“Sponsored Links”

8.8 इंच QHD+ डिस्प्ले और 12GB रैम फीचर्स के साथ लांच हुआ ‘Lenovo’ ब्रांड का Lenovo Legion Tab, देखें कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lenovo Legion Tab 12GB RAM :‘Lenovo’ कंपनी की ओर से एक नई Lenovo Legion Tab लॉन्च कर दिया गया है | इस टैबलेट को फिलहाल एंड्राइड गेमिंग टैबलेट के तौर पर देखा जा रहा है | वैसे जो एक्सपीरियंस मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर मिलता है उसका मजा अलग है | लेकिन अगर आप एक टैबलेट के जरिए गेमिंग एक्सपीरियंस पाना चाहते हैं तो लेनोवो ब्रांड का यह टैबलेट काफी परफेक्ट माना जा रहा है |

Lenovo Legion Tab 12Gb Ram

लेनेवो कंपनी की ओर से लांच हुए यह नया टैबलेट सिंगल कलर में आता है | जहां आपको 8.8 इंच का QHD+ डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है | वहीं इसके अंदर 6500mAh से ज्यादा कैपिसिटी वाले दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Lenovo Legion Tab की कीमत और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल प्राप्त करेंगे |

Lenovo Legion Tab price देखें

अब तक आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Lenovo Legion Tab को फिलहाल सिंगल वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए आपको भारतीय रुपए में लगभग 54000 की कीमत देखने को मिलेगी | वहीं इस टैबलेट को Storm ग्रे कलर भी कलर के साथ यूरोप, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट से खरीदा जा सकता है | इसे जल्द ही अन्य मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगाकि |

Lenovo Legion Tab 12Gb Ram

देखें Lenovo Legion Tab specifications

  • 8.8″ 2560×1600 resolution, 500nits (typical), 144Hz refresh rate
  • Qualcomm® Snapdragon™ 8+ Gen
  • 112GB LPDDR5x memory
  • 256GB UFS 3.1 storage
  • Dual superliner speaker with Dolby® Atmos®
  • Integrated Li-Polymer 6550mAh

वैसे डिस्प्ले फीचर्स के लिए Lenovo Legion Tab के अंदर आपको 8.8 इंच का QHD+ (3,200 x 1,800 pixels) रिजॉल्यूशन वाला तगड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है | स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है | वही इस न्यू टेबलेट के अंदर Lenovo PureSight गेमिंग डिस्प्ले की टेक्नोलॉजी उपयोग में लिया गया है जिसके जरिए विजुअल्स और भी आकर्षक लगता है |

प्रोसेसर के तौर पर इस नए टैबलेट में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC (Qualcomm® Adreno™ GPU) उपयोग किया गया है | किसके अंतर्गत 12 जीबी RAM और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के सपोर्ट दिए गए हैं | अलग से माइक्रो एचडी कार्ड के जरिए आप 1tb तक स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते हैं | इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 13 पर आधारित UI का सपोर्ट मिलता है |

फोटोग्राफी के लिए Lenovo Legion Tab में 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और दो मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा दिया गया है | सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया गया है | लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए इस टैबलेट में 6,550mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 45 वाट की क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिली हुई है |

इसके अतिरिक्त इस नई टैबलेट में कॉलिंग मोड़ के तीन विकल्प दिए गए जहां Beast मोड, Balanced मोड, Energy Saving मोड जैसी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं | इस टाइप में अन्य कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C, Bluetooth 5.3, और Wi-Fi 6E की कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराई गई है | वैसे इस टैबलेट का कुल वजन 350 ग्राम और मोटी 76 एमएम की है |

important links – Lenovo Legion Tab Price

Lenovo Legion Tab OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |