OnePlus Nord CE 4 5G Phone India : वनप्लस ब्रांड की ओर से जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट में एक नया बजट रेंज स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है | सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अलावा वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बाहर आ रही जानकारी की माने तो जल्द ही भारतीय मार्केट में वनप्लस ब्रांड का एक और न्यू OnePlus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम वनप्लस ब्रांड के इस न्यू अपकमिंग वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देंगे | इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख और कीमतों के ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट के साथ की सही कीमतों की जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं |
देखें वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी भारत में लॉन्च की तारीख
वनप्लस इंडिया की ओर से आ रही नई रिपोर्ट की माने तो वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी स्मार्टफोन को 1 अप्रैल के दिन हिंदुस्तान के मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है | तथा इसी तारीख के दिन कंपनी की ओर से एक बड़े इवेंट का आयोजन भी किया जाएगा |
Here we go again! #OnePlusNordCE4 pic.twitter.com/C5Zd7PiL2Q
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 11, 2024
जहां से वनप्लस बैंड द्वारा इसने स्मार्टफोन को OnePlus Nord CE4 इंडिया लॉन्च इवेंट के तरफ से पेश किया जाएगा | जहां इस फोन पर जबरदस्त ऑफर सेल प्राइस की जानकारी भी देखने को मिलेगी |
वही रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की ओर से इंच नए अपकमिंग स्मार्टफोन को नोर्ड सीई4 Dark Chrome और Celadon Marble कलर के साथ मार्केट में उतर जाएगा | इस मोबाइल फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के साथ ही वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं |
OnePlus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन के चिपसेट
ऑफिशियल तौर पर बाहर आई नई रिपोर्ट की बात करें तो वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी स्मार्टफोन के अंदर प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 octa-core प्रोसेसर उपयोग किया जाएगा | जहां आपको 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ कार्यों को करेगी | कोई कंपनी ने वादा किया है कि यह न्यू चिपसेट प्रोसेसर CPU performance 15% तथा GPU performance 50% कर क्षमता को बढ़ा देगा |
OnePlus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन के लीक हुई फीचर्स
- 1.5K 120Hz display
- 50MP OIS Rear camera
- 16MP Selfie Camera
- 5,500mAh Battery
- 100W Fast Charging
स्क्रीन फीचर्स के लिए OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में आपको 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ तगड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा | फिलर स्क्रीन साइज की कोई जानकारी बाहर नहीं आई है | लेकिन डिस्प्ले के ऊपर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर किया जा सकता है | इसके अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की प्रीमियम फीचर्स भी मिलेगी |
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी स्मार्टफोन के बैक पर 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जाएगा | बाहर आ रही नहीं ताज लेक रिपोर्ट की माने तो इस में कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट देखने को मिलेगा | वही मोबाइल के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा सकता है |
पावर बैकअप के लिए लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल फोन में 5,500एमएएच बैटरी का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा | वही हैंडसेट को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए वनप्लस ब्रांड द्वारा 100वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है |
important links – OnePlus Nord CE 4 5G Price
OnePlus Nord CE 4 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची