iQOO Z9 Turbo Price and Specifications: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईकू की ओर से किन के घरेलू मार्केट में ज़ेड9 सीरीज के अंतर्गत आने वाली एक और अपना पावरफुल स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo लॉन्च कर दिया गया है | जहां यूजर्स को इस नए वेरिएंट फोन में 16GB रैम पावर के साथ प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा रहा है |
इस नया वेरिएंट ताकतवर स्मार्टफोन 6,000एमएएच की पहाड़ जैसी पावर बैकअप बैटरी का सपोर्ट भी मिल रहा है | ऐसे में हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आप तक विस्तार से पहचाने जा रहे हैं |
जानिए iQOO Z9 Turbo Price
फिलहाल चीन के घरेलू मार्केट में आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन को कुल चार वेरिएंट के साथ उतर गया है | जहां आपको 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सपोर्ट के लिए 1999 yuan यानी 23,500 रुपये कीमत रखी गई है |
इसके अतिरिक्त 12gb रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग भारतीय रूपों में 27900 की कीमत के साथ लांच किया गया है |
वही इसके टॉप मॉडल वेरिएंट में 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए लगभग भारतीय रुपए में ₹26900 की कीमत रखी गई है | इसके अतिरिक्त 16GB रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 29900 की कीमत देखने को मिल रही है |
आइकू ज़ेड9 टर्बो मोबाइल के फीचर्स
- 6.78″ 1.5K AMOLED 144Hz screen
- Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3
- 16GB RAM + 512GB storage
- 16 megapixel selfie camera
- 50 megapixel rear camera
- 80W fast charging
- 6,000mAh battery
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन-
प्रोसेसर फीचर्स: iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन में तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए चार नैनो मीटर फैब्रिकेशन पर तैयार किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | वही इस मोबाइल में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है |
डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है | यह एक अमोलेड पैनल पर बना हुआ डिस्प्ले है जहां 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर 144हर्ट्ज़ रेट, 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग के अलावा 4500निट्स पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए गए |
रैम और मेमोरी फीचर्स: स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में 12gb रैम और 16GB रैम के साथ लांच किया गया है | जहां डाटा स्टोर करने के लिए 256 जीबी स्टोरेज और 512gb स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इस फोन में रैम और स्टोरेज के लिए LPDDR5x RAM + UFS 4.0 storage की सपोर्ट दी गई है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 6,000एमएएच बड़ी और तगड़ी बैटरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | वही इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स: iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन के अंदर फोटोग्राफी करने के लिए डबल कैमरे का सपोर्ट बैक में दिया गया है | जहां आपको मुख्य कैमरा ओआईएस तकनीक सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी लेंस का सपोर्ट मिल रहा है | वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट दिया गया है |
अन्य फीचर्स: इस आइकू ज़ेड9 टर्बो मोबाइल फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, इंफ्रारेड सेंसर और आईपी64 रेटिंग के साथ ही एनएफसी जैसे कई सपोर्ट मिल रहे हैं |
- दिल में बस जाएगा iQOO Z9x 5G तगड़ा स्मार्टफोन! भारत में होगा लॉन्च सामने आई स्पेसिफिकेशन और कीमत
- 108MP कैमरा क्वालिटी और 8GB रैम फीचर्स के साथ Realme 12 Lite 4G लॉन्च होगा, सामने आई कीमत
- गरीबों के बजट में आया बुलडोजर की पावर वाला itel S24 फोन! 16जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी के लिए मात्र 9,999 रुपये में
- इसी महीने धूम मचा देगा 9,999 रुपये की सस्ती कीमत पर Realme C65 5G तगड़ा स्मार्टफोन! सामने आई फीचर्स डिटेल
- नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Pulse Pro न्यू स्मार्टफोन! सामने आई फीचर्स लीक, कीमत और लांचिंग की तारीख
- 30 घंटे की दमदार बैटरी पावर के साथ भारत में Redmi Buds 5A हुआ लॉन्च! कीमत केवल ₹1500 से भी काम
- देसी ब्रांड ने कर दिया कमाल Rs-2,599 रुपए में लॉन्च किया Lava ProWatch Zn धांसू स्मार्टवॉच
- 3.1GHz क्लॉक स्पीड वाला सस्ते Infinix GT 20 Pro 5G फोन की होगी जल्द एंट्री! सामने आई Exclusive Details
Important links – iQOO Z9 Turbo Price
iQOO Z9 Turbo Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |