“Sponsored Links”

Noise कंपनी की 4G कॉलिंग सपोर्ट वाला स्मार्ट वॉच लॉन्च! अभी करें 999 रुपए में प्री बुक, JIO और AIRTEL ग्राहकों को मिलेगी फ्री सुविधा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Noise Voyage 4g calling smartwatch launches : अगर आप भी अपने हाथों की कलाइयों में स्मार्ट वॉच या साधारण वॉच पहनने के बड़े वाले शौकीन है तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Noise ने अपनी Noise Voyage आने वाले स्मार्ट वॉच की जानकारी देने जा रहे हैं | जिस कंपनी द्वारा भारतीय ग्राहकों के लिए लांच कर दिया गया है | इस स्मार्ट वॉच में 4G कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है |

Noise Voyage 4G Calling Smartwatch Launches

जिसके जरिए एयरटेल और जियो जैसे टॉप टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक आसानी से कॉल कर सकते हैं | इन यूजर्स को टेलीकॉम कंपनियों द्वारा तीन माह तक के कालिंग सुविधा मुफ्त में दी जाएगी | इसने स्मार्ट वॉच के अंदर ई-सिम का सपोर्ट दिया गया है | सीधे तौर पर इसका टक्कर boAT Pro LTE स्मार्टवॉच होगा ऐसा माना जा रहा है |

Noise Voyage 4g calling smartwatch : जानें फीचर्स

इस नए स्मार्ट वॉच में डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर आपको 1.4 इंच की रेटीना एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जिसके अंदर 454×454 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है | इस घड़ी में आपको हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर के साथ ही स्ट्रेस ट्रैकर किस शानदार सुविधा मिल जाती है |

इस नए स्मार्ट वॉच में आपको 100 से अधिक स्पोर्ट मोड वाली सेवाएं दी गई है | इसके अतिरिक्त इसके अंदर ऑटो डिटेक्शन फीचर्स भी मिलता है |

Noise Voyage 4g calling smartwatch: ई-सिम 4G सपोर्ट फीचर्स

कंपनी की ओर से आने वाले या नए स्मार्ट वॉच प्रोडक्ट के अंदर आपको एयरटेल और जिओ ई-सिम सपोर्ट देखने को मिल जाता है | जिसके जरिए आप वॉइस कॉलिंग रिसीव की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं |

इस स्मार्ट वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी की सुविधा देखने को मिलती है | इसके अतिरिक्त आपको टीडीएस कनेक्टिविटी जैसे न्वॉइस एयर और ऑरा बड्स को कनेक्ट करने की सुविधा मिल जाती है |

इस नए स्मार्ट वॉच में पावर मोड मैं ही सिंगल इस्तेमाल करने पर आपको 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है | इसके अतिरिक्त आप वेदर वॉच अपडेट, कैलकुलेशन, क्विक रिप्लाई जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिल जाता है |

NoiseFit Voyage Specifications

Noise Voyage 4g smartwatchDescription
डिस्प्ले:1.4 इंच रेटिना AMOLED डिस्प्ले, 454 x 454 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन।
वॉच फ़ेस:एकाधिक वॉच फ़ेस का समर्थन करता है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी:ब्लूटूथ 5.0, TWS कनेक्शन।
कनेक्टिविटी:eSIM (एयरटेल या Jio), 4G कॉलिंग, 200 कॉन्टैक्ट्स सेव करने की जगह, GPS।
बटन:घूमने वाला बटन
CompatibilityAndroid, iOS
बैटरी:7 दिन तक की बैटरी लाइफ (सामान्य मोड), 2 दिन तक की बैटरी लाइफ (कॉलिंग के साथ), 30 दिन तक (पावर सेविंग मोड)।
स्वास्थ्य ट्रैकिंग:नींद ट्रैकिंग, SpO2, 24 x 7 हृदय गति ट्रैकिंग, तनाव प्रबंधन, महिला स्वास्थ्य ट्रैकर।
अतिरिक्त सुविधाएं:इनबिल्ट माइक और स्पीकर, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, स्टेनलेस स्टील बेज़ल, 123 स्पोर्ट मोड, ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन को सपोर्ट करता है।
अन्य: अधिसूचना प्रदर्शन, मौसम अपडेट, कैमरा और संगीत नियंत्रण, अलार्म, कैलकुलेटर, त्वरित उत्तर
Noise has unveiled the Voyage smartwatch at an initial price of Rs 9,999 as part of a launch offer

केवल 999 रुपये में करें प्री बुक ऑर्डर

अगर आप अभी इस नए स्मार्ट वॉच को अपना बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 999 रुपये में प्री-बुक लगाना होगा | इस नए स्मार्ट वॉच को खरीदने पर आपको ₹1500 की अतिरिक्त ऑफर छूट मिल सकती है |

Noise Voyage Price Details 1

हालांकि कंपनी ने इस नए स्मार्ट वॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है | इसे आप 23 दिसंबर को GoNoise.com के साथ फ्लिपकॉर्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए खरीदारी कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Noise Voyage 4g calling smartwatch Price

Noise Voyage 4g calling smartwatch BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment