.
Digital Seva Portal सीएससी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- किसी बैंक में खाता बैंक पासबुक सेविंग या करंट
- बैंक द्वारा जारी चेक बुक कैंसिल चेक
- आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ईमेल आईडी रजिस्टर होना
- कम से कम आपको 10 वीं पास होना चाहिए
- आपकी उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता को अपने एरिया का लोकल भाषा पढ़ने और लिखने आना चाहिए
- आवेदक के पास कंप्यूटर और इंग्लिश भाषा की सामान्य जानकारी होनी चाहिए
Items required for csc new registration process.
न्यू डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी सेंटर खोलने के लिए इन डिवाइस ओं की होगी तत्काल जरूरत
- आपके पास एक कंप्यूटर या एक लैपटॉप होना चाहिए |
- आपके पास सेंटर खोलने के लिए 100 से 150 वर्ग फीट का मकान होना चाहिए |
- बिजली कनेक्शन और एक 6 घंटे बैकअप वाली बैटरी इनवर्टर के साथ या छोटा 1 केवी का जनरेटर भी होना चाहिए |
- आपके Computer or a laptop में Window 7,window 8,window 10 original license के साथ Current version में मौजूद होना चाहिए |
- आपके पास एक Multiple printer जिसमें Document scanner साथ में हो |
- आपके पास एक Digital Camera /USB Webcam होना चाहिए |
- Internet connectivity के लिए Broadband Connection या Usb internet connecting dongle होना चाहिए |
- आपके पास Single biometric device होना चाहिए
- आपके पास Single iris scanner device भी होना चाहिए
- Cd / dvd writer driver होना चाहिए
- हो सके तो आपके CSC CENTER पर CCTV Camera लगा होना चाहिए (अनिवार्य नहीं है)
Note :- Single biometric device की आवश्यकता कहां है (PMGDISHA,DIGIPAY,PMJAY,AADHAAR UCL,AADHAAR PRINT,Ayushman bharat ,pmjay.cloud.in) के लिए |
⇔कुछ और नया देखें⇔
- Pm Svnidhi yojana 2020 online। पीएम स्वनिधि योजना 2020 / पात्रता / लाभार्थी चयन
- Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता करें ? | indian vehicle info & vehicle registration details In Hindi 2019 vehicle & owner information
- IIBF Certificate Download,BC Agent IIBF Exam Online Apply
- Death Certificate | Death Certificate Online
DIGITAL SEVA PORTAL CSC NEW Registration procedure 2020
CSC Apply with TEC certificate number
- ➡️ सर्वप्रथम https://register.csc.gov.in/register कि इस पोर्टल पर आप विजिट करें |
- ➡️ अब आप csc न्यू रजिस्ट्रेशन Pe क्लिक करके दी हुई जानकारी के अनुसार डिटेल भरे |
- ➡️ इस पेज पर आप सर्वप्रथम csc-vle सेलेक्ट करें और अपना Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate नंबर टाइप करें
- ➡️मोबाइल नंबर टाइप करें जो कि आप के आधार कार्ड में रजिस्टर हो यहां गौर कीजिएगा आपके आधार कार्ड में ईमेल आईडी रजिस्टर होना चाहिए अब कैप्चा टाइप करके सबमिट बटन पर क्लिक करें |
- ➡️ इस page में सीएससी रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए हुए मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा |
- ➡️ जिसे आपको Verify करना होगा वही इसी पेज में आपको अपना ईमेल आईडी टाइप करना है|
- ➡️ यहां पर vahi Email-Id का प्रयोग कीजिएगा जिस ईमेल आईडी को आपने अपने आधार कार्ड में दिया है |
- ➡️ जैसे ही आप लोग अपना Email-Id और Mobile पर भेजें OTP को टाइप करके सबमिट करेंगे फिर आपके ईमेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड आएगा आप लोगों को भरना है |
- ➡️ इस पेज में आपके Email-id पर गए हुए ओटीपी को टाइप करके वेरीफाई करें और सबमिट करें |
- ➡️ इस पेज में आपको Aadhaar Virtual ID टाइप करना है
- ➡️ What is Aadhaar Virtual ID Number?
- ➡️ और आप के आधार कार्ड में जो नाम है उस नाम को टाइप करना है
- ➡️इसके अलावा जेंडर, जन्म तिथि ,लोकेशन टाइप अपना राज्य और जिला, Aadhaar Authentication Type भरकर शाम को सबमिट करें और आगे बढ़े |
- ➡️In Aadhaar Authentication Type, you select only OTP.
- ➡️ सीएससी रजिस्ट्रेशन के दौरान आप लोगों को CSC Aadhaar E-kyc करने की आवश्यकता होगी |
- ➡️ जो कि आपको OTP की मदद से Aadhaar E-kyc पूरा करेंगे
- ➡️ उसके लिए आप लोग को जनरेट को OTP पर क्लिक करना होगा
- ➡️ आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा यहां पर टाइप करके वैलिडेट क्लिक करना है
- इस पेज में ➡️ new CSC registration का यह अंतिम भेज है यहां पर आप लोगों कंप्लीट जानकारी देनी होती है
CSC New Registration Complete Details on Process.
CSC Kiosk Details
- ➡️CSC Center Name
- ➡️ CSC Center Location To give all information related to CSC Center
- ➡️ Verifying CSC Center on Google Map.
➡️ CSC New Registration Banking related information
- ➡️ banks’ name
- ➡️ Type of bank account
- ➡️ Bank’s ifsc code
- ➡️ Bank branch name
- ➡️ Passbook or cancell check by bank
- ➡️ A photo bank account number of CSC VLE
ऊपर वाले इमेज में आप कैंसिल चेक दे सकते हैं कैसे बनाकर आपको अपलोड करना है
➡️ CSC New Registration KYC Documents
इनमें से किसी एक डाक्यूमेंट्स को सिलेक्ट करके सीएससी रजिस्ट्रेशन के दौरान अपको अपलोड करना है अपलोड करने के बाद इस फॉर्म को आप सबमिट करें आप NEW CSC registration successfully completed रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कर चुके हैं |
सीएससी रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद इस पेज को आप प्रिंट करके रख ले और दिए हुए एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर को संभाल कर रखें ताकि आप फ्यूचर में स्टेटस चेक कर पाएंगे कि आपका सीएससी रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हुआ या नहीं जैसे ही सीएससी आईडी मुझे प्राप्त होगी मैं पूरी जानकारी आपको दे दूंगा |
ध्यान दें :- अगर आप सभी पाठकों को ऐसे ही राज्य सरकार या केंद्र सरकार के संबंधित किसी भी सरकारी योजना, आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा कॉमन सर्विस सेंटर के संबंधित जानकारियों को लेना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े तथा Web Site gadgetsupdateshindi.com में दिए हुए नोटिफिकेशन को भी फॉलो जरूर करें|
अगर आपको यह PM kisan ekyc पोस्ट पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद……..>>>
Posted by Jeet Jaiswal
Csc New Registration 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card 2022 Link | Click Here |
Amazon Pay Official Home Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
telegram web | Click Here |
- CSC ICICI Bank BC CSP Registration 2022 : icici.figw.in login Portal VLE
- Pearlvine international digital bank login Today
- Hdfc credit card apply : New credit card online 2022, Net Bankig Login today
- IPPB CSP Online Apply – India Post Payment Bank CSC-CSP Apply Online, 2022
- Link Aadhaar Card With Punjab National Bank Account 2022
CSC DIGITAL SEVA
➡️ What is a CSC DIGITAL SEVA Centre?
CSC Full Form Is Common Service Centre. CSC Centre Is A Service Point/ Place From Where A VLE Operates And Serves The End Consumer. These CSCs Are Mostly Owned By The VLE.
➡️ Who Is A CSC VLE?
Village Level Entrepreneur (VLE) Is A Person Who Works At The Village Level And Delivers All The Government And Private Services To End User Through The CSC
➡️ What Are The Benefits Of CSC DIGITAL SEVA Registration?
Through Registration User Can Come On Board On The Digital Seva Portal After A Quality Check. Once Verification Is Complete User Will Be Provided An Official Digital Seva Email Id.
➡️ Is There Any Need For Training To Become A CSC-VLE?
No Training Is Required To Be A VLE. You Just Need To Have The Minimum Eligibility Criteria. However, A Good VLE Is Expected To Have Respect Within The Society, Entrepreneurial Skills, Commitment For Social Service As Well As Some Financial Strength.
➡️ Is There Any CSC DIGITAL SEVA POTAL Registration Online Fee?
YES, CSC Registration Fee 1408. It Is Completely Free.
➡️What Is Procedure After Submission Of CSC DIGITAL SEVA POTAL Application And When Would The User Be Able To Avail The Services Of CSC?
1. Application Undergoes A Quality Check Process Once It Is Submitted.
2. Once The Applications Are Accepted They Further Undergo An Account Creation Process And After The Creation Of An Account,
3. Credentials Are Shared With The User Through Digimail.
➡️ What Is An Applying No.?
It Is A Unique Number That Is Generated After The Successful CSC Registration.
➡️ How Can I Check My DIGITAL SEVA POTAL Application Status?
CSC Application Status Can Be Checked By Using The Application Number.
➡️Can I Apply Again If My Application Is Rejected?
Yes, You Can Apply Again.
➡️ How CSC- VLEs Can Register Complaints?
In Case VLEs Have Any Issue Regarding CSE, They Can Register Complaints Through Digital Seva Portal I.e. Www.digitalseva.csc.gov.in.
PEOPLE ALSO ASK Hindi Csc New Registration Step
➡️ DIGITAL SEVA POTAL Login कैसे करते हैं ?
सबसे पहले Digitalseva.csc.in पर जाएं ।
आपको जो Csc User Id And Password मिली है उसके बदौलत Log In के बटन पर क्लिक कर Login करें ।
➡️ DIGITAL SEVA POTAL Csc Wallet क्या है ?
1. CSC के अंतर्गत जितनी भी सेवा की इस्तेमाल की जाती है और इन सेवा के इस्तेमाल के ऊपर जो भी भुगतान किया जाता है ।
2. इस भुगतान को सीएससी के अंतर्गत Csc Wallet के माध्यम से किया जाता है और Wallet एक ऐसा थैला है जिसके अंतर्गत आवास्तविक मुद्रा को रखा जाता है ।
➡️ CSC Centre के लाभ ?
1. DIGITAL SEVA POTAL एक Single Window Service है जिसके तहत बहुत सारी सेवाएं दी जाती है ।
2. जैसे कि एजुकेशन के क्षेत्र में सेवा, बैंकिंग के क्षेत्र में सेवा, मुसिपालिटी सर्विसेज भी इसके अंतर्गत दी जाती है तो इससे बहुत सारी सुविधाओं और बहुत सारे लाभ लिए जा सकते हैं ।
➡️ DIGITAL SEVA Customer Care से संपर्क कैसे करें ?
हेल्पलाइन नंबर :- 1800 121 3468
Help Desk Email :- Support@csc.gov.in /Helpdesk@csc.gov.in
➡️DIGITAL सीएससी के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जो दसवीं कक्षा पास हो और सीएससी की आवश्यकताओं को पूरा करता हो Csc Scheme के तहत अपना आवेदन कर सकता है । अधिक जानकारी आर्टिकल के ऊपर पढ़े ।
➡️ DIGITAL SEVA POTAL के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं ?
➡️ B2C ,G2C ,B2B इत्यादि जैसी 300 से भी अधिक सुविधाएं Digital Seva Registration के माध्यम से दी जाती है जिसमें Education की सुविधा ,Banking की सुविधा ,Finance की सुविधा इत्यादि भी शामिल है जिसके ऊपर पूरी लिस्ट हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में दी थी ।
Csc