HONOR Pad 9 launched India: मोबाइल मार्केट में जलवा बिखरने के बाद HONOR कंपनी की ओर से दुनिया भर के टेक मार्केट में अपना नया HONOR Pad 9 लॉन्च कर दिया गया है | 2024 में आयोजन हो रहे MWC 2024 के अंतर्गत इस नए तगड़े प्रोडक्ट की जानकारी बाहर आई है | इससे पहले ब्रांड ने अपने मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे उसके बाद कंपनी ने HONOR Pad 9 मार्केट में उतारा है |
इस दमदार टैबलेट में आपको 12.1 बड़ी स्क्रीन, 16GB तक रैम, 256GB स्टोरेज, 8300mAh बैटरी कई लाजवाब फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे हैं |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम HONOR Pad 9 टैबलेट के अंदर मिलने वाली डिजाइन के साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और कीमतों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |
HONOR Pad 9 Price देखें
फिलहाल कंपनी की ओर से इस ग्लोबल लॉन्च किया गया है! इसलिए यूनाइटेड किंगडम में HONOR Pad 9 के इस नए टैबलेट की शुरुआती कीमत EUR 349 यानी की करीब 31,358 रुपये की रेंज में आपको देखने को मिलेगा | इसके साथ कीबोर्ड एसेसरी या उसके बिना भी इसे परचेस किया जा सकता है |
वही इस नए दमदार टैबलेट को यूके और आयरलैंड जैसे ऑनलाइन आउटलेट्स के जरिए खरीदारी करने पर आपको तगड़ा ऑफर डिस्काउंट देखने को मिलेगा | कंपनी की ओर से लांच किए गए ऑनर पैड 9 स्पेस को फिलहाल ग्रे और सियान लेक जैसे दो कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है |
HONOR Pad 9 की फुल स्पेसिफिकेशन
डिजाइन फीचर्स के तौर पर HONOR Pad 9 टैबलेट में आपको काफी पतला और वजन में 555 ग्राम का देखने को मिलेगा | वही इस टैबलेट के पैनल पर कैमरा लगा हुआ दिखेगा जो काफी यूनिक डिजाइन प्रस्तुत कर रहा है इसकी पूरी बॉडी मेटल की बनी हुई है |
स्क्रीन फीचर्स के लिए ऑनर पैड 9 टैबलेट में आपको हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर्स वाला 12.1-इंच, 2.5K एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है | इस स्क्रीन पर आपको यूवी रीनलैंड रेटिंग वाले सपोर्ट देखने को मिलेगी | जिससे लगातार इस्तेमाल करने पर आंखें खराब नहीं होती हैं |
ऑनर पैड 9 टैबलेट की रैम और प्रोसेसर फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए इस नई टैबलेट में आपको 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दमदार सुविधा दी गई है | इसके अंदर आपको टर्बो रैम की फीचर्स मिल रहीहै | जिसके जरिए आपको पूरी 16GB रैम की पावर देखने को मिलेगी |
प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए HONOR Pad 9 टैबलेट के अंदर ब्रांड द्वारा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर HONOR Pad 9 एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर बेस्ड सपोर्ट देखने को मिलेगा |
HONOR Pad 9 कैमरा और बैटरी फीचर्स
इस HONOR Pad 9 टैबलेट के बैक पैनल पर आपको गोलाकार मॉड्यूल में कैमरा का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | जहां मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ ही टैबलेट के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा का सपोर्ट मिला हुआ है |
पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट में आपको 8300mAh की बड़ी बैटरी का तगड़ा सपोर्ट दिया जा रहा है | इसे चार्ज करने के लिए कंपनी की ओर से 35W फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है | इसमें ब्लूटूथ, वी-फी, हॉटस्पॉट जैसी सुविधा भी देखने को मिलेंगे |
महत्वपूर्ण लिंक – HONOR Pad 9 Price
HONOR Pad 9 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर