“Sponsored Links”

ऐसे खोलें इफको खाद केंद्र? आमदनी होगी दोगुनी, खाद बेचने की दुकान खोलने की प्रक्रिया देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IFFCO Khad Center Kaise Kholen: अगर आप भी अपने ग्रामीण इलाकों में खाद बिक्री केंद्र संचालित या खोलना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इसके संबंध पूरी जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी | यहां हम आप लोगों को स्पष्ट रूप से बताएंगे कि आप कैसे खाद्य बिक्री केंद्र खोलकर दोगुनी आमदनी कर सकते हैं |

Iffco Khad Center Kaise Kholen 2024

ग्रामीण इलाकों में किसानों को खाद की सबसे अधिक आवश्यकता होती है | ऐसे में जब फसल की बुवाई और कटाई के समय आता है तो किस को खाद मिलना बड़ा ही मुश्किल रहता है | ऐसे में आप अपने ग्रामीण इलाकों में खाद्य विक्रेता केंद्र खोलकर किसान की मदद और अपने इनकम भी कर सकते हैं |

अगर आपने भी पूरा मन बना लिया है कि खाद बेचने का काम शुरू करने का तो आज हम जानेंगे कि खाद खाद बेचने का सेंटर कैसे मिलता है | इसके अलावा खाद विक्रय केंद्र खोलने के लिए कौन से आवश्यक पत्रताओं को पूरा करना होता है | इसके संबंधित आवश्यक दस्तावेज के जरिए आप खाद्य सेंटर खोल सकेंगे ! इसके संबंधित सभी नई जानकारी से पोस्ट के जरिए आपको विस्तार पूर्वक बढ़ाई जाएगी |

“Sponsored Links”

IFFCO Khad Center Kaise Kholen 2024

फुटकर खाद बेचने के लिए आपको सरकार के तरफ से जारी की जाने वाली लाइसेंस को प्राप्त करना होता है उसके बाद ही आप खाद बेचने का काम शुरू कर पाएंगे | लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद ही आप खाद बिक्री केंद्र संचालित कर पाएंगे | एक नया खाद भंडार केंद्र खोलने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और पत्रताओं की पूरी जानकारी इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए अब तक पहुंचाई गई है इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की भी प्रक्रिया ऐसी पोस्ट के निचले हिस्से में मिल जाएगी |

CSC IFFCO Khad Center आवश्यक पात्रता मापदंड

एक नया खाद भंडार केंद्र खोलने के लिए लगने वाले आवश्यक पत्रताओं की जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप में आप तक पहुंचाई गई है अवश्य पढ़े :

  • एक नया खाद भंडार केंद्र चलाने के लिए संचालक एक भारतीय निवासी होना चाहिए |
  • संचालक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए |
  • आवेदन करता के पास एक बड़ी गोदाम होनी चाहिए जिसमें खाद सुरक्षित रख सके |
  • पात्रता मापदंड के अनुसार न्यू खाद्य सेंटर खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए |
  • उम्मीदवार के पास एक खाद भंडार केंद्र खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट का भी होना जरूरी है |

IFFCO Khad Center संचालित करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी एक IFFCO Khad Center खोलना चाहते हैं तो नीचे लगने वाले आवश्यक पात्रता दस्तावेजों की सूची दी गई है जो आपके पास होनी चाहिए उसके उपरांत ही आप एक नया खाद्य सेंटर खोल पाएंगे :

  • रिक्वेस्ट लेटर
  • License Copies Of Fertilisers, Pesticides & Seeds
  • आवेदन फॉर्म
  • Documents Desired As Per Application Form
  • एग्रीमेंट
  • DD/RTGS Rs. 1 Lakh (For Men Franchisee)
  • Photographs Of Showroom

इफको खाद्य सेंटर खोलने हेतु ऐसे करें आवेदन

एक नया इफको खाद केंद्र खोलने हेतु ऊपर बताया गया आपसे दस्तावेजों को एक साथ संलग्न करके आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रूप से दर्ज है देखें:

एक नया खाद्य भंडार केंद्र खोलने के लिए 2 तारीख को का इस्तेमाल लिया जाता है | पहले खादर सेंटर खोलने के लिए आपको खाद्य सेंटर दफ्तर में जाकर आवेदन फार्म जमा करना होता है | या आप सीधे कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए एक नया खाद्य सेंटर खोल पाएंगे | इसके लिए आपके पास सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर होना चाहिए |

ऐसे में अगर आपके पास कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी मौजूद है तो वहां एक नया खास सेंटर खोल सकते हैं इसके लिए आपको अपने सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जैसे संपर्क करना होगा | और CSC डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भरकर जमा करना होगा | इसके बाद आपका पात्रता जांच होगी सब कुछ सही रहा तो आपको एक नया खाद्य सेंटर खोलने का लाइसेंस मिल जाएगा |

CSC IFFCO Khad Center Kaise Kholen

  • खाद केंद्र खोलने के लिए आपके पास सीएससी संचालन के अतिरिक्त एक नया दुकान होना चाहिए |
  • उसके बाद आपको अपने सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से नया IFFCO Khad Center खोलने के लिए जानकारी हासिल करनी होगी |
  • आपके पास मौजूद सभी दस्तावेजों की जानकारी जिला मैनेजर के ईमेल पर भेजना होगा |
  • इसके उपरांत सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा आपको सीएससी समिति के तहत जोड़कर इस कार्य को संचालित करने का अनुमति दिया जाएगा |
  • अब आप यहां से फुटकर खाद संबंधित सामग्री को अपने कॉमन सर्विस सेंटर या नई दुकान के थ्रू भेज सकते हैं |

इफको खाद्य सेंटर डायरेक्ट कैसे खोलें

अगर आपको भी एक नया इफको खाद्य सेंटर खोलना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित जानकारी को ग्रहण करें:

  • सबसे पहले आपको दीपक को की आधिकारिक वेब पोर्टल Http://Www.Iffco.In/ पर जाना चाहिए |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर मौजूद कॉन्टेक्ट्स के विकल्प का चयन करना होगा |
  • कॉन्टेक्ट्स पेज पर मौजूद CSC Iffco Khad Center लिंक पर क्लिक करके आवेदन करना होगा |
  • यहां से आपका नया खास सेंटर खोलने के लिए रिक्वेस्ट जमा होगा |
  • इसके अतिरिक्त आपको विभाग के आधिकारिक नजदीकी खाद विक्रेता से इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी होगी |

महत्वपूर्ण लिंक – IFFCO Khad Center Kaise Kholen

IFFCO Khad Center Kaise KholenBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment