iQoo Neo 6 5G : अगर आप भी 28 हजार रुपए के नीचे एक धाकड़ फोन की तलाश कर रहे हैं, तो यहां iQoo Neo 6 5G आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है | ऐसा क्यों यह भी जान ले ! मैं भी पिछले कई दिनों से एक दमदार स्मार्टफोन सही कीमत में खरीदने की सोच रहा था | काफी लंबे तलाश के बाद मैंने इस iQoo Neo 6 5G स्मार्टफोन को अमेजॉन से एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के जरिए ₹2000 का स्टैंड डिस्काउंट लेकर 26999 रुपए में इस iQoo Neo 6 स्मार्टफोन को ऑर्डर कर दिया है |
ऐसा इसलिए क्योंकि 30,000 हजार रुपए की बजट में मैंने कई बड़े ब्रांड जैसे कि – realme GT Neo 3T 5G, POCO F4 5G, Xiaomi Mi 11X, OnePlus Nord 2T 5G, Samsung Galaxy M53 5G, Infinix Zero Ultra, की तुलना में iQoo Neo 6 5G को बेहतरीन पाया है |
इसके अतिरिक्त आप चाहे तो यूट्यूब पर या अन्य बड़ों ब्लॉगर साइट से भी एक दफा स्वयं कंपेयर कर सकते हैं | पोस्ट के अंत में iQoo Neo 6 फोन में एक कमी मुझे दिखाई दी उसके भी संबंधित जानकारी शामिल किया | उसे अवश्य देखें | आइए एक नजर डालें iQoo Neo 6 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के ऊपर….
iQoo Neo 6 5G मोबाइल में मिलने वाले दमदार फीचर्स
iQoo Neo 6 5G फोन में आपको 6.62 इंच फुल एचडी E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट तक मिलता है | डिस्पले स्क्रीन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ कुछ अन्य गेम में आपको 1,200Hz तक देखने को मिल जाएगा | डिस्प्ले HDR10+ से सर्टिफाइड है, वही इसमें आपको 819 का ब्राइटनेस देखने को मिलेगा |
स्मार्टफोन को ताकत देने के लिए Qualcomm Snapdragon 870 SoC का दमदार प्रोसेसर लगाया गया है | आईकू निओ 6 फोन में आपको सॉफ्टवेयर के तौर पर Funtouch OS 12 कार्य करता दिखेगा | जो Android 12 पर बेस्ड है | वही आईकू कंपनी ने यह दावा किया है कि फोन के साथ लगातार दो वर्षो तक एंड्राइड अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा |
देखें iQoo Neo 6 5G फोन में कैमरा क्वालिटी
आइक्यू के इस नए स्मार्टफोन में आपको बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा | जिसके अंतर्गत OIS के साथ मुख्य कैमरा 64MP कैमरा सेंसर लेंस, और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 2MP का माइक्रो सूटर कैमरा दिया गया है | स्वयं की फोटो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है | कैमरा क्वालिटी ऐसी है कि अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन में मिलने वाले 108 मेगापिक्सल कैमरा को भी फेल कर देगा |
iQoo Neo 6 5G फोन की बैटरी और चार्जर
स्मार्ट फोन को पावर बैकअप देने के लिए आईकू निओ 6 फोन में आपको 4,700mAh की बैटरी लगाई गई है | जिसे आप 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन चार्ज कर पाएंगे | कंपनी का दावा है कि 80 वाट के फास्ट चार्जर की मदद से आप 30 मिनट में 83% से अधिक फोन को चार्ज कर पाएंगे | 50 मिनट के अंदर स्मार्टफोन को पूरी तरह से फूल चार्ज कर पाएंगे |
iQOO Neo 6 5G Price देखें वेरिएंट और कीमत
आइक्यू फोन के iQoo Neo 6 इस मॉडल में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ भारतीय रुपयों में आपको 28,999 रुपये तक दिखेगी | इसमें आप ऑफर्स लगाकर और सस्ते दर पर खरीद सकते हैं |
दूसरे वेरिएंट में आपको 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत लगभग 33,999 हजार रुपए होगी | इसमें आपको दो कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे | जिसमें डार्क नोवा और साइबरेज कलर के साथ ऑरेंज कलर भी देखने को मिल सकते हैं | फोन का वजन 190 ग्राम है |
ऊपर बताई गई अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन की तुलना में हर एंगल (कैमरा फीचर्स, बैटरी, हार्डवेयर, प्रोसेसर, लुक) से यह स्मार्टफोन के लिए बेहतर साबित होगी | परंतु इस स्मार्टफोन में अन्य स्मार्टफोन की तुलना में 5G के सिर्फ चार बैंड ही देखने को मिलेगा |
इसके अतिरिक्त बाकी सभी कुछ बिल्कुल परफेक्ट देखने को मिल जाएगा | एक बार किसी भी स्मार्टफोन को लेने से पहले अपने स्तर पर तुलना अवश्य करें |
2023 – महत्वपूर्ण लिंक देखें – iQoo Neo 6 5G Price
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Redmi Note 12 Pro Plus 5G 2023 | Click Here |
Redmi Note 12 Pro DSLR Camera | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
Telegram Web | Click Here |
- Nokia ने लांच किया धांसू 5G फोन, 108MP की कैमरा के आगे DSLR फीका!
- दिल जीतने आ रहा, 16GB RAM और तगड़े फीचर्स वाले IQOO नया 5G स्मार्टफोन!
- Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, 1TB की स्टोरेज क्षमता, सिंगल चार्ज पर पूरे 2 दिन
- Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी
- Apple को देगा सीधी टक्कर Samsung का यह 5G फोन, फीचर्स में Onepuls बाप,
- Nokia का सबसे दमदार और सस्ता धाकड़ 5G स्मार्टफोन
- Realme का 108MP कैमरा, 12GB RAM वाला धाकड़ फोन, कीमत देख !!
- ऐसे मिलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का फ्रेंचाइजी !!
- एचडीएफसी बैंक मैं खोलें ऑनलाइन करंट अकाउंट, ऐसे करना है आवेदन देखें !!