“Sponsored Links”

Jan Samarth Portal Registration & Login In jansamarth.in 2024 : एक ही पोर्टल से 14 योजनाओं के तहत मिलेगा सरकारी लोन?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jan Samarth Portal Registration:- केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी के जीवन को अत्याधिक रूप से और सरल बनाने हेतु एक नई सरकारी योजना की शुरुआत जल्दी करने जा रही है | जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा जारी सरकारी पोर्टल के माध्यम से 14 सरकारी योजनाओं के अंतर्गत देश के नागरिकों को मिलेगा घर बैठे लोन जाने क्या है पूरी जानकारी | आज किस आर्टिकल के माध्यम से देश के ऐसे युवा या फिर रोजगार व्यक्ति जो अपना नया काम या पुराने काम को बड़े स्तर पर बढ़ाना चाहते हैं, तथा पूंजी ना होने की अभाव में वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं |

Jan Samarth Portal Registration &Amp; Login In Jansamarth In 2024

Jan Samarth Portal Registration, उन्हीं सभी को और आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर मोदी सरकार विशेष तौर पर जोर दे रही है | इसी के अंतर्गत केंद्र सरकार जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ जल्द ही करने वाली है | Jan Samarth Portal Registration And Login करने के संबंधित सभी जानकारी साथ ही साथ जन समर्थ पोर्टल ऑनलाइन आवेदन तथा सरकार द्वारा 14 नई सरकारी स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले लोन के संबंधित सभी जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी |

सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय Jan Samarth Portal का प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू हो गया है, जन समर्थ पोर्टल विभिन्न मंत्रालयों तथा सरकारी विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली लोन के संबंधित योजनाओं को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराने तथा देश के युवाओं को आत्मनिर्भर की ओर अग्रेषित करता रहेगा |

“Sponsored Links”

Jan Samarth Portal 2024: Login, Registration, नीचे इस लेख में पोर्टल के संबंधित सभी जानकारी पात्रता मापदंड, Jan Samarth Portal Registration की प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी आप लोगों के साथ साझा किया जाएगा | 4 ऋण श्रेणियों में फैली केंद्र सरकार की 13 योजनाओं के तहत ऋण प्राप्त करें।

Jan Samarth Portal Registration – Overview

विभाग का नाम देश के सभी मंत्रालय तथा विभागीय कार्यालय
Apply Online for Government Sponsored Schemes
✔️ पोर्टल का नाम Jan Samarth Portal
✔️ योजना का नाम जन समर्थ लोन योजना
✔️ Jan Samarth Portal आवेदन का प्रकार ऑनलाइन विदाउट पेपर लिस्ट | Jan Samarth Portal Registration
✔️ जारीकर्ता माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
✔️ सत्र 2023
✔️ सरकारी लोन के प्रकारशिक्षा ऋण, कृषि आधारित लोन, व्यवसायिक गतिविधि लोन, आजीविका लोन,
✔️ लोन स्कीम संख्या 14 सरकारी स्कीमों के अंतर्गत जारी होंगे लोन
✔️ लोन कैटेगरी चार प्रकार के
✔️ ऑनलाइन आवेदन लिंकwww.jansamarth.in
Jan Samarth Portal Registration

Jansamarth पोर्टल क्या है?

Jan Samarth Portal Registration, केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई एक डिजिटल पोर्टल है जहां एक ही पोर्टल से सरकार द्वारा चलाई जा रही 13 क्रेडिट सरकारी योजनाओं के संबंधित लोन सेवा को इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना है | वह इस पोर्टल के माध्यम से लोन आवेदन करता आसान चरणों में डिजिटल तरीके से अपनी पात्रता मापदंड जांच कर सकता है |

अगर लाभार्थी जन समर्थन पोर्टल पर पात्र है तो उन्हें इस पोर्टल पर मौजूद चार श्रेणियों के अंतर्गत जैसे कि – Education Loan, Agriculture Loan, Vocational Loan, Livelihood Loan, हेतु आवेदन कर सकते हैं | सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न मंत्रालयों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न संबंधित योजनाओं में से किसी एक में भी पात्रता होने पर इस पोर्टल के माध्यम से लोन हेतु Jan Samarth Portal Registration 2023 कर सकते हैं |

पीएम जन समर्थ लोन योजना के लाभ

Jan Samarth Portal Registration:- किसी भी सरकारी योजनाओं में आवेदन करने से पहले योजना के उद्देश्य तथा योजना के संबंधित पात्रता मापदंड, और लाभ (Benefits of PM Jan Samarth Loan Scheme) के संबंधित जानकारी हासिल करना बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है तो नीचे इस योजना के लाभ संबंधित जानकारी दर्ज है देखें :-

  • इस पोर्टल का निर्माण सरकार द्वारा दी जाने वाली लोन योजनाओं को सरल बनाना है |
  • Jan Samarth Portal के माध्यम से 4 श्रेणी अंतर्गत ही लोन आवंटन किया जाएगा |
  • JanSamarth.in Portal के माध्यम से छात्र, किसान, व्यापारी, तथा कोई भी नागरिक आसानी से लोन हेतु आवेदन कर सकता है |
  • यह योजना कोई नई योजना नहीं है पुरानी लोग के संबंधित चलाई जा रही योजनाओं को एक साथ एक पोर्टल पर लाना ही मुख्य उद्देश्य है |
  • किसी भी तरह का लोन आवेदन करने से पहले लाभार्थी आसानी से अपनी पात्रता की जांच कर सकता है |

Jansamarth.in/Home 2024 – सहयोगी बैंकों के नाम

Jan Samarth Portal Registration 2023 SBI Loan Login:- आवेदनकर्ता लाभार्थी नीचे दिए गए सूची में इन बैंकों के माध्यम से लोन राशि प्राप्त करेंगे जिसमें 8+ मंत्रालय, 10+ नोडल एजेंसियों और 125 ऋण दाता एजेंसियां शामिल होंगी :-

Digital Integrations at @jansamarth.in Portal

Jan Samarth Portal Registration, का निर्माण तथा संचालन प्रक्रियाओं में शामिल होने वाली विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत विभाग जैसे कि – UIDAI, CBDT, NSDL, LGD etc. सभी एक ही बैनर तले कार्यों को आसान तरीके से करने का प्रयोजन बनाई जा रही है |

जिससे कि लाभार्थियों का डाटा डिस्टल तरीके से प्रमाणित करने में तथा समय को बचाने में काफी अहम साबित होगा | जिस से 1 लाभार्थी को बिना किसी दस्तावेज अपितु विदाउट पेपर लेस तरीके से jansamarth पोर्टल के माध्यम से लोन मुहैया कराया जाएगा |साथ ही सदस्य ऋण संस्थानों (एमएलआईएस) की परेशानियों को कम करते हैं।

Jan Samarth Portal Registration 2024 Apply Online

Jan Samarth Portal Registration करने के संबंधित ऑनलाइन प्रक्रियाओं की जानकारी नीचे दर्ज है कृपया ध्यान पूर्वक देखें :-

  • लोन आवेदनकर्ता लाभार्थी दिए हुए आधिकारिक लिंक jansamarth.in पर क्लिक करके होम पेज पर जाएं |
  • आपके सामने जन समर्थ पोर्टल का आधिकारिक होमपेज दिखाई देगा |
  • होम पेज पोर्टल पर मौजूद रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें |
Jan Samarth Portal Registration
  • आवेदन कर्ता के सामने Jan Samarth Portal Registration Form दिखाई देगा |
  • जहां लाभार्थियों से भिन्न भिन्न प्रकार के लौंग के संबंधित पात्रता मापदंड तथा जानकारियां दिए हुए फॉर्म में दर्ज करना होगा |
  • Jan Samarth Portal Registration करने से पहले लाभार्थियों को लोन के संबंधित पात्रता मापदंड जांचना आवश्यक है |
  • अभी फिलहाल यह पोर्टल 10 जून के बाद लाइव होगा |
  • इसलिए आगे कैसे अपना जन समर्थ लोन सेवा हेतु पंजीकरण करेंगे संबंधित जानकारी बताई जाएगी |

Jan Samarth Login Portal – कैसे करें

  • Jan Samarth Login Portal में लॉगिन करने हेतु आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें |
  • लाभार्थियों के सामने जन समर्थ लॉगिन पृष्ठ दिखाई देगा |
  • पृष्ठ में मौजूद जानकारी जैसे कि ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर दिए हुए बॉक्स में दर्ज करें |
Jan Samarth Portal Login Compressed
  • नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज दर्ज करें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें |
  • इस तरह से जन समर्थ लोन योजना के लिए लाभार्थी पोर्टल पर Jan Samarth Login Portal कर सकते हैं |

जन समर्थ पोर्टल से लोन हेतु पात्रता की जांच कैसे करें?

How to check eligibility for loan from Jan Samarth Portal:- जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से किसी भी तरह का ऋण प्राप्त करने हेतु लाभार्थी को आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लोन श्रेणी जिसे 4 चरणों में विभाजित किया गया है | उस में से किसी एक श्रेणी का चुनाव करके कोई भी लाभार्थी आसानी से Check eligibility for loan from janSamarth Portal कर सकता है इसके अलावा संबंधित जानकारी नीचे दर्ज है देखें |

  • जन समर्थ पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • एलाभार्थी लोन हेतु पात्रता जानने हेतु वेब पोर्टल पर मौजूद चार लोन श्रेणी में से किसी एक का चयन करें |
How To Check Eligibility For Loan From Jan Samarth Portal
  • यहां लाभार्थियों को लोन प्राप्त करने हेतु केंद्र सरकार के तरफ से कुल 13 योजनाओं के अंतर्गत लोन प्रदान किया जाएगा जिसे 4 श्रेणी में में विभाजित किया गया है |
    1. शिक्षा ऋण
    2. कृषि अवसंरचना
    3. व्यवसायिक गतिविधि ऋण
    4. आजीविका ऋण
  • ऊपर में दर्ज इन चार श्रेणियों के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों व विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी लोन स्कीम की जानकारी मौजूद रहती है |
  • अगर किसी को शिक्षा हेतु लोन चाहिए, तो उन्हें “शिक्षा ऋण पात्रता की जांच करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • Benefits of education loan scheme through Jan Samarth Portal लेने हेतु लाभार्थी के सामने पात्रता संबंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी |
  • जहां लाभार्थी से निम्नलिखित जानकारी पूछी जाएगी |
Benefits Of Education Loan Scheme Through Jansamarth Portal
  • शिक्षा लोन प्राप्त करने के संबंधित लाभार्थी को पात्रता ओं में पूछी जा रही सभी जानकारी को सही सही चुनना है |
  • अंत में अगर लाभार्थी शिक्षा लोन पाने के लिए पात्र है, तो उसे शिक्षा लोन प्राप्त हो जाएगा |
  • ऐसे ही बाकी के सभी तीन लोन श्रेणियों का पता जन समर्थ पोर्टल से लगा सकते हैं |

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कुल 10 लोन योजना की जानकारी?

जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा कुल 13 भिन्न भिन्न प्रकार के मंत्रालयों तथा विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही लोन संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी नीचे दर्ज है जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थी अपनी पात्रता जांच कर Jan Samarth Portal मैं अपना पंजीकरण कर सकता है, जिसके संबंधित निम्नलिखित जानकारी नीचे दर्ज है देखें |

Jan Samarth Portal Registration education loan

Jan Samarth Portal Registration के माध्यम से ऐसे लाभार्थी जो शिक्षक के उद्देश्य से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई निम्नलिखित ऋण योजनाओं के संबंधित जानकारी देखें |

  • Central Sector Interest Subsidy (CSIS)
  • Padho Pardesh (Padho Pardesh)
  • Dr. Ambedkar Central Sector Scheme (Dr. Ambedkar)

Jansamarth Agri Infrastructure Loan

  • Agri Clinics And Agri Business Centers Scheme (ACABC)
  • Agricultural Marketing Infrastructure (AMI)
  • Agriculture Infrastructure Fund (AIF)

Business Activity Loan By @jansamarth.in

  • Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP)
  • Star Weaver Mudra Scheme (SWMS)
  • Pradhan Mantri MUDRA Yojna (PMMY)
  • Pradhan Mantri Street Vendor Aatmanirbhar Nidhi Scheme (PM SVANidhi)
  • Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers (SRMS)
  • Stand Up India Scheme (StanUpIndia)

Jan Samarth Portal Registration – Livelihood Loan

  • Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM)

Jan Samarth Portal Registration & Login In jansamarth.in 2024  महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Jan Samarth Portal Registration & Login In jansamarth.inClick Here
Jan Samarth Portal LoginClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
telegram webClick Here

FAQ :- Jan Samarth Portal Registration

जन समर्थ पोर्टल क्या है?

Jan Samarth Portal Registration:- जन समर्थ पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की लोन योजनाओं को एक पोर्टल पर उपलब्ध कराना तथा डिजिटल प्रमाणिकता के द्वारा देश के छात्र किसान व्यापारी तथा व्यक्ति विशेष को एक ही सामान्य पोर्टल से लोन आवंटन कराना |

Jan Samarth Portal Registration कैसे करें?

Jan Samarth Portal Registration, जनसंवाद पोर्टल पर आवेदन 10 जून से शुरू होने वाला है जिसमें कोई भी पात्र लाभार्थी आवेदन जमा करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है |

jansamarth पोर्टल कब शुरू होगा?

जन समर्थ पोर्टल 10 जून से शुरू होने की कयास लगाई जा रही है|

किसे मिलेगा जनसमर्थ पोर्टल से लाभ?

देश के किसान व्यापारी छात्र तथा आम नागरिक

क्या इस पोर्टल से कोई भी लोन हेतु आवेदन कर सकता है?

जी हां देश का कोई भी नागरिक जो पात्रता मापदंड को पूरा करता हूं उन्हें जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऋण आवंटन कराया जाएगा |


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment