“Sponsored Links”

सैमसंग ब्रांड को तगड़ी चोट करने आया iPhone 15 Plus यह जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन, मिलेंगे सब कुछ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iPhone 15 Plus Price in bharat: हर साल की भांति इस साल भी एप्पल कंपनी द्वारा स्मार्टफोन यानी आईफोन लॉन्च करती है | या कहें एप्पल के आईफोन हर साल एक नए मॉडल और दमदार फीचर के साथ उतारे जाते हैं | कुछ मजेदार और दमदार फीचर्स के वजह से टेक मार्केट में हलचल मचा देता है | वही कंपनी ने एक और नया दांव खेलते हुए नई आईफोन सीरीज मार्केट में उतारी है |

Iphone 15 Plus Price In Bharat

जहां एप्पल के आईफोन 15 सीरीज के अंतर्गत 4 नए वेरिएंट वाले हैंडसेट जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यह शामिल है मार्केट में हलचल मचाने उतरेंगे | आइए एक नजर में देखें आईफोन प्रो मॉडल वेरिएंट की पूरी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल | और आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की पूरी रिपोर्ट नीचे उपलब्ध है |

एप्पल के iPhone 15 Plus Price कि भारतीय मार्केट में कीमत

इसी क्रम में अगर हम बात करें भारतीय मोबाइल बाजार में आईफोन की कीमत फिलहाल 69900 रुपए से शुरू हो जाती है | जहां आपको आईफोन 15 प्लस खरीदने के लिए 89,990 रुपये खर्च करने होंगे | इन दोनों ही स्मार्ट फोन मॉडल में 28GB, 256GB और 512GB storage की पावर देखने को मिलेगा |

मैमोरीiPhone 15 प्राइसiPhone 15 Plus प्राइस
128GB₹79,900₹89,900
256GB₹89,900₹99,900
512GB₹1,09,900₹1,19,900

इनमें से कुछ मॉडल की कीमत आना बाकी है | Apple iPhone 15 , सितंबर के आखिरी महीने से भारत में प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिन्हें आप 22 सितंबर से ऑर्डर कर सकते हैं | इन सभी स्मार्टफोन को 5 कलर वेरिएंट Pink, Yellow, Green Blue और Black देखने को मिलेगा |

एप्पल के iPhone 15 और iPhone 15 Plus मोबाइल की फुल स्पेसिफिकेशन

अगर हम बात करें आईफोन 15 और एप्पल आईफोन 15 प्लस दोनों स्मार्ट फोन में डिस्प्ले के तौर पर Dynamic Island डिस्प्ले के साथ उतरेंगे | वहीं इनमें स्टाइलिश स्क्रीन केवल आपको iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल वेरिएंट में ही देखने को मिलेंगे | जिनमें एक तरफ पंच होल इंस्पायर्ड नॉच दिया गया है जो बाड़ी एज से दूर प्लेस्ड होती है |

एप्पल के iPhone 15 स्मार्टफोन को 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर सपोर्ट वाले डिस्प्ले के साथ लांच किया जाएगा जिनमें 532 × 1170 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट और ओएलइडी पैनल के साथ- 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा |

वही एप्पल के iPhone 15 Plus स्मार्टफोन में स्क्रीन साइज बेस मॉडल से थोड़ा सा बड़ा होगा जिनमें आपको 2778 x 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच बाली रेटीना एक्सडीआर टचस्क्रीन डिस्पले दी गई है | जो एक ओएलइडी पैनल पैनल स्क्रीन है | जिसमें आपको 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है | एप्पल के आईफोन 15 और 15 प्लस दोनों डिस्प्ले में 2000निट्स ब्राइटनेस पावर मिलती है |

iPhone 15 का चिपसेट प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन के अंदर बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने हेतु एप्पल ब्रांड का है प्रोसेसर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाले Qualcomm या MediaTek चिपसेट काफी अलग होते हैं जो बेहद ही ताकतवर माने जाते हैं | अगर हम बात करें न्यू iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन के अंदर प्रोसेसर के तौर पर एप्पल का ही Apple A16 Bionic चिपसेट प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा | वह OS सिस्टम के तौर पर एडवांस फीचर से युक्त iOS 17 इन नए आईफोंस दिया जाएगा |

iPhone 15 Plus का कैमरा कैमरा क्वालिटी फीचर्स

फोटोग्राफी के शौकीन ग्राहकों के लिए एप्पल के आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस हैंडसेट डिवाइस में डबल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | बैक पैनल पर मौजूद फ्लैशलाइट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा | जोकि क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है | सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद रहेगा |

iPhone 15 Plus का सेल्फी कैमरा

इन दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो चैट और से iPhone 15 और 15 Plus डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का TrueDepth front camera सपोर्ट का पावर दिया गया है | जो सेल्फी तस्वीर खींचने में काफी मजेदार परफॉर्मेंस देगा |

iPhone 15 और 15 Plus मोबाइल की बैटरी

आज के समय में सस्ते स्मार्टफोन से लेकर मांगे इस स्मार्टफोन में ग्राहक बेहतरीन बैटरी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं | वही आईफोन की हर यूजर तथा एप्पल फैंस को यह मालूम है कि एप्पल के आईफोंस में कम एमएएच पावर वाली बैटरी दी जाती है |

परंतु इस बार इस सेगमेंट के स्मार्टफोन पर अच्छा काम करते हुए आईफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिलेंगे | अब आपको स्पेशल यूएसबी केबल की Jarurat नहीं पड़ेगी | इन एप्पल के आईफोंस में वायरलेस तरीके कर सकते हैं | कंपनी दावा कर रही है कि बांद्रा से 20 घंटे का बैकअप मिल सकता है | आईफोन 15 प्लस 26 घंटे का बैकअप देने में सक्षम होगी |

महत्वपूर्ण लिंक –  iPhone 15 Price

iPhone 15 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |

Leave a Comment