“Sponsored Links”

iPhone से बदला लेने आ रहा OnePlus का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! सामने आई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus Nord 30 SE 5G : एप्पल के आईफोन स्मार्टफोन के बाद भारतीय मोबाइल मार्केट में वनप्लस के हैंडसेट की काफी क्रेज देखने को मिल रही है | ऐसे में वनप्लस इंडिया द्वारा भारतीय मोबाइल मार्केट में ओप्पो और वीवो मोबाइल के साथ ही सैमसंग के हैंडसेट को सीधी चुनौती देने के लिए वनप्लस द्वारा सस्ती कीमत पर 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी शुरू कर रहा है | इसी बीच मार्केट में 23 जनवरी 2024 को कंपनी की ओर से OnePlus 12 और OnePlus 12R लांच होने वाले हैं |

Oneplus Nord 30 Se 5G

वैसे इन दोनों तगड़े ही स्मार्टफोन की वेटिंग ग्राहक काफी लंबे समय से कर रहे हैं | इसी बीच सूत्रों की माने तो कंपनी की ओर से जल्द ही एक नया सस्ता कीमत वाला वनप्लस की नंबर सीरीज के अंतर्गत OnePlus Nord 30 SE 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी बाहर आई है |

वनप्लस कंपनी की यह अपकमिंग 5G स्मार्टफोन की हम हम जानकारी सर्टिफिकेशन साइट के साथ ही कुछ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर सार्वजनिक हो चुका है | इसकी पूरी जानकारी हम देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Contents

OnePlus Nord 30 SE 5G सूत्रों की रिपोर्ट

वनप्लस कंपनी की यह न्यू फ्लैगशिप OnePlus Nord 30 SE 5G स्मार्टफोन को गीकबेंच किस साइट पर CPH2605 मॉडल नंबर के साथ दर्ज किया गया है | इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की बात कही गई है | प्रोसेसर के तौर पर खुलासा हुआ है कि ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ ही 2-कोर + 6-कोर से बना हुआ प्रोसेसर मिल सकता है |

जहां वनप्लस नोर्ड 30 एसई 5जी स्मार्टफोन में आपको क्लॉक स्पीड 2.20गीगाहर्ट्ज़ सपोर्ट मिलने की बात कही गई है | मदरबोर्ड एरिया में फोन के अंदर MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट मिलने की उम्मीद जताई गई | वनप्लस के इस सस्ते स्मार्टफोन को 4GB रैम के साथ सपोर्ट किया गया है |

OnePlus Nord 30 SE 5G स्मार्टफोन को लेकर आई रिपोर्ट के जरिए स्पेसिफिकेशन के अनुसार इस फोन की कीमत काफी बजट रेंज में होने की बात कही गई है | वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि नोर्ड 30 एसई वनप्लस कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बनाकर मार्केट में आ सकता है | फिलहाल इसके संबंधित अधिकारी तौर पर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है | पर फिर भी लोग उम्मीद के साथ इंतजार कर सकते हैं |

OnePlus Nord N30 5G मोबाइल कीमत की डिटेल

वैसे कंपनी की ओर से नोट फोन को अमेरिका मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है | जिसे भारतीय मोबाइल बाजारों में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन का रिब्रांडिड वर्जन के तौर पर देखा गया है |

वही इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए ₹19,999 की कीमत सेल के लिए उपलब्ध किया गया है | वहीं अमेरिकी मार्केट में OnePlus Nord N30 5G 8GB RAM + और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इसे अमेरिकी डॉलर में $299.99 यानी 24,800 रुपये रेंज में लॉन्च किया गया है |

OnePlus Nord N30 5G फुल स्पेसिफिकेशन

  • 6.72″ FHD+ 120Hz display
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 8GB Virtual RAM
  • 108MP Rear Camera
  • 67W 5,000mAh Battery

टच स्क्रीन फीचर्स के तौर पर वनप्लस नोर्ड एन30 5जी मोबाइल में 6.72 इंच की एलसीडी पैनल पर बनी हुई फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले के साथ उतर गया है | जहां स्क्रीन पर आपको 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन का सपोर्ट और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है |

OnePlus Nord N30 5G: रैम और प्रोसेसर

डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन को भारत में 8GB रैम 156gb इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है | दमदार परफॉर्मेंस हेतु 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है |

Oneplus Nord N30 5G

वही नोर्ड एन30 5जी हैंडसेट में आपको 8GB की वर्चुअल राम की सपोर्ट मिल जाती है | इसके तहत 8GB फिजिकल रैम के साथ मिलाकर कुल 16GB रैम की पावरफुल परफॉर्मेंस में जाती है |

OnePlus Nord N30 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट मिल जाता है जहां मुंह पर कैमरा 108 मेगापिक्सल सैमसंग एचएम6 सेंसर सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा | दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर आता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है|

मोबाइल को लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लिए OnePlus Nord N30 5G स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी किसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है | मोबाइल को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक मिला हुआ है | कनेक्टिविटी के लिए डबल सिम 5G के साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus Nord 30 SE 5G Price

OnePlus Nord 30 SE 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |