जी हां! अगर आप भी चाहते हैं ! बिल्कुल मुफ्त में पैन कार्ड बनाना वह भी सिर्फ 5 मिनट के अंदर तो यह आर्टिकल पोस्ट आपके लिए है | instant pancard through aadhaar 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?, पैन कार्ड कब तक डाउनलोड हो जाता है| क्या फिजिकल रूप से पैन कार्ड आपको प्राप्त होगा | संबंधी जानकारी आपको इसी आर्टिकल पोस्ट में मिल जाएगी |
इस सेवा का नाम है, instant pancard through aadhaar इसमें आप 05 मिनट के अंदर आधार कार्ड की मदद से पैन कार्ड बना सकते हैं | वही यहां से पैन कार्ड बनाने के उपरांत आप को डाक द्वारा Physical pan card, नहीं मिलता है, यहां से आवेदन करने पर आपको किसी भी तरह का आवेदन शुल्क भी नहीं देना पड़ता है |
Instant pancard through aadhaar 2024
Instant pancard through aadhaar 2024:– पैन कार्ड बनाने के पहले नीचे दिए गए दिशानिर्देश को सावधानीपूर्वक पढ़े, उसके उपरांत आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करें | वहीं सरकार द्वारा जारी इस incometax.gov.in/iec/foportal Portal के माध्यम से वही नागरिक अपना बिल्कुल फ्री में स्टैंड पैन कार्ड हेतु आवेदन कर पाएंगे जिनका पैन कार्ड पहले कभी भी कहीं से पैन कार्ड ना बना हो |
इसके अतिरिक्त उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो ताकि Instant pancard through aadhaar OTP E kyc, बनाने के उपरांत ओटीपी वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है ! वही यहां केवल आपको virtual pan card pdf प्राप्त होगा | पोस्ट ऑफिस की मदद से पैन कार्ड आपके पते पर नहीं पहुंचाया जाएगा |
खैर यहां घबराने की कोई बात नहीं अंत में मैं यह भी बताऊंगा कि कैसे आप इस पोर्टल से बिल्कुल मुफ्त में पैन कार्ड बनवाने के उपरांत पोस्ट ऑफिस से सीधे अपने घर या ऑफिस के पते पर पैन कार्ड मात्र ₹50 का शुल्क देकर प्राप्त कर पाएंगे | यह भी जानकारी नीचे दर्ज की गई है लेकिन यह Instant pancard through aadhaar 2024 Apply करने के 5 या 6 दिनों बाद ही होता है |
Instant E Pan Card Apply With Aadhar – supervision
विभाग का नाम | आयकर विभाग, भारत सरकार |
सरकारी पोर्टल का नाम | E – Filing Portal | instant pancard through aadhaar |
आर्टिकल का नाम | Instant E PanCard Apply With Aadhar |
कौन कर सकता है आवेदन? | सभी भारतीय नागरिक जिनका पैन कार्ड नहीं बना है |
आवेदन संबंधित दस्तावेज | आधार कार्ड तथा आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर |
instant pancard through aadhaar 2022 फीचर्स ? | यह पैन कार्ड ईकेवाईसी के माध्यम से बनेगा,पेपरलेस पैन कार्ड होगा, इसमें नागरिक को कोई शुल्क नहीं देना होगा, मात्र 5 मिनट में तैयार हो जाएगा | |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
आधिकारिक हेल्पडेस्क नंबर | देखे |
Apply For Instant E Pan Card Apply With Aadhar Step
फ्री में वर्चुअल Instant E Pan Card Apply With Aadhar बनाने के संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे में दिया जा रहा है | दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें बताए गए चरणों को पूरा करके आप भी आसानी से फ्री में पैन कार्ड, instant pancard through aadhaar के लिए आवेदन कर पाएंगे:-
- सबसे पहले दिए हुए लिंक की मदद से आप फ्री पैन कार्ड आधार ओटीपी ईकेवाईसी के आधिकारिक होम पेज पर जाएं |
- Always Remember
- PAN allotment based on Aadhaar is free of cost.
- PAN pdf will be generated and issued to applicant.
- instant pancard through aadhaar
- instant pancard through aadhaar 2024
- यहां नागरिक को दो विकल्प दिए न्यू पैन कार्ड बनाने हेतु get new pan card तथा पैन कार्ड बनाने के उपरांत चेक के स्टेटस अपना पैन कार्ड डाउनलोड के लिंक दिखाई देंगे |
- यहां इस पेज में नागरिक को अपना आधार नंबर तथा दिए हुए कृपया कोड भरना होगा |
- फिर आपको generate aadhar otp पे क्लिक करना होगा |
- आप के आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी टाइप करना होगा |
- संबंधित विवरण भरना होगा और इस फॉर्म को सबमिट करना होगा |
- आपको 5 मिनट का वेट करना होगा फिर दोबारा इसमें Login करके पैन कार्ड को डाउनलोड कर लेना होगा |
इस तरह से आप आसानी से Instant E Pan Card Apply With Aadhar पाएंगे | अगर आप यहां पर पन कार्ड बना चुके हैं, और डाक के माध्यम से पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके भी संबंधित पूरी जानकारी नीचे दर्ज है उसे भी देख ले |
How to apply for physical PAN card in just ₹ 50 | get pan card reprint
apply for physical PAN card in just ₹ 50 :- अगर आपका भी पैन कार्ड किसी कारणवश जल गया, खो गया या घिस गया आप उसको लेकर परेशान मत रहिए | get pan card reprint यहां जो जानकारी में देने वाला हूं | उसके उपरांत आपके भी पास नए और चमचमाते पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके पते पर पहुंच जाएगा |
get pan card reprint इसमें सिर्फ आपको ₹50 ही खर्च करने होंगे तथा instant pancard through aadhaar ऑनलाइन कुछ स्टेप को पूरा करने होंगे | Request for Reprint of PAN Card,
- दी हुई लिंक से आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- जहां आप पैन कार्ड रिप्रिंट हेतु अपना आवेदन कर सकते हैं |
- लेकिन यहां अगर आपके पैन कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दोनों में से एक कोई भी दर्ज है |
- तो ही आप यहां से पैन कार्ड रिप्रिंट करने के संबंधित आवेदन प्रक्रिया कर पाएंगे |
how to link mobile number and email id with pan card
अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करने जाते होंगे और अपना Cibil score नहीं चेक कर पाते होंगे| तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आपके पैन कार्ड के साथ ना तो मोबाइल नंबर ना ही ईमेल आईडी जुड़ा हुआ है | तो इसलिए गैजेट्स अपडेट हिंदी डॉट कॉम, gadgetsupdateshindi.com के माध्यम से यह जानकारी देने वाला हूं | instant pancard through aadhaar 2024
How to add mobile number and email ID with your PAN card, कि बिल्कुल फ्री में आप लोग अपने पैन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी कैसे जुड़ेंगे | यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है नीचे बताए गए चरणों को देखें और खुद से भी इस कार्य को करें |
पैन कार्ड से मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक करने का प्रोसेस देखें
- सबसे पहले दिए हुए लिंक की मदद से एनएसडीएल onlineservices.nsdl.com के अधिकारी वेबसाइट पर पहुंचे |
PAN Card Link Your Mobile – instant pancard through aadhaar 2024
PAN Card Link Your Mobile, जिससे कि आपके ईमेल तथा मोबाइल पर एक-एक ओटीपी जाएगा| जिसे आपको वेरीफाई करना होगा | यह instant pancard through aadhaar 2024 प्रक्रिया करते ही आपके सामने इसके संबंध में एक रसीद जनरेट होगी| जिसे आप अपने पास रख सकते हैं यह कार्य 10 से 15 दिन में हो जाता है |
इस लेख में आपने क्या सीखा
इस लेख के माध्यम से ऐसे नागरिक जो अपने instant pancard through aadhaar बिल्कुल फ्री में बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए यहां पर पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है इसके अतिरिक्त अगर आपका पैन कार्ड खो गया हो तो आप आसानी से Request for Reprint of PAN Card के लिए आवेदन कैसे करेंगे|
तथा अपने PAN Card Link Your Mobile या ईमेल आईडी कैसे लिंक करेंगे संबंधित जानकारी भी इस पोस्ट में दर्ज कराई गई है जानकारियां पसंद आई हो तो कमेंट अथवा व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूलें धन्यवाद !!
- IPPB CSP Online Apply – India Post Payment Bank CSC-CSP Apply Online
- Aadhaar PVC Print 2024: एटीएम जैसा आधार कार्ड बिल्कुल मुफ्त में घर बैठे आर्डर करें
- How To Link Aadhaar Card With Punjab National Bank Account 2024
- How to Link Aadhaar to Voter ID Card Online 2024 (EPIC) Hindi
- instant pancard through aadhaar 2024
FAQ :- instant pancard through aadhaar 2024
क्या सच में पैन कार्ड फ्री में बनता है?/instant pancard through aadhaar
जी हां! आप instant pancard through aadhaar बिल्कुल फ्री में पैन कार्ड बनवा सकते हैं|
मुफ्त में पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या आवश्यक है?
मुफ्त में पैन कार्ड बनवाने के लिए आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर दर्ज होना जरूरी है|
क्या फ्री में पैन कार्ड बनवाने के उपरांत डाक से भी आता है?
ऐसा नहीं है फ्री में पैन कार्ड जब आप आवेदन करेंगे तो आपको केवल वर्चुअल पैन कार्ड ही मिलेगा
मुफ्त में पैन कार्ड कितने टाइम में बन जाता है?
अगर सब कुछ सही रहा instant pancard through aadhaar 2024 तो 10 से 15 मिनट में वर्चुअल पैन कार्ड जनरेट हो जाता है|
पैन कार्ड रिप्रिंट करने में कितना पैसा लगता है?
दोबारा से पैन कार्ड रिप्रिंट कराने के लिए एनएसडीएल के माध्यम से आपको ₹50 का चार्ज देना होता है |
रिप्रिंट पैन कार्ड कितने दिनों में मिलता है?
रिप्रिंट करने के उपरांत डाक से 10 या 15 वर्किंग डे के अंतराल में मिल जाता है
क्या मुफ्त में आप पैन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दर्ज करा सकते हैं
जी हां आप एनएसडीएल के माध्यम से अपने पेन के साथ मोबाइल नंबर तथा ईमेल ऐड्रेस दर्ज करवा सकते हैं | instant pancard through aadhaar 2024,
मुफ्त में पैन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दर्ज करने के लिए क्या आवश्यक है
इस प्रक्रिया को करने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपके आधार कार्ड डेटाबेस में तथा पैन कार्ड के डेटाबेस में सभी जानकारी सही होनी चाहिए | वही आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर भी रजिस्टर होना जरूरी है|
May pen no FGPK6669H