Department of Telecom gave a big gift, launched the government Sanchar Saathi portal :- भारत सरकार के मंत्रालय दूरसंचार विभाग ने मंगलवार को संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) को https://www.sancharsaathi.gov.in/ आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है | जारी किए गए इस संचार साथी पोर्टल के जरिए पूरे देश भर में चोरी हुआ, खोया हुआ, गुम हुआ, गायब हो गया स्मार्टफोन मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक करने में ग्राहक सीधे तौर पर सक्षम होंगे | ऐसे में कई बार यात्रा करते हुए या किसी कारणवश स्मार्टफोन गिर जाना या चोरी जाने की परिस्थिति में लोग काफी टेंशन ले लेते हैं |
पर अब ऐसा नहीं होगा अब आप घर बैठे अपना चोरी हुआ स्मार्टफोन को न सिर्फ सकेंगे बल्कि उसे सही लोकेशन के साथ ट्रैक भी कर सकेंगे | जिसके संबंधित दूरसंचार विभाग ने अपना एक संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi portal) अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है |
sancharsaathi.gov.in Sanchar Saathi Portal Registration
Sancharsaathi.gov.in Sanchar Saathi Portal Registration :- आज के इस आर्टिकल के जरिए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लांच की गई संचार साथी पोर्टल के जरिए आप अपने डिवाइस को खरीदने से पहले उसे ब्लॉक और ट्रैक संबंधित पूरा वेरिफिकेशन भी कर सकेंगे | इस जानकारी को विस्तार से लेने के लिए नीचे पूरी जानकारी अवश्य पढ़ें !
एक रिपोर्ट में मंत्री मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि संचार साथी पोर्टल के जरिए पहले चरण में CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) होगा | ऐसे में यदि आप अपने स्मार्टफोन किसी कारण खो देते हो या चोरी हो जाता है तो आप इस पोर्टल पर जाकर जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |
इस कार्य हेतु आपको सभी आइडेंटिटी वेरिफिकेशन से गुजरना होगा और इसके बाद तुरंत पोर्टल लॉ एजेंसी और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के साथ बातचीत करके खोए हुए इस स्मार्टफोन को ब्लॉक कर देगा |
कोई भी पुराना फोन खरीदने से पहले करें वेरिफिकेशन
Sanchar Saathi portal – कई बार लोग सस्ती कीमत के चलते पुराने स्मार्टफोन को बिना जांच पड़ताल किए खरीद लेते हैं और उनके साथ समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं अगर स्मार्टफोन चोरी का हुआ तो, ऐसे में आप पोर्टल पर ‘नो योर मोबाइल’ सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो भी ग्राहक पुराना फोन खरीदते हैं उसका वेरिफिकेशन आसानी से इस पोर्टल के जरिए कर पाएंगे |
जहां आप स्पष्ट रूप से जांच कर पाएंगे कि सेकंड हैंड खरीदा गया स्मार्टफोन सही है या नहीं या चोरी का तो फोन नहीं है | या किसी अपराध में इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है ऐसी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे |
व्यक्ति के नाम पर कितने मोबाइल नंबर है रजिस्टर
ऐसे में आप साथी संचार पोर्टल { Sanchar Saathi portal } के जरिए आपको TAFCOP की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है | जिसके जरिए आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उनकी बिना अनुमति या जानकारी के उनके नाम पर कितने अन्य मोबाइल नंबर काम कर रहे हैं ऐसी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे | संचार साथी पोर्टल के सभी फीचर्स को सी-डॉट द्वारा डिवेलप किया गया है |
स्मार्टफोन क्लोनिंग पर लगेगा लगाम
Sanchar Saathi portal :- भारत सरकार द्वारा मोबाइल डिवाइसेज की बिक्री से पहले आईएमईआई नंबर का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है | जो स्मार्टफोन मोबाइल डिवाइसेज की 15 अंकों की यूनिक पहचान संख्या होती है | ऐसे में मोबाइल नेटवर्क के पास IMEI नंबरों की स्वीकृत के पूरे लिस्ट होंगे | जो मोबाइल नेटवर्क पर किसी भी अनाधिकृत मोबाइल फोन के प्रवेश की जांच करने में सक्षम होगा |
महत्वपूर्ण लिंक – Sanchar Saathi portal
Sanchar Saathi portal | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…