Motorola Edge 50 Pro 125W fast charging renders leaked : हमने आपको पहले ही मोटरोला कंपनी की ओर से आने वाली अपकमिंग स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro से जुड़ी हुई Moto Edge 50 Pro listing on Bis रिपोर्ट की जानकारी कुछ समय पहले ही उपलब्ध करवा दी थी | पर इस समय आ रही ताजा रिपोर्ट के जरिए इस मोटरोला के न्यू हैंडसेट डिवाइस को FCC, BIS, और TRDA प्रमुख सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है |
जहां मोटरोला के इस नए फोन को चीन के घरेलू मार्केट में Moto X50 Ultra नाम के साथ लांच होने की उम्मीद जताई गई है | मोटरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के सभी डिटेल सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Motorola Edge 50 Pro देखें FCC ताजा रिपोर्ट
बाहर आ रही Moto Edge 50 Pro स्मार्टफोन की न्यू लिक रिपोर्ट के जरिए स्मार्टफोन की हार्डवेयर डिटेल बाहर आ रही है | रिपोर्ट की माने तो यूनीबॉडी बैक पैनल के साथ इस फोन को लॉन्च की जा सकती है | वही आपको एजेज में मेटेलिक कर्व्ड फिनिश देखने को मिल सकता है |
तथा आपको कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है | वहीं अन्य रिपोर्ट की माने तो इस मोबाइल फोन को मोटरोला कंपनी की ओर से ब्लैक, पर्पल और सिल्वर जैसे कई कलर और वेरिएंट में उतर सकती है |
Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन की रेंडर्स लीक
- ???? 6.7″ OLED curved display
- 165Hz refresh rate
- ???? Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset
- ???? Android 14
- ???? 50MP main OIS+ Ultrawide+ telephoto rear camera
- ???? 4500mAh battery
- ⚡ 125 watt charging
- ⚡ 50 watt wireless charging
सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अतिरिक्त सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन से जुड़ी हुई स्पेसिफिकेशन रिपोर्ट की बात करें तो यहां आपको डिस्प्ले फीचर्स में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट मिल सकता है | जहां आपको स्क्रीन पर 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है |
फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 50 Pro मोबाइल के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर के साथ ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट और टेलीफोटो लेंस जैसे दमदार फीचर्स मिल सकते हैं | जिसमें आपको 6X तक जूम क्षमता ऑफर की जा सकती है | कैमरा में लेजर ऑटो फोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के सपोर्ट भी शामिल किया जा सकते हैं |
फोन को ताकतवर प्रोसेसर के तौर पर बाहर आए रिपोर्ट की माने तो Edge 50 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद जताई गई है | साथ ही में 12gb रैम के साथ पावर बैकअप के लिए 4500mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है |
मोबाइल को चार्ज करने के लिए 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट दिए जा सकते हैं | वहीं चीन के मार्केट में लांच होने वाले मोटरोला के X50 Ultra फोन AI फीचर्स सपोर्ट वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं |
important links – Motorola Edge 50 Pro Price
Motorola Edge 50 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची