“Sponsored Links”

New Kawasaki Sports Bike : कावासाकी जल्द लॉन्च करेगा न्यू स्पोर्ट बाइक, पुराने व रेंट पर मिलेगा ₹70 हजार का बंपर छूट,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Kawasaki Sports Bike :- दमदार प्रीमियम टू व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी जल्द ही भारतीय बाजारों में न्यू सपोर्ट बाइक लॉन्च करने वाली है | कंपनी के एक निर्देश में बताया गया है कि Versys 650 को नए अपडेट के साथ जल्द ही लांच करने की उम्मीद जताई गई है | आपके लिए यह जानना अति आवश्यक है कि कावासाकी कंपनी वर्तमान में मौजूद Versys 650 वेरिएंट पर भारी छूट के साथ ऑफर दे रही है |

New Kawasaki Sports Bike

New Kawasaki Sports Bike, मीडिया सूत्रों के मुताबिक आने वाली बाइक को इसी महीने के आखिरी में भारत में लांच किया जा सकता है | वही माना जा रहा है कि आने वाला मॉडल की कीमत वर्तमान में मौजूद Versys 650 मॉडल की अपेक्षा लगभग ₹50000 अधिक होने जताई गई है |

आने वाले अपकमिंग बाइक्स में कुछ नए फीचर्स जैसे फोर-वे एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्पले भी तथा Two-Level Traction Control System साथ भी अपग्रेड किया जाएगा | स्पोर्ट बाइक के दीवाने काफी लंबे अरसे से ऐसे न्यू स्पोर्ट बाइक का इंतजार कर रहे थे |

Contents

साथ मिलेगा पावरफुल इंजन – New Kawasaki Sports Bike

Kawasaki Versys 650 बाइक में 17-इंच के एलॉय व्हील आगे की तरफ एक अपसाइड-डाउन फोर्क पीछे की तरफ एक मोनोशॉक का प्रयोग किया गया है साथ ही दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक भी मिलेगा | वही प्रमुख रूप से Dual-pod headlamp setup, semi-digital instrument cluster, 21-litre fuel tank and an adjustable windscreen दिया गया है |

वही पुराने मॉडल पर मिलेगा 70 हजार रुपए का छुट्ट

New Kawasaki Sports Bike:- यहां यह जानना बड़ा ही जरूरी है कि पुराने मॉडल Versys 650 जिसकी वर्तमान कीमत 7.15 लाख रुपए {एक्स शोरूम } में है | वहीं Versys 650 बाइक की कीमत 7.50 से 7.60 लाख बीच होने का अनुमान लगाया गया है | वही कावासाकी कंपनी पुराने मॉडल पर ₹70000 का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है |

New Kawasaki Sports Bike – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
New Kawasaki Sports BikeClick Here
New Kawasaki Sports Bike 2023Click Here
Instagram Joining LinkClick Here
telegram webClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment