OPPO Reno 12 and OPPO Reno 12 Pro in the month of July : ओप्पो कंपनी की ओर से भारतीय बाजारों में ओप्पो रेनो 12 सीरीज के तहत दो नए और तगड़े स्मार्टफोन जुलाई महीने में लांच होने जा रहे हैं | इससे पहले कंपनी की ओर से चीन के घरेलू मार्केट व ग्लोबल मार्केट में लांच होने के बाद यह भारतीय बाजारों में लांच होने जा रहा है |
इस महीने के इसी हफ्ते में लांच होने जा रही OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro स्मार्टफोन को 12 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा |
इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ओप्पो रेनो 12 सीरीज का पेज भी लाइव कर दिया गया है | वैसे हम इस लेख के माध्यम से स्मार्टफोन से हम जानकारी को विस्तार से बताने जा रहे हैं |
ओप्पो रेनो सीरीज 12 के लॉन्चिंग तारीख
मिल रही ऑफिशियल जानकारी के अनुसार ओप्पो रेनो 12 सीरीज को 12 जुलाई के दिन भारत में पेश किया जाएगा | इस खबर को द टेक आउटलुक वेबसाइट के जरिए उपलब्ध कराया गया है | फिलहाल अप की ओर से ऑफिशल पुष्टि नहीं हो रही है लेकिन फिर भी उम्मीद की जा रही है,
कि 12 जुलाई को ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो स्माटफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है | वहीं इस न्यू ओप्पो फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक के सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
पहले लॉन्च हो चुके ओप्पो रेनो 12 प्रो स्माटफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: ओप्पो रेनो 12 प्रो स्माटफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ Curved OLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है जहां यूजर्स को 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स पीक ब्राइटनेस तगड़े सपोर्ट देखने को मिलते हैं | सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के सपोर्ट किए गए |
प्रोसेसर: पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन में चार नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर का सपोर्ट मिला हुआ है | जहां आपको 12gb की LPDDR4X RAM और 512GB UFS 3.1 देखने को मिलते हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंडरॉयड 14 आधारित ColorOS 14.1 का सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए ओप्पो रेनो 12 प्रो स्माटफोन के बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-600 OIS सेंसर, 8MP Sony IMX355 सेंसर के साथ 2x 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP Samsung JN5 फ्रंट कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए Oppo Reno 12 Pro स्मार्टफोन 5,000 बैटरी का सपोर्ट मिला होगा | वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए 80 वाट की सुपरबुक फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली हुई है |
ओप्पो रेनो 12 फोन की स्पेसिफिकेशन – ग्लोबल
डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए ओपो रेनो 12 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ OLED स्क्रीन का सपोर्ट लगा हुआ है | इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर आपको 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट दिखेंगे | सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है |
प्रोसेसर: तगड़ी वाली परफॉर्मेंस के लिए प्रो मॉडल जैसा ही आपको चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा इस 12GB की LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है |
कैमरा क्वालिटी: ब्यूटीफुल फोटो को चेक करने के लिए रियल पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 OIS मेन सेंसर दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के सपोर्ट देखने को मिलते हैं | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
बैटरी-चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए Oppo Reno 12 स्मार्टफोन में भी 5,000 बैटरी का सपोर्ट लगा होगा | मोबाइल को चार्ज करने हेतु 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है |
OPPO Reno12 Pro Price
Expected Price: | Rs. N/A |
लॉन्च Date: | (Expected) |
Variant: | 12 GB RAM / 256 GB internal storage |
Phone Status: | Soon |
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
- BoAt ब्रांड ने लांच किया अपने न्यू boAt Airdopes 131 Elite मॉडल ईयरबड्स, कीमत से ₹1500 से भी काम, जानें फीचर्स
- कौड़ियों की कीमत में इसी महीने लॉन्च होगा Realme C61 का एक और सस्ता मॉडल, देखें कीमत और तगड़ी फीचर्स
- रेडमी कंपनी ने लांच किया 6999 रुपये वाला सबसे सस्ता Redmi A3x फोन लॉन्च, जहां 5000mAh Battery और डबल कैमरा
- 20 हजार से भी कम कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G तगड़ा वाला स्मार्टफोन
Important links – OPPO Reno 12 and OPPO Reno 12 Pro in the month of July
OPPO Reno 12 and OPPO Reno 12 Pro in the month of July Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |