“Sponsored Links”

5000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी और 16GB की रैम के साथ iQOO Z9 5G फोन हुआ लॉन्च! देख कीमत और ऑफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z9 5G 5000mAh battery Phone offer: भारतीय ग्राहकों के लिए आईक्यू कंपनी की ओर से सबसे सस्ती बजट रेंज वाला एक और नया iQOO Z9 5G स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो गया है | ऐसे में यूजर्स इस नए स्मार्टफोन को ₹20000 की रेंज में खरीद सकते हैं | अगर आप भी सस्ती कीमत पर बेहतर फोन की तलाश में है तो इस फोन के अंदर आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिप, 256जीबी तक की मेमोरी सपोर्ट दिए जा रहे हैं |

Iqoo Z9 5G 5000Mah Battery Phone

इसके अलावा इसमें आपको 8GB की एक्सटेंडेड रैम का तगड़ा सपोर्ट दिया जा रहा है | वही डिस्प्ले स्क्रीन 6.67 इंच एमोलेड पैनल पर बना हुआ है | आज किस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इस न्यू स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली ताकतवर स्पेसिफिकेशन और कीमतों के साथ मिलने वाले जबरदस्त आपका डिस्काउंट की जानकारी देने जा रहे हैं |

देखें iQOO Z9 5G न्यू फोन की कीमत और उपलब्धता

आखिरकार कंपनी की ओर से iQOO Z9 5G स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल में बाजार में दो स्टोरेज विकल्प के साथ लांच कर दिया गया है | जहां आपको 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं, तो दूसरी ओर 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी के सपोर्ट दिए गए हैं |

Iqoo Z9 5G 5000Mah Battery Phone

अगर हम कीमतों की बात करें तो 128 जीबी मॉडल वेरिएंट के लिए आपको 19999 की कीमत देखने को मिलती है जबकि 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल फोन के लिए 21900 999 रुपए की कीमत तय की गई है | अगर इस पर मिल रही जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट की बात करें तो एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर ₹2000 का स्टैंड डिस्काउंट ऑफर मिलेगा |

इस ऑफर को प्राप्त करने के बाद यह फोन 1799 और टॉप मॉडल वेरिएंट फोन 1999 की कीमत पर देखने को मिलेगा | इसके अलावा इस मोबाइल फोन की खरीदारी करने पर आपको 3 महीने की नो कॉस्ट EMi के विकल्प भी दिए गए हैं | वैसे इस फोन को 14 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन और आईक्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा | इस फोन को आप ग्रेफािन ब्लू और ब्रशएड ग्रीन पेश किया गया है |

iQOO Z9 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन

  • 6.67 inch AMOLED display
  • 120Hz refresh rate
  • Dimensity 7200 5G Chipset
  • 8GB RAM +256GB storage
  • 8GB extended RAM
  • 50MP dual camera
  • 16MP front camera
  • 5000mAh battery
  • 44W fast charging
  • Android 14 OS

डिस्प्ले फीचर्स के लिए iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनल पर बना हुआ टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है | जहां आपको 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल जाता है | इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 394PPI पिक्सल डेंसिटी, 91.90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं | स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए डीटी स्टार 2 प्लस ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है |

रैम और प्रोसेसर फीचर्स

इस मोबाइल के अंदर आपको 8GB रैम के साथ 8GB की एक्सटेंडेड रैम का तगड़ा सपोर्ट मिल जाता है | जिसकी वजह से आपके पूरे 16GB रैम की पावर देखने को मिलती है | वही डाटा स्टोर करने के लिए टॉप मॉडल फोन में 256जीबी UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

तगड़ी वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए ऑक्टा कोर 64 बिट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G नया वाला प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | किस प्रोसीजर के जरिए आपको 2.8Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड मिलता है | वहीं ग्राफिक्स फीचर्स के लिए आपको ARM माली 610 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है |

iQOO Z9 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए ₹20000 की कीमत पर मिल रहे इस न्यू iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में आपको डबल कैमरा यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ ही 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 प्राइमरी लेंस दिया गया है | जबकि 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा लेंस का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |

मोबाइल को लंबी अवधि तक पावर बैकअप प्रदान करने के लिए 5000mAh बैटरी का उपयोग किया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 44 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है | अन्य फीचर्स में डुअल सिम 5जी, वाई-फाई6, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ ही धूल और मिट्टी से बचने के लिए आईपी54 रेटिंG मिला हुआ है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 का सपोर्ट आउट ऑफ द बॉक्स दिया जा रहा है | वही इस ब्रांड द्वारा इस मोबाइल पर 2 साल की एंड्राइड अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है |

important links – iQOO Z9 5G Price

iQOO Z9 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |