“Sponsored Links”

Google Pay ने लांच किया अपना खुद का ‘SoundPod’! मिलेगी PhonePe और BharatPe दमदार सर्विस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Pay SoundPod audio devices : आपने अक्सर मार्केट में मौजूद छोटे दुकानों पर Paytm, PhonePe और BharatPe ब्रांड साउंडपॉड की छोटा ऑडियो डिवाइस देखा होगा | जिससे कोई भी ग्राहक कोई भी वस्तु खरीदने के उपरांत पेमेंट करने के पश्चात उसे ऑडियो डिवाइस के जरिए की जगह भुगतान राशि की जानकारी बोलकर दुकानदार तक पहुंचना है | जिससे दुकान में लगे हुए दुकानदार को यह मालूम हो जाता है कि ग्राहक ने उसके पेमेंट स्कैनर के जरिए भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया है |

Google Pay Soundpod Audio Device

वैसे इस साउंड पैड सर्विस का इस्तेमाल Paytm, PhonePe और BharatPe जैसे ब्रांड पहले से ही मार्केट में कर रहे हैं | पर अब से Google Pay SoundPod audio devices की सर्विस देने जा रहा है | इसके बाद Google Pay QR कोड पेमेंट के जरिए भुगतान करने पर साउंड अलर्ट के जरिए दुकानदार को प्राप्त हुए भुगतान राशि की जानकारी सुनने को मिल जाएगी |

इसी क्रम में गूगल कंपनी द्वारा देश के लाखों छोटे व्यापारियों को GPay साउंडबॉक्स को जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की बात कर रहा है | आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए इसी की जानकारी आपको भी साथ लोग देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Google Pay SoundPod audio devices कैसे लगवाएं

इस समय मार्केट में Paytm, PhonePe और BharatPe जैसे कंपनियों का पहले से साउंडपॉड ऑडियो डिस दुकानदारों के पास उपलब्ध किए जा चुके हैं | और कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं, जो Google की ओर से संचालित की जाने वाली यूपीआई पेमेंट सिस्टम Google Pay का इस्तेमाल करते हैं |

Google Pay Soundpod Audio

उन लोगों के लिए जल्द ही Google Pay SoundPod audio devices की सर्विस शुरू होने जा रही है | जहां कंपनी की ओर से घोषणा करते हुए यह जानकारी दी गई है कि जल्द ही Google Pay SoundPod की तरह ही ऑडियो डिवाइस जिस पर कर कोड पेमेंट को साउंड एरर के लिए ट्रैक करने में मदद मिलेगी सर्विस का शुभारंभ किया जाएगा |

वैसे मार्केट में सबसे लेटेस्ट कंपनियों के तौर पर Paytm, PhonePe और BharatPe जैसे ब्रांड के पहले से ही भारत में SoundPod लॉन्च कर चुकी है | कई जगह आपको पहले से ही Google कंपनी की ओर से साउंडपॉड सेवाएं लांच की जा चुकी है | पर इसे बड़े स्तर पर काम ही देखने को मिल रहा था | लेकिन आधिकारिक घोषणा के बाद इसे जल्द ही हर दुकानदार तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी |

Google-Pay SoundPod की नई रिपोर्ट

गूगल कंपनी की ओर से जल्द ही व्यापारी ऑडियो नोटिफिकेशन सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए मार्केट में Google Pay for Business एप्लीकेशन के जरिए साइन अप कराई जा सकती है | ताजा खबर की माने तो कंपनी की ओर से दिल्ली प्लेन और वार्षिक प्लान उपलब्ध कराई जा सकती है |

इस प्लान को चुनने के बाद Day सेटलमेंट ऑप्शन को शुरू करके इस सर्विस का उपयोग किया जा सकता है | इसके अतिरिक्त डेली प्लान और मर्चेंट को वन टाइम फीस देनी होगी जो 499 की होगी | उसके बाद 25 दिनों तक रोजाना ₹5 सेटलमेंट अकाउंट से काट लिए जाएंगे | वही वार्षिक प्लान में 1499 मर्चेंट के सेटलमेंट अकाउंट में से काटे जाएंगे |

Google Pay SoundPod की साउंड लैंग्वेज

अब तक आ रही जानकारी के अनुसार Google Pay SoundPod के माध्यम से आपको अंग्रेजी के अतिरिक्त हिंदुस्तान में बोले जाने वाले 6 भाषाओं में उपलब्ध होगी | जिम आपको हिंदी, कन्नड़, तमिल, बंगाली, मराठी, और गुजराती लैंग्वेज शामिल होंगे | अगर आप भी Google Pay SoundPod सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन के जरिए जानकारी को इकट्ठा करके आवेदन कर सकते हैं |

important links – Google Pay SoundPod audio devices Price

Google Pay SoundPod audio devices Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |