“Sponsored Links”

50MP Sony कैमरा और 68W TurboPower के साथ Motorola Edge 2024 फोन हुआ लॉन्च! जाने कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Edge 2024 phone with 68W TurboPower: मोटरोला कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल मार्केट में एक और जबरदस्ती स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | मोटो कंपनी की ओर से ‘ऐज’ सीरीज के अंतर्गत इसने Motorola Edge 2024 phone को जोड़ा गया है | जिसे फिलहाल मार्केटिंग में लॉन्च की जाएगी |

Motorola Edge 2024 Phone With 68W Turbopower

जिसके अंदर आपको Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ करनाल परफॉर्मेंस मिलेगा | इसके अलावा 50MP Sony कैमरा और 68W TurboPower, 144Hz pOLED डिस्प्ले जैसी कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम मोटो कंपनी के इस न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 2024 की कीमत और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आप तक जाने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

देखें Motorola Edge 2024 की कीमत क्या है?

न्यू नया मोटोरोला ऐज 2024 स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ लांच किया गया है | जहां डाटा स्टोर करने के लिए यूजर्स को 256GB के इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है |

Motorola Edge 2024 Camera Fercher

जिसे अमेरिकी मार्केट में 545 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया गया है | जो भारतीय करेंसी में तकरीबन 45800 की रेंज में देखने को मिलेगा | इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं है |

Motorola Edge 2024 मोबाइल का फीचर्स

नीचे आप Motorola Edge 2024 स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें देख सकते हैं जो हाल ही में जारी की गई है तथा इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स भी नीचे क्रमबद्ध तरीके से दी गई है:-

  • 6.6″ 144Hz POLED screen
  • Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2
  • 50MP + 13MP back camera
  • 32MP selfie camera
  • 68W TurboPower charging
  • 5,000mAh battery

Motorola Edge 2024 फोन के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Motorola Edge 2024 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की FHD+ और [2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन] सपोर्ट वाला डिस्प्ले दिया गया है | जहां स्क्रीन पर आपको 144Hz रिफ्रेश रेट मिलती है | स्क्रीन को pOLED पैनल पर तैयार किया गया है |

प्रोसेसर: स्मार्टफोन को गेमिंग वाली तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 2.4GHz क्लॉक स्पीड की ताकत मिलती है |

रैम और स्टोरेज: डिवाइस में आपको 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |

कैमरा फीचर्स: खूबसूरत फोटोग्राफी करने के लिए मोटोरोला ऐज 2024 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50MP Sony LYT700 सेंसर सपोर्ट के साथ ही दूसरा कैमरा 13MP Ultra wide लेंस के रूप में दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको 32MP Front Camera सेल्फी के लिए दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को तगड़ी पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए Motorola Edge 2024 स्मार्टफोन में 5,000mAh Battery सपोर्ट मिल रहा है | वही काम समय में मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए 68W TurboPower वायर्ड चार्जिंग के अतिरिक्त आपको 15W wireless चार्जिंग की सुविधा मिल रही है |

कनेक्टिविटी फीचर्स: मोटोरोला ऐज 202 फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और Bluetooth 5.2 सपोर्ट और IP68 रेटिंग दिया गया है | जिसके जरिए वाटरप्रूफ कि सेफ्टी मिलती है | 5G नेटवर्क के पूरे 21 5G Bands के सपोर्ट दिए गए हैं |

Important links – OPPO F27 pro plus 5G Price

OPPO F27 pro plus 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment