iQOO 12 Anniversary Edition price : iQOO कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल मार्केट में एक और नया Anniversary Edition स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है | ट्विटर के जरिए शेयर किए गए ऑफिशियल ट्वीट के माध्यम से यह पुष्टि हुआ है कि आईक्यू 12 डेजर्ट रेड एनिवर्सरी एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगा | कंपनी की ओर से iQOO 12 इस फोन को दिसंबर महीने का सबसे दमदार स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था |
कंपनी द्वारा इस फोन को अपनी चौथी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर लॉन्च किया जाएगा | यूजर्स को इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर लाल रंग का लेदर फिनिशिंग देखने को मिलेगा |
चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए iQOO 12 Anniversary Edition स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाले दमदार स्पेसिफिकेशन और सेल की तारीख के साथ ही कीमतों की जानकारी विस्तार से प्राप्त करते हैं |
iQOO 12 Anniversary Edition price
iQOO इंडिया ब्रांड की ओर से ट्विटर के जरिए शेयर करते हुए आईक्यू 12 डेजर्ट रेड एनिवर्सरी एडिशन स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने की जानकारी दी है |
- वही इस नए अपकमिंग आईक्यू 12 डेजर्ट रेड एनिवर्सरी एडिशन स्मार्टफोन के तहत आपको दो मेमोरी वेरिएंट सेल के लिए देखने को मिलेगा |
- इस हैंडसेट डिवाइस में आपको 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹52,999 रुपये और 16GB रैम के साथ 512gb स्टोरेज विकल्प के लिए 57,999 रुपये की कीमत देखने को मिलेगा |
- iQOO 12 Anniversary Edition मोबाइल को आप जो अप्रैल से ई-कॉमर्स अमेजॉन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए तैयार होगा |
- वही ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिलेगा |
- आप चाहे तो इस फोन को 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ इसे खरीद सकते हैं |
🎊 It's our 4th Anniversary and we're celebrating with something extra special for our fans! Witness the power of the #iQOO12DesertRed #AnniversaryEdition on 9th April exclusively on @amazonIN and https://t.co/75ueLp79bz #iQOO #iQOO12 #AnniversaryEdition #iQOOTurns4 pic.twitter.com/zBZ3cD1BD6
— iQOO India (@IqooInd) April 2, 2024
देखें iQOO 12 Anniversary Edition स्मार्टफोन के दमदार स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर: मोबाइल के अंदर तगड़ी वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए क्वालकॉम कंपनी का सबसे तगड़ा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए इस फोन में एड्रेनो GPU का सपोर्ट मिलेगा | वहीं इस मोबाइल फोन में गेमिंग के अतिरिक्त बड़े ऑपरेशन के लिए आपको Q1 चिप का सपोर्ट मिल रहा है |
रैम और स्टोरेज: इस मोबाइल फोन में आपको 16GB तक की रैम और 512gb तक की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
स्क्रीन फीचर्स: इस iQOO 12 Anniversary Edition मोबाइल फोन में 6.78-इंच का 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां डिस्प्ले पर आपको 2800 × 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और HDR10+, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे कई दमदार सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP का ऑम्निविजन OV50H सपोर्ट वाला मुख्य कैमरा दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सैमसंग JN1 सेंसर के साथ ही OIS के साथ 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा 100x तक डिजिटल जूम माइंडब्लोइंग कैमरा क्वालिटी दी जाएगी | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 16MP कैमरा का सपोर्ट मिलेगा |
बैटरी और चार्जर फीचर्स: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिल रहा है | मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए iQOO 12 Anniversary Edition में एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4.0 का लेटेस्ट सपोर्ट मिल रहा है |
महत्वपूर्ण लिंक – iQOO 12 Anniversary Edition Price
iQOO 12 Anniversary Edition Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर