“Sponsored Links”

सेल्फी लवर के लिए 60MP Selfie Camera फोन! अब बनेगी मस्त युटुब और Instagram Reels

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HUAWEI nova 12s phone with 60MP selfie camera : अगर आप भी फेसबुक, युटुब, Snapchat और Instagram Reels बनाने के बड़े वाले शौकीन व्यक्ति हैं तो यह न्यू स्मार्टफोन हर उम्र के ग्राहकों के लिए काफी बेहतर विकल्प बनकर मार्केट में आया है | जी हां! सेल्फी लवर के लिए इस न्यू स्मार्टफोन में 60MP Selfie Camera का लाजवाब फीचर्स उपलब्ध कराया गया है | जिससे आप खूबसूरत सेल्फी के साथ ही ब्यूटीफुल मस्त रील्स बना सकते हैं |

Huawei Nova 12S

मैं बात करने जा रहा हूं HUAWEI nova 12s स्मार्टफोन की जिसके अंदर मिलने वाली दमदार 60MP Selfie Camera फीचर्स के साथ अन्य स्पेसिफिकेशन सपोर्ट के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम HUAWEI nova 12s मोबाइल की कीमत और अंदर मिलने वाली फुल स्पेसिफिकेशन डिटेल उपलब्ध कराने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Contents

देख मस्त 60MP Selfie फीचर्स वाला स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवई द्वारा मार्केट में हुआवई नोवा 12एस फोन को लांच कर दिया गया है इस फोन के अंदर 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है | जिसके जरिए आपको 60MP Ultra Wide Portrait लेंस का सपोर्ट मिल रहा है | इस कमरे में आपको 100° एफओवी दमदार सपोर्ट दिया गया है |

Huawei Nova 12S

इसके अलावा इस कमरे की मदद से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं | फ्रंट सेल्फी कैमरे की मदद से Short-Form Video, Story Creator, Night, Portrait आप और Slow-Mo व Time-Lapse जैसे फीचर्स से दमदार वीडियो रील्स बना सकते हैं |

HUAWEI nova 12s मोबाइल की स्पेसिफिकेशन

  • 6.7″ 120Hz OLED Screen
  • Qualcomm Snapdragon 778G
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP + 8MP Back Camera
  • 66W SuperCharge Turbo 2.0
  • 5,000mAh Battery

प्रोसेसर फीचर्स; स्मार्टफोन को पावरफुल परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए nova 12s इस मोबाइल के अंदर 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 779जी आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा इसमें 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड देखने को मिल जाती है | ग्राफिक फीचर्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |

लाजवाब कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है | मोबाइल के बैक पैनल पर डबल रियल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलता है | जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड माइक्रो सेंसर का डबल सपोर्ट दिया गया है |

स्क्रीन फीचर्स; डिस्प्ले फीचर्स के लिए हुआवई नोवा 12एस स्मार्टफोन में आपको 2412 × 1084 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है | यह डिस्प्ले स्क्रीन ओएलईडी पैनल बना हुआ है | जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 300हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे कई सपोर्ट उपलब्ध कराए गए हैं |

बैटरी और चार्जर फीचर्स; HUAWEI nova 12s फोन को लंबी पावर बैकअप देने के लिए 4,500एमएएच दमदार Battary दी गई है | वहीं इस फोन को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 66वॉट सुपरचार्ज टर्बो 2.0 तकनीक उपलब्ध करवाया गया है | ब्रांड की माने तो इस फोन को 15 मिनट में ही 62% तक चार्ज किया जा सकता है |

अन्य स्पेसिफिकेशन; फोन के जरिए गेमिंग के लिए Touch Turbo और GPU Turbo जैसे दमदार मूड वाले फीचर्स दिए गए हैं | सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा NFC, Bluetooth 5 और USB Type-C 2.0 जैसे तमाम फीचर्स दिए गए |

important links – HUAWEI nova 12s Price

HUAWEI nova 12s Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |