“Sponsored Links”

Oppo को टक्कर देगा 8GB रैम,50MP Camera और 5,000mAh Battery वाला सस्ता LAVA O2 फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LAVA O2 Price and launch date: मोबाइल मार्केट में जल्द ही लावा कंपनी की ओर से एक नई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रही है | अब तक आ रही मोबाइल की लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट की बात करें तो LAVA O2 न्यू स्मार्टफोन को 22 मार्च के दिन हिंदुस्तान में लॉन्च किया जा रहा है | ऐसे में इस फोन को फिलहाल ₹10000 की बजट रेंज में देखने को मिल सकता है |

Lava A2 Price And Launch Date

अगर आप भी एक नया सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसके अंदर आपको 8GB रैम,50MP Camera और 5,000mAh Battery दमदार फीचर्स उपलब्ध हो तो आप लावा कंपनी की ओर से आने वाली अपकमिंग लावा ओ2 स्मार्टफोन को अपनी फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लें |

वैसे हम आज गैजेट्स अपडेट हिंदी वेबसाइट के माध्यम से लावा ओ2 फोन की पहली तस्वीर और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Contents

अनुमानित LAVA O2 की कीमत देखें

वैसे लावा कंपनी की ओर से आने वाली लावा ओ2 स्मार्टफोन बजट रेंज में देखने को मिलेगा | लावा कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में तकरीबन 9,999 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा |

Lava O2 Specifications Amazon
Lava O2 Specifications Amazon

उम्मीद की जा रही है कि लव ब्रांड इस फोन को 4GB रैम के साथ भी मार्केट में लॉन्च कर सकती है | इसलिए शुरुआती कीमत इस फोन की 7,999 रुपए की रेंज में भी देखने को मिल सकता है |

Lava O2 स्मार्टफोन की डिजाइन

  • अब तक आ रही लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक लावा ओ2 स्मार्टफोन के बैक पर राउंड ऐज फ्रे देखने को मिल रहा है | वही इस फोन का कुल वजन 200 ग्राम का होगा |
  • फोन के फ्रंट में आपको पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा | मोबाइल के बैक में आपको ड्यूल रियल कैमरे का सेटअप देखने को मिलेगा |
  • बैक वाले कमरे में 50MP AI Camera का सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकता है |
  • मोबाइल के बैक रियल पैनल पर AG Glass Back से तैयार किया गया है | जो बिल्कुल सपार्ट है और निचले हिस्से में लावा की ब्रांडिंग की गई है |
  • हैंडसेट के बाय साइड पर सिम स्लॉट दिया गया है | तथा राइट साइड पर वॉल्यूम रोकर और पावर बटन उपलब्ध कराए गए हैं |
  • निचले हिस्से में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5एमएम जैक दिया गया है |
  • लावा ओ02 मोबाइल को Aurora Design के साथ तैयार किया गया है इसे मार्केट में Majestic Purple तथा Green कलर विकल्प के साथ लांच किया जाएगा |

Lava O2 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन

  • 6.5″ 90Hz Punch-Hole display
  • 50MP AI Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • Unisoc T616 SoC
  • 8GB Expandable RAM
  • 8GB RAM + 128 GB Storage
  • 18W 5,000mAh Battery

प्रोसेसर फीचर्स; मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए लावा ओ02 हैंडसेट में एंट्री लेवल का आक्टाकोर प्रोसेसर यूनिसोक टी616 प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 13 ओएस का सपोर्ट मिलेगा |

रैम और मेमोरी फीचर्स; इस मोबाइल फोन को 8जीबी रैम मेमोरी के साथ लांच किया जाएगा | इसके अलावा 8GB की एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी | इस तरह से फिजिकल रैम और 8GB की वर्चुअल रैम को मिलाकर कुल 16GB रैम की पावरफुल ताकत मिलेगी | डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन में UFS 2.2 128GB Memory का सपोर्ट दिया जाएगा |

डिस्प्ले फीचर्स; स्क्रीन फीचर्स के लिए Lava O2 फोन में आपको 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूश सपोर्ट वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | यह स्क्रीन पंच-होल स्टाइल के साथ आती है | जहां आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलेगा |

कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर डबल रियल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर दिया गया है | इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी उपलब्ध करवाई गई है | इसके अलावा लावा ओ2 मोबाइल रिचार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है |

अन्य फीचर्स; लव के इस सस्ते स्मार्टफोन में सिक्योरिटी फीचर्स के लिए साइड मार्केट फिंगरप्रिंट सेंसेज का सपोर्ट दिया गया है | इसके अध्यक्ष आपको ब्लूटूथ, वाईफाई, यूएसबी टाईप सी जैसे सभी फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |

important links – LAVA O2 Price

LAVA O2 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |