“Sponsored Links”

Hindenburg New Research: एक बार फिर ‘राजा से रंक’ बनाने के लिए क्या तैयार है हिंडनबर्ग? अब किसकी नैया डूबेगी,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hindenburg New Research News Update: जनवरी महीने में ही अमेरिकी रिसर्च फर्म “Hindenburg” द्वारा जैसे ही Adani ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी किया था हां, तभी से Adani Group के शेयरों में भूचाल आ गई थी | और अभी अडानी ग्रुप के खिलाफ जारी किए गए रिपोर्ट की तूफान पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है |

Hindenburg New Research News Update

इसी बीच जैसे हिंडनबर्ग ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 23 मार्च 2023 की रात को एक ट्वीट किया तभी से दिग्गज कारोबारियों की रातों की नींद उड़ गई है | ऐसे में जाहिर सी बात है इस तरह से हिंडनबर्ग द्वारा कोई भी रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही दुनिया भर के कारोबारियों के चिंता बढ़ जा रही है |

वही देखा जा रहा है कि अगर किसी भी कंपनी के संबंधित “Hindenburg” द्वारा कोई रिपोर्ट जारी होता है तो उस कंपनी का शेयर औंधे मुंह गिरना शुरू हो जा रहा है | आइए नीचे देखें क्या है ट्वीट किए गए “Hindenburg” द्वारा पूरा मामला |

Contents

Hindenburg New Research: हिडेनबर्ग द्वारा ट्वीट किए गए रिपोर्ट

Hindenburg New Research: अमेरिका के रिसर्च फर्म इंदन वर्ग द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से 23 मार्च 2030 को रात 1:00 1 बजकर 33 मिनट पर ट्वीट किया गया था जिसमें लिखा हुआ है कि जल्द ही एक नई रिपोर्ट आने वाली है रिपोर्ट सून – अनएदर बिग वन |

एक्टिवेट करने के कुछ ही समय बाद लाखों की संख्या में लोगों ने इस ट्वीट को देखा है | इस सीट पर अभी तक 4000 से अधिक रिट्वीट आ चुके हैं | वही इस ट्वीट पर अभी तक 12000 की संख्या में लाइक आ चुके हैं |

Hindenburg द्वारा इन कंपनियों की लुटिया डूबी

Hindenburg New Research : आपके जानकारी हेतु बता दूं कि Hindenburg द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट अदानी कंपनी पहली कंपनी नहीं है | इससे पहले भी हिंडनबर्ग द्वारा कई कंपनियों के रिपोर्ट जारी किए जा चुके हैं |

हिंडनबर्ग द्वारा जारी किए गए कुछ कंपनियों के नाम देखें Nikola, SCWORX , Genius Brand, Ideanomic इसके अलावा SC Wrox, एचएफ फूड, ब्लूम एनर्जी, Aphria, जैसी कंपनियों के रिपोर्ट जारी कर चुका है | रिपोर्ट जारी होने के बाद इन बड़े कंपनियों के शेयर में 15 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है |

महत्वपूर्ण लिंक –  Hindenburg New Research

Hindenburg New Research BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment