CSc NSDL EKYC Pan Card apply
CSc NSDL EKYC Pan Card apply:- दोस्तों यदि आपको Pan Card की तत्काल आवश्यकता है और अभी तक आपका Pan Card नहीं बना हुआ है |
तब आप अपना E KYC Pan Card बनवाने के लिए Ekyc instant pan card Apply Online का उपयोग करके बिलकुल Free बिना पैसे दिए |
10 Minutes में ही अपना E Pan प्राप्त कर सकते है और यही नहीं दोस्तों Ekyc instant pan card से Pan Card Apply
करने पर आपको कोई भी Physical Documents Submit करने की या कही कोई भी फॉर्म जमा करने या भेजने की जरुरत नहीं है
Benefits Of Instant E KYC Pan Card
- Its Totally Free No Need To pay Any amount
- 10 Minutes में ही E KYC Pan Card डाउनलोड होने से महीनो wait करने की जरुरत नहीं
- No Physical Documents Required
- No Need to Send Documents By Post
- Simple 5 Minutes Process to Complete Application Process
- Aadhaar Authentication Ekyc Based Application
- No Need Of Signature
How CSC Vle Can Apply for Instant E KYC Pan Card in 2023
दोस्तों यदि आप एक CSC Vle है या आम नागरिक आप दोनों को 10 Minutes में जारी होने वाले Ekyc तत्काल E KYC Pan Card
के लिए एक ही तरीके से आवेदन करना होगा, क्यूंकि ये सेवा अभी CSC Digital Seva Portal पर उपलब्ध नहीं है और
क्यूंकि ये बिलकुल फ्री सेवा है और आपको इसके लिए कोई पैसे देने की जरुरत नहीं है तो आप इसे निचे दिए गए लिंक
पर जाकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से Apply online कर सकते है
Important Link:
Apply Online Instant Free E KYC Pan Card: https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng
How to apply Ekyc Instant E KYC Pan Card Online
Income Tax Department की Website से Free Ekyc instant Pan Card Apply करने के लिए
- निचे बताये गए स्टेप्स का पालन करेसर्व प्रथम E KYC Pan Card https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng पर जाए
- Get New Pan वाले विकल्प पर क्लिक करे
- दिए गए स्थान पर अपना Aadhaar Number दर्ज करे और निचे दिए गए I Confirm वाले विकल्प कर टिक करे
- How to open an New Aadhar card center digital seva portal
- PAN पर है गलत जानकारी तो घर बैठे ऐसे ठीक कराएं, 31 मार्च तक आधार लिंकिंग
- How to download Ayushman Bharat golden card free )
- बिना नंबर Aadhaar Card Reprint Order In Hindi | Online Aadhaar Card
- [आवेदन फॉर्म] Sukanya Samriddhi Yojana 2019 Kya Hai
- csc economic census state level training
- किरायानामा फॉर्म पीडीएफ | Rent Agreement Kaise Banaye
E KYC Pan Card किन्तु टिक करने से पहले ध्यान रखे कि
- की आवेदक कम से कम 18 वर्ष का हो और
- कही आपने इससे पहले E KYC Pan Card बनने के लिए Apply किया था या आपका पैन बना हुआ है भले ही खो गया हो दुबारा Apply न करे
- अन्यथा दुबारा आवेदन करने पर यदि नया पैन नंबर जारी होता है तो आपको 10,000 रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है
- आपके Aadhaar Card में आपका Mobile Number registered है तभी आगे आवेदन के लिए प्रोक्सस करे
- क्यूंकि इस प्रक्रिया में OTP ले लिए आपके आधार में Mobile Number का लगा होना आवश्यक है
- आपके आधार कार्ड पर आपकी पूरी जन्म तिथि DD-MM-YYYY अर्थात दिन महिना साल में लिखी होनी चाहिए
तभी आप इस आवेदन को आगे प्रोसीड करे अन्यथा Offline आवेदन के लिए किसी Nearest Common Service Center पर संपर्क करे |E KYC Pan Card
- 4. अब आपके Aadhaar Card से जुड़े हुए Mobile Number पर प्राप्त OTP Password डाले
- 5. Aadhaar Card का OTP Submit करते ही आवेदक का विवरण आपके सामने दिखेगा
- 6. दिखाए गए विवरण की जाँच और I Aceept को Tick करके Submit Button पर क्लिक करे
- 7. Next Screen पर आवेदक का Email Id दर्ज करे और Form को Final Submit करे
Ekyc Pan Card Apply करने के बाद By Post Physical Panकब आयेगा ?
No, दोस्तों चुकी यह Ekyc Pan Application Process बिलकुल Free है, और इसके लिए आवेदक से कोई भी फीस नहीं देनी
होती है या यु कह ले की सरकार इसके लिए आवेदक से कोई Pan Application Fee नहीं लेती है, इसलिए इस तरह बनाये
गए Pan Card By Post घर पर नहीं भेजे जाते है, हालाँकि आवेदक अपने Email पर आये Epan अथवा वेबसाइट से डाउनलोड
कर अपने Pan Card का Print Out निकल सकते है जो By Post आये Pan Card के बराबर मान्यता रखता है
Instant Ekyc Pan Card Online Apply में Photo कैसे लगेगा?
Ekyc Pan Card बनाते समय आपको अलग से अपना Photo Upload करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है
क्यूंकि आप के आवेदन के समय आपके Aadhaar Card के Database से आपका Photo Fetch कर लिया जाता है
और वही फोटो आपके Ekyc Pan Card में बन कर आता है
How to Signature on Ekyc Pan Card में सिग्नेचर कैसे होगा
दोस्तों चुकी यह पूरा Process Paper less है और Aadhaar Card से E sign होता है इसलिए इसमें कार्ड बनाते समय
अलग से Physical Signature Upload करने की आवश्यकता नहीं है, आप अपना कार्ड डाउनलोड
करने के बाद उसका प्रिन्ट निकाल कर उस पर दिए गए स्थान पर अपने Marker Pen से Signature कर सकते है
How to do Thumb Impression in Pan Card अंगूठा लगाने वालो का कैसे बनेगा
दोस्तों यदि आप किसी ऐसे आवेदक का Pan Card इस aadhaar Ekyc माध्यम से बनाना चाहते है तो
इसमें आपको कुछ अलग तरीके से प्रोसेस करने की आवश्यकता नहीं है आप ऊपर बताये गए तरीके से ही
Instant Ekyc Pan Card बना सकते है, बशर्ते आवेदक का Mobile Number उसके Aadhaar Card के
साथ Link होना चाहिए, और आपका Ekyc Pan Card Dounload करने के बाद उस पर अपना Thumb Impression
लगा सकते है
Ekyc Physical Pan Card में Address आयेगा या नहीं?
No, किसी भी प्रकार के Pan Card पर आवेदक का Address Mention नहीं होता है इसलिए इस
तरह से आवेदन किये गए Pan Card पर भी आवेदक का कोई भी पता Mention नहीं होगा , हालाँकि
Income Tax Department अपने Record में आवेदक के पते को सेव रखता है और पैन कार्ड के साथ आने वाले
Pan Card Allotment Letter में यह देखा जा सकता है
How to Do Instant Ekyc Pan Card Correction?
दोस्तों यदि आपका Pan Card पहले से ही बना हुआ है, या आपका Pan Card Lost हो गया या खो गया
अथवा आपके Pan Card में कुछ जानकारी जैसे Date Of Birth, Name, Father Name आदि गलत है
है तो आपको नया Pan कार्ड बनवाने के लिए किसी भी हालत में बिलकुल भी आवेदन नहीं करना है, अन्यथा
आप बड़ी मुसीबत में पड सकते है और आपको Income Tax Department की तरफ से आपको 10 हजार
रूपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है, आप इस हालत में अपने Pan Card में संसोधन के लिए आवेदन कर सकते
है और अगर पुराना pan Card खो गया हो तो निचे बताये गए तरीके से अपना Pan Card दुबारा Download कर सकते है
How to Find Lost or duplicate pan card download pdf
दोस्तों यदि आपने अपना Pan Card बनवाया था और आपको नहीं मिला या आपका Pan Card कही गिर गया है
चोरी हो गया है, या खो गया है तो आप अपने Pan Number के जरिये उसे दुबारा Print कर सकत है या आप
बताये गए तरीके से Duplicate Pan Card Pdf Download कर सकते है, और यदि आपके पास आपका
Pan Number उपलब्ध नहीं है तो आप निचे विडियो में बताये गए तरीके से अपना Pan Number निकाल सकते है
What to Update /Change Photo In Pan Card
दोस्तों यदि आप ने ऊपर बताये गए तरीके से Pan कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपके Pan Card
पर Photo उपलब्ध नहीं है, या आप अपने पुराने pan Card में अपना Photo Update करना चाहते है
तो आप Pan Card Correction Process के माध्यम से अपने Pan Card में अपना Photo Update करवा
सकते है और यदि आपको इसमें कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने नजदीकी Common Service Center
CSC Vle के पास विजिट कर अपने Pan Card में Photo Update Correction करवा सकते है
How to Find Your Nearest Common Service Center
- CSC Locator Link 1: https://locator.csccloud.in/
- CSC Vle Center Locator: https://gadgetupdatehindi.com/
How To Get Pan Card Pdf Password and Open Pan Card Pdf
दोस्तों यदि आपने ऊपर बताये गए तरीके से अपना pan Card Pdf Download कर लिया है या आपके ईमेल पर आपका
E Pan Card Pdf आ गया है तो उसे ओपन करने के लिए आप अपने जन्मतिथि यानी की Date Of Birth का उपयोग
As a Password करे Example- यदि आपी जन्मतिथि 01/01/1995 है तो आपका Pan Card Password होगा- 01011995
How to Get Original Pan Card at Home घर पर कैसे आयेगा?
दोस्तों यदि आप इस तरह से आवेदन किये गए Pan Card की Income Tax Department से Printed original Copy
of Pan Card By Post से घर पर प्राप्त करना चाहते है तो आप Online Pan Card Reprint Service का उपयोग कर
केवल 50 रूपये का Online Payment करके आपके Pan Card की original Copy अपने घर पर By Post प्राप्त कर सकते है
How to Download Instant Ekyc Pan Card Online
दोस्तों यदि आप अपने द्वारा Apply किये गए Ekyc Instant pan card को बनवाने के लिए Apply किया था
और अभी तक आपको आपके Email Id पर Epan Card की Copy डिलीवर नहीं हुयी है तो आप निचे दिए गए Link से
अपने Instant Ekyc Pan Card को Download कर सकते है
Click Here to: Download Ekyc Instant Pan Card
Step by Step Ekyc Instant Pan Card Download
1. सर्व प्रथम https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ePANStatus.html?lang=eng पर जाए
2. दिए गए स्थान पर Aadhaar Number और CAPTCHA Code भरे और Submit करे
GUIDELINES–Allotment Of Instant PAN Through Aadhaar Based e-KYC
PAN Card through CSC pic.twitter.com/ZK5ekFqlHA
— dinesh tyagi (@dintya15) October 26, 2020
FAQ :- EKYC PAN CARD
What is e KYC in PAN card?
आधार आधारित ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) आधार धारक की पहचान और पते के सत्यापन के लिए UIDAI द्वारा प्रदान की गई एक ऑनलाइन सेवा है। आयकर विभाग इस आधार आधारित ई-केवाईसी का तत्काल ई-पैन आवंटन के लिए लाभ उठाता है
मैं पैन कार्ड का केवाईसी ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
वेबसाइट सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड पर जाएं।
ई-केवाईसी पर क्लिक करें, जो पेज के दाईं ओर स्थित है।
सभी दिशा निर्देशों के माध्यम से जाओ और esquired अनुभाग पर अपना पैन नंबर दर्ज करें।
यदि आपका KYC सत्यापित हो गया है, तो स्थिति “MF- सत्यापित द्वारा CVLMF” के रूप में प्रदर्शित की जाएगी।
What is e KYC Pan Card process?
10 Minutes में ही अपना E Pan प्राप्त कर सकते है और यही नहीं दोस्तों Ekyc instant pan card से Pan Card Apply-https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
मैं अपना पैन कार्ड ऑनलाइन केवाईसी कैसे अपडेट कर सकता हूं?
ऐसा करने के लिए आपके पास आधार आईडी होना चाहिए। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और E KYC Pan Card पंजीकरण एजेंसी के लिए पोर्टल पर क्लिक करें। एक प्रोफ़ाइल बनाएं, अपना आधार विवरण और पैन विवरण दर्ज करें। अपने आधार की एक स्वप्रमाणित प्रति अपलोड करें और ऑनलाइन फॉर्म जमा करें।
pan card nsdl, pan status, reprint pan card, pan card income tax, uti pan, pan card correction form, pan card status by name, uti pan card download