Honor Magic V Flip C1+ RF Enhancement Chip : मोबाइल मार्केट में आए दिन एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्टफोन देखने को मिल जाते हैं | पर काफी दिनों से लोग फोल्डेबल स्माटफोन को खरीदने के लिए अधिक इच्छा दिखा रहे हैं |
ऐसे में ऑनर कंपनी की ओर से चीन के घरेलू मार्केट में एक और नया फोल्डेबल स्माटफोन के तौर पर Honor Magic V Flip मोबाइल को लांच कर दिया गया है |
इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ही कीमतों की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
इसके अलावा इस नए फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इससे भी जुड़ी हुई जानकारी आप तक विस्तार से देने जा रहे हैं |
Honor Magic V Flip स्मार्टफोन की कीमत
ऑनर कंपनी की ओर से लांच किए गए Honor Magic V Flip स्मार्टफोन को फिलहाल तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतर गया है | वहीं इसके अंदर आपको Camellia White, Champagne Pink and Iris Black कलर विकल्प देखने को मिलेगा |
फोल्डेबल स्माटफोन को 8GB रैम + 256GB मॉडल वेरिएंट को CNY 4,999 की कीमत पर देखा जा सकता है | इसके अलावा 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 5,499 कीमत पर लॉन्च किया गया है |
टॉप मॉडल वेरिएंट में 12GB रैम + 1TB स्टोरेज CNY 5,499 की कीमत पर उतर गया है, जो भारतीय रुपए में तकरीबन 69,077 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा |
Honor Magic V Flip फोन का फीचर्स
- 6.8 इंच इनर स्क्रीन
- 4 इंच कवर डिस्प्ले
- स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट
- 12जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज
- 50MP Sony IMX906 मेन सेंसर
- 50MP का सेल्फी कैमरा
- 4800mAh बैटरी
- 66वॉट फास्ट चार्जिंग
- एंड्रॉयड 14
Honor Magic V Flip मोबाइल की स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Honor Magic V Flip स्मार्टफोन की बैक पैनल पर 4 इंच का बड़ा LTPO एमोलेड पैनल पर बना हुआ कवर डिस्प्ले दिया गया है | स्क्रीन पर यूजर्स को 120Hz refresh rate and 2,500 nits peak brightness सपोर्ट देखने को मिलेगा |
इस डिस्प्ले में आप वीडियो भी प्ले कर सकते हैं | अंदर वाले डिस्प्ले में आपको 6.8 इंच की है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है |
परफॉर्मेंस: प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर ऑनर कंपनी की ओर से इस फ्लिप स्मार्टफोन में ‘Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset’ सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा सेल्फ डेवलप किया गया C1+ RF एन्हांसमेंट चिप उपलब्ध करवाया गया है |
जिसके चलते स्मार्टफोन को गेमिंग और आने परफॉर्मेंस में बेहतर स्पीड मिलती है | मोबाइल को गर्म या हीटिंग से बचने के लिए अल्ट्राथिन लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी लगा हुआ है |
रैम और स्टोरेज: मोबाइल में टॉप मॉडल वेरिएंट फोन में आपको 12gb तक की रैम सपोर्ट और 1tb तक के इंटरनल स्टोरेज की सपोर्ट दिए गए हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 8 का सपोर्ट मिल रहा है |
कैमरा क्वालिटी:: स्मार्टफोन के जरिए फोटो कैप्चर करने के लिए Honor Magic V Flip मोबाइल में डबल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स वाला 50MP Sony IMX906 कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा |
जिसके साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा लेंस का सपोर्ट दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Honor Magic V Flip स्मार्टफोन 4800mAh की बड़ी बैटरी की सपोर्ट दी गई है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल रही है | सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम 5जी, 4 जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे सपोर्ट मिल रहे हैं |
- 20K रुपए की रेंज में धूम मचा देगा Samsung Galaxy A16 5G तगड़ा फोन! लॉन्च से पहले ग्लोबल कीमत हुई लीक
- 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर में Xiaomi 14 Civi में न्यू फोन! 32+32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी वाले फीचर्स
- 30 घंटे की बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ ‘Groovers Theta Gaming Earbuds’! केवल Rs 1,999 सस्ती कीमत में
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
- Pm awas yojana gramin list 2024 : मोदी सरकार 3.0 में साल 2024 की पी.एम आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
Important links – Honor Magic V Flip Price
Honor Magic V Flip Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |