CSC Pay SerVice Start 2022: CSC-VLE Recieve Payment From QR Code
CSC Pay New SerVice, Pay CSC-vle, CSC pay Online QR COde, CSC Digipay Service, Digimail Service, Digital Seva Portal CSC, csc digital cadets,CSC
नमस्कार दोस्तों! आज के इस पोस्ट के माध्यम से Common Service Center CSC के अंतर्गत एक और नई सेवा की शुरुआत की गई है , इस सेवा का नाम है CSC Pay SerVice इस सेवा के संबंधित जानकारी CSC के CEO Dr. Dinesh Tyagi जी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके दी है , CSC Pay Payment Qr Code App उपयोग करके आप अपने किसी भी ग्राहक से ऑनलाइन मोड या कहें कि QR Code की मदद से पेमेंट लेनदेन कर सकते हैं|
आप सभी को पता होगा कि इस समय Google Pay, phone Pay, MobiKwik, Paytm, Amazon pay, Bhim UPI जैसी तमाम कंपनियां क्यूआर कोड या UPI: Unified Payments Interface पेमेंट के जरिए पैसे की लेनदेन कर रही हैं ,वही इस क्षेत्र में बैंक भी पीछे नहीं है इसीलिए इसलिए इस सेवा को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक जाने के लिए आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें|
CSC Pay SCHEME HIGHLIGHTS
योजना का नाम | CSC Pay सीएससी पे सर्विस |
योजना का शुभारंभ | जल्द ही होगा |
किस ने लांच किया | कॉमन सर्विस सेंटर के CEO- दिनेश त्यागी सर ने |
लाभार्थी | CSc-Vle और भारत के स्थाई निवासी |
Benefit | ऑनलाइन मोड में क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिए यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन करना |
CSC Pay, Google Pay, Phone Pay, Bhim, Recieve Payment
जब इस CSC Pay QR Code सेवा को ऑफिशियल तौर पर लांच किया जाएगा तब CSC-VLE संचालक इसका उपयोग किसी भी तरह का UPI payment ले सकता है चाहे वह CSC Pay, Google Pay, Phone Pay, Bhim UPI, या कोई भी ऐसी सेवा प्रदाता जो UPI payment लेन-देन व UPI Transaction कर सकते है!
UPI CSC Pay Digital using UPI payment
सीएससी पे के इस्तेमाल से CSC और Digital cadets के साथ ग्राहकों को उपयोग से Digital CSC Pay transaction के लिए सशक्त किया जाएगा ,जिससे कि village level entrepreneur VLE और आम जनता के बीच लगभग सभी ट्रांजैक्शन को Digital किया जा सकेगा|
Now CSC will receive all payment digitally using QR code pic.twitter.com/hk7ledQR3i
— dinesh tyagi (@dintya15) September 27, 2020
CSC Important Links
CSC pay Will Work All Vles
इस सेवा का उपयोग करना बहुत ही आसान है क्योंकि आज के इस युग में सभी को पता होगा UPI Payment System कैसे काम करता है ,वही ऐसी सेवाएं CSC Pay, Google Pay, Phone Pay, Bhim UPI, जैसी तमाम कंपनियां पहले से ही दे रही है ,इसलिए ग्राहकों को इस सेवा के बारे में कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है , जैसे ही इस सेवा की शुरुआत होगी संबंधी जानकारी भी आपको मिल जाएगी इस सेवा से संचालक क्यूआर कोड की मदद से ग्राहकों से सीधे पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं इसके संबंध में सीएससी के तरफ से स्टीकर भी जारी किए जाएंगे|
CSC Pay Use Benefits
CSC Pay “Qr Code” genration Work
भविष्य में csc संचालक को CSC Pay के अंतर्गत Qr Code genration करने के संबंधित कार्य को भी करने का मौका मिल सकता है ,जिसमें संचालक को क्यूआर कोड जनरेट करने के उपरांत कुछ कमीशन के तौर पर दिए जा सकते हैं जिससे कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को कुछ एक्स्ट्रा इनकम भी मिल सकता है |
CSC Pay New SerVice, Pay CSC-vile, CSC pay Online QR COde, CSC Digipay Service, Digi mail Service, Digital Seva Portal CSC, CSC digital cadets, CSC
FAQ CSC Pay
CSC Pay Service क्या है?
CSC Pay सेवा के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर CSC संचालक या कोई भी ग्राहक क्यूआर कोड की मदद से पेमेंट के संबंधित लेनदेन कार्य को आसानी से कर सकता है
क्या फायदा होगा CSC Pay सेवा का उपयोग करके?
इस सेवा के उपयोग से Digital लेनदेन से संबंधित कार्य आसान होंगे|
हर एक लेन-देन का हिसाब आप ऑनलाइन रख सकते हैं |
बैंकों में नगद पैसे जमा करने के लिए बिना बैंक जाए नगद पैसे जमा करने का झंझट नहीं|
कटे फटे नोटों वह नकली नोटों की समस्या से छुटकारा |
हर एक ट्रांजैक्शन पर रीवार्ड एंड कैशबैक |
कहीं भी कभी भी किसी को पैसे की लेनदेन की जा सकती है |
CSC Pay के माध्यम से बैंकों से जुड़ी तमाम सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल की मदद से ली जा सकती है
CSC Pay कितना मिलेगा कमीशन?
CSC Pay सेवा अभी तो शुरू नहीं हुई है लेकिन भविष्य में सीएसपी संचालक अगर ग्राहकों को या अपने नजदीकी दुकानदारों को क्यूआर कोड जनरेट करके देंगे तो कुछ कमीशन अवश्य मिलेंगे|
CSC Pay कैसे काम करता है?
CSC Pay सेवा जैसे आप CSC Pay, Google Pay, Phone Pay, Bhim UPI, Qr Code या UPI Code या सीधे बैंक अकाउंट में पैसे की लेनदेन करते हैं ठीक वैसे ही CSC Pay काम करता है|