Elon Musk On Parag Agrawal 2022 :- आखिरकार खरीद ही लिया ट्विटर कंपनी को एलन मस्क ने मालिक बनते ही एलन मस्क ने ट्विटर से जुड़े हुए सभी बड़े अधिकारियों को दिखाई बाहर का रास्ता ! Twitter के पुराने सीईओ को हटाते हुए एलन मस्क ने किया ट्वीट कर लिखा पंछी को हमने आजाद कर दिया | टेस्ला कंपनी के (Tesla CEO Elon Musk) सीईओ एलन मस्क ने टि्वटर अकाउंट सेट करते लिखा कि अब ट्विटर पर पूरा कंट्रोल हमारा हो गया |

कई महीनों से चल रहे ड्रामे के बाद आखिरकार एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालिकाना हक आते ही एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया |
Elon Musk On Parag Agrawal – यह इतना आसान भी नहीं है क्योंकि टि्वटर से पराग अग्रवाल को हटाने के लिए अलमास को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है आइए जानें क्या है पूरा माजरा, क्यों देने पड़ सकते हैं भारी भरकम रकम है | इसके अलावा मस्क ने Twitter को जैसे ही अपना बनाया CEO पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर नेड सेगल और ट्विटर से जुड़े हुए संबंधित अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया |
Elon Musk On Parag Agrawal 2022
Elon Musk On Parag Agrawal 2022:- अगर यहां देखा जाए तो फिलहाल टि्वटर के पुराने सीईओ पराग अग्रवाल का टि्वटर अकाउंट मैं CEO Twitter बायो में अभी भी लिखा हुआ है | पिछले कुछ महीनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही एलन मस्क टीचर को अपना बना सकते हैं | एक डील के पहले से ही एलन मस्क और पराग अग्रवाल के बीच कई सार्वजनिक मंच पर बहुत भी हुई थी | आपको बता दें कि ट्विटर को एलन मस्क द्वारा 44 अरब डालर में खरीदा गया है |
the bird is freed
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022