jio 5G smart phone soon to launch in india:- टेलीकॉम कंपनी, Reliance Jio ने जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम में सर्वाधिक बोलने का कर 5G नेटवर्क सेवा शुरू करने का फैसला लिया है | इसी खबर के बीच जिओ भारतीय बाजारों में कहर बरपाने को लेकर अपना धांसू 5G स्मार्टफोन मार्केट में लाने की सोच रहा है |
आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तथा आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर JIO 5G सेवाओं को रोलआउट करने की पूरी तैयारी कर रही है | जल्दी जिओ भारत में अपना नया Jio Phone 5G लांच कर सकती है | इससे संबंधित रिलायंस जियो ने पहले ही स्पष्ट बता दिया है कि वह 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है परंतु अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है |
पहले ही गूगल के साथ मिलकर jio 5G smart phone soon to launch in india
जी हां दोस्तों रिलायंस जियो और दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल के साथ रिलायंस जियो ने इससे पहले 2021 में जिओ फोन नेक्स्ट लांच किया था यह फोन 4G सपोर्ट करता था | फिलहाल रिलायंस जियो ने 5G नेटवर्क रोलआउट किया है तो इसलिए वह जल्दी अपने 5G स्मार्टफोन भी मार्केट में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है, jio 5G smart phone soon to launch in india फिलहाल ऐसी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुआ है | मिल रही मीडिया सूत्रों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव तथा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 5G नेटवर्क रोलआउट के शुभारंभ होने के आसार दिख रहे हैं |
कितनी होगी कीमत – jio 5G smart phone soon to launch in india
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जिओ 5G स्मार्टफोन इस साल के अंत तक लांच होने की उम्मीद जताई गई है अगर बात की जाए जिओ 5G स्मार्टफोन की कीमत कि तकरीबन ₹12000 से शुरूआती स्मार्टफोन होने के आसार है | वही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिओ 5G स्मार्टफोन कीमत ₹2500 से कम होने की उम्मीद है | अगर जियो 5G स्मार्टफोन 1 फीचर्स फोन भी हो सकता है |
यहां यह भी हो सकता है कि यह डाउन पेमेंट ₹25 में jio 5G smart phone soon to launch in india उपलब्ध हो सके | इसके अलावा बाकी का पेमेंट एमआई की मदद से जिओ कस्टमर को देना पड़ेगा | इसके अलावा जिओ 5G स्मार्टफोन नेक्स्ट की तरह बंडल डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग विनती के साथ मिलने की उम्मीद जताई गई है |
Jio Phone 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जाने
jio 5G smart phone soon to launch in india, रिलायंस जिओ द्वारा जारी होने वाला 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ IPS LCD होने की उम्मीद जताई गई है | वहीं इसके रेजॉल्यूशन की बात की जाए तो 1:600 x 720 होने की आसार है | रिपोर्ट के मुताबिक स्नैपड्रेगन 480, 5G प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 4GB रैम और 32जीबी के स्टोरीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे |
वही बात किया जाए जियो 5जी स्मार्टफोन के कैमरे की तो रियल पैनल पर एक कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, तथा जिसमें एक 13 मेगा पिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है | वही जियो स्मार्टफोन सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है |
jio 5G smart phone soon to launch in india, – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
jio 5G smart phone soon to launch in india | Click Here |
Cheapest Electric Scooter in India | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
Very Good .
Hallo, ek wou jou prys ken.
Sveiki, es gribēju zināt savu cenu.
Hi, roeddwn i eisiau gwybod eich pris.