Infinix XPAD New Tablet: अगर आप भी एक सस्ती कीमत पर एक नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो, भारतीय मार्केट में Infinix कंपनी की ओर से पहले टैबलेट Infinix XPAD New Tablet को लांच कर दिया गया है | ऐसे में इस टैबलेट को काफी सस्ती कीमत पर उतर गया है क्योंकि आपके बजट में फिट बैठेगी |
Infinix XPAD टैबलेट के अंदर आप कोई 11 इंची का बड़ा डिस्प्ले और पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बैटरी का सपोर्ट भी दिया जा रहा है | वहीं इसके पिछले हिस्से में आपको आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | साउंड क्वालिटी के लिए Infinix XPad में 4-स्पीकर स्टीरियो साउंड का सपोर्ट भी मिल रहा है |
इसके अंदर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ ही टैबलेट चैटजीपीटी इंटीग्रेशन फीचर्स को ऐड किया गया है | नीचे हम बात करेंगे इस न्यू बजट सेगमेंट Infinix XPad टैबलेट की कीमत और अन्य फीचर्स की पूरी जानकारी..
Infinix XPAD New Tablet की क्या है कीमत?
फिलहाल इंफिनिक्स कंपनी की ओर से लांच किए गए Infinix XPAD टैबलेट में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल वेरिएंट की कीमत 10999 रुपए से शुरू हो रही है |
जिसके अंदर यूजर्स को वाई-फाई और एलटीई कनेक्टिविटी के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
इसके अतिरिक्त Infinix XPAD टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ ही 256 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 13999 रुपए की कीमत खर्च करनी पड़ेगी |
Infinix XPAD पर ऑफर्स और पहले सेल
अगर आपको भी बजट सेगमेंट में Infinix XPAD टैबलेट खरीदना है तो 26 सितंबर की दोपहर फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है | इसके ऊपर मिलने वाले बैंक ऑफर्स के साथ टैबलेट के बेस वेरिएंट को 9899 तक की ऑफर छठ में खरीदी जा सकती है | कंपनी द्वारा मार्केट में इसने टैबलेट को स्टेलर ग्रीन, टाइटन गोल्ड और फास्ट ब्लू कलर में लॉन्च किया है |
Infinix XPAD New Tablet की खूबियां
Infinix XPAD टैबलेट में आपको 11-इंच FHD+ डिस्प्ले पर 1200×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है | डिस्प्ले में अधिकतम ब्राइटनेस के लिए 440 निट्स के सपोर्ट दिए गए हैं | टैबलेट के अंदर मीडियाटेक का G99 प्रोसेसर सपोर्ट मिल रहा है |
यूजर्स चाहे तो अलग से 1tb तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट ले सकता है | पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट के अंदर 7000mAh की बैटरी और 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है | फोटो कैप्चर करने के लिए XPad में 8MP का रियर कैमरा और 8MP फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स के तौर पर DTS और WIDVINE L1+ सपोर्ट के साथ ही आपको चार स्पीकर स्टीरियो साउंड का सपोर्ट मिल रहा है | वही इस डिवाइस में आपको डबल बंद वाई-फाई ब्लूटूथ v5.0, 4G LTE, USB-C, 3.5 मिमी जैक का सपोर्ट दिया गया है | कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस और ओटीसी का सपोर्ट मिल रहा है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसमें एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS का सपोर्ट दिया गया है |
Infinix XPAD New Tablet 2024 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
UPSSSC PET Online Form | Click Here |
agneepath army bharti yojana | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
telegram web | Click Here |
- Jio Network Problem Today 2024: रॉकेट की तरह मिलेगी नेट स्पीड
- JioPos Lite Agent App 2024: Jio Pos Plus, Jio Lite Apk File Donload
- Up Anganwadi Vacancy 2024: 53000 पदों पर सीधी भर्ती
- फ्री सिलाई मशीन योजना, 50 हजार महिलाओं को सरकार से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन
- SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए
- अमेज़न से बिल्कुल मुफ्त में शॉपिंग क्रेडिट कार्ड