“Sponsored Links”

VIP ग्राहकों के लिए इंफिनिक्स ने उतारा नोट 30 वीआईपी रेसिंग फीचर्स वाला यूनिक मोबाइल फोन, जानिए डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix Note 30 VIP Racing Edition Price In Bharat: ग्लोबल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करते दिख रही इंफिनिक्स ब्रांड के स्मार्टफोन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं | इसी बीच इंफिनिक्स का एक यूनिक मोबाइल जिसका नाम इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी रेसिंग एडिशन होगा उतारने से मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है | स्मार्टफोन बनाने वाली इंफिनिक्स ब्रांड जल्द ही ग्लोबल टेक मार्केट में Infinix Note 30 VIP Racing Edition नेम उतारने जा रही है |

Infinix Note 30 Vip Racing Edition Specifications

इंफिनिक्स ब्रांड ने बीएमडब्ल्यू डिज़ाइनवर्क्स के सहयोग से इसे बनाया है | यह अकल्पनीय और अनोखा आकर्षक डिजाइन वाला दमदार इस स्मार्टफोन में मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे उपलब्ध है आइए जानते हैं |

Infinix Note 30 VIP Racing Edition मोबाइल के आकर्षक डिजाइन

अगर हम बात करें इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी रेसिंग एडिशन मोबाइल फोन के बैक पैनल पर दिए गए रेसिंग डैशबोर्ड काफी कमाल की लग रही है | जिसमें ट्राई कलर, लाइटिंग स्पीड, पावरफुल और ताकतवर परफॉर्मेंस को दर्शाती है | ऊपर की तरफ चार कोनों में बना बिग कैमरा माड्यूल जिसके अंदर दो बड़े सर्कुलर कैमरा कटआउट के साथ एक छोटा कैमरा कटआउट और एक एलइडी फ्लैश लाइट भी देखने को मिलेगा |

Infinix Note 30 VIP Racing Edition Price in bharat

अगर हम बात करें इंफिनिक्स ब्रांड के नोट 30 वीआईपी रेसिंग एडिशन स्मार्ट फोन में आपको सिंगल स्टोरेज वैरीअंट मॉडल देखने को मिलेगा | जहां 12gb रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल को खरीदने के लिए USD 299 यानी कि करीब 25,600 रुपए खर्च करने होंगे | इस मोबाइल फोन की पहली सेल ग्लोबल मार्केट में कुछ ही दिनों में उपलब्ध हो जाएगा | यह फोन भारत मार्केट में उतरेगा या नहीं अभी कंफर्म नहीं है |

Infinix Note 30 VIP Racing Edition Specifications

यदि हम बात करें इंफिनिक्स ब्रांड के Note 30 VIP Racing एडिशन स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली बीएमडब्ल्यू टीम पर इस फोन के अंदर दी जाने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो नीचे विधिवत तरीके से उपलब्ध कराया गया पढ़ें :

डिस्प्ले स्क्रीन: स्मार्ट फोन के अंदर डिस्पले फीचर्स के तौर पर 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड सपोर्ट वाली टचस्क्रीन देखने को मिलेगा | जिस पर 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ 900 निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच होल डिजाइन के साथ लांच होगा |

चिपसेट प्रोसेसर: मोबाइल को ताकत देने के लिए इस फोन के अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट उपयोग में लिया गया है इसके साथ में आपको जी-77 जीपीयू देखने को मिल जाता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा |

रैम और मेमोरी: इंफिनिक्स फोन में दी जाने वाली रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल उपलब्ध कराए गए हैं इसके अतिरिक्त इस फोन में 9जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट दी जाएगी |

कैमरा क्वालिटी: इंफिनिक्स फोन के अंदर कैमरा टीचर्स की बात करें तो Note 30 VIP Racing Edition मॉडल के बैक पैनल पर डबल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | जिसमें मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा | और 2 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा मिलेगा | सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

पावर बैकअप बैटरी: स्मार्टफोन को अधिक पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh बैटरी ऑफर की गई है | जिसे चार्ज करने के लिए 68वाट फास्ट चार्जिंग और 50वाट वायरलेस चार्जिंग सॉकेट साथ में मिलेगा |

महत्वपूर्ण लिंक – GB WhatsApp Kya Hai Jane

GB WhatsApp Kya Hai JaneBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment