saral haryana, Parivar Pehchan Patra, family smart card 2023 यह योजना हरियाणा राज्य के नागरिकों के लिए जारी किया गया है इस योजना के अंतर्गत मेरा परिवार पहचान पत्र PPP ID Card दिए जाएंगे राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई है |
देश में जारी Aadhaar Card से मिलता जुलता हरियाणा राज्य के प्रत्येक परिवार की 14 को का विशिष्ट पहचान पत्र तैयार किया जाएगा | (The Haryana Family Identity Card is a 14-digit unique identity card.) परिवारिक पहचान पत्र से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सभी सरकारी गैर सरकारी में कारगर साबित होगा |
ppp haryana HR Portal [ meraparivar.haryana.gov.in ]
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जारी सभी नागरिकों को meraparivar.haryana.gov.in Portal के माध्यम से आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी मुहैया कराई गई है| ppp haryana जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक आसानी से मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपना पंजीकरण तथा परिवार पहचान पत्र कार्ड के लिए पंजीकरण खुद से ऑनलाइन कर सकता है|
- यह पोर्टल बनाने का मुख्य उद्देश्य यही था कि राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिकों को सरल फोटो के माध्यम से सुविधाएं मुहैया कराना |
- मेरा परिवार मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से हरियाणा फैमिली मेंबर की लिस्ट भी जारी की गई है |
- जहां संबंधित विभाग तथा योजनाओं के संबंधित लाभ भी प्राप्त हो जाएंगे|
- यह हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों का डाटा, लाभार्थियों का चयन सूची भी मौजूद होता है |
- अगर आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करा है, तो उसके meraparivar.haryana.gov.in. पोर्टल पर जाकर संबंधित प्रक्रिया को खुद से ऑनलाइन कर सकते हैं |
- जैसे ही आप दिए हुए लिंक के माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर जाएंगे |
- सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी |
- बताए गए सिंपल स्टेप को पूरा करें और अपना पंजीकरण करना सीखें |
Haryana Family Identity Card New Update
वही इस पोर्टल का निर्माण 2020 में ही हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा कराया गया था जिसके अंतर्गत पीपीपी हरियाणा योजना में पात्र लाभार्थियों को एक डिजिटल पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को एक यूनिक 12 अंकों की पहचान संख्या भी उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से परिवार का कोई भी सदस्य सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी सरकार की योजनाओं के संबंधित जानकारी को ऑनलाइन के माध्यम से देख सकता है तथा राज्य सरकार के संबंधित मिलने वाली सभी सरकारी सेवाओं का के लाभ प्राप्त कर सकता है
Point of Haryana Parivar Pehchan Patra 2022
Name of scheme | Haryana Parivar Pehchan Patra 2022 |
इसके द्वारा लॉन्च की गयी | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
घोषणा की तारीक | 2 जनवरी 2019 |
आवेदन की तिथि | 25 जुलाई 2019 |
लाभार्थी | राज्य के 54 लाख परिवार |
वर्ग | राज्य सरकार योजना |
लक्ष्य | Ensuring automatic delivery of various citizen centric services |
Haryana Parivar Pehchan Patra 2022 Purpose
आज के इस डिजिटल युग में हर एक चीज ऑनलाइन के माध्यम से हो रही है, चाहे वह खाने की चीज हो या फिर पहने की चीज हो, हर एक चीज ऑनलाइन के माध्यम से आपको मिल जाएगा | इस सिलसिले में राज्य सरकार है क्यों पीछे रहे इसलिए लोगों को सुविधाएं आसानी से उनके घर तक पहुंचाने हेतु तरह-तरह के योजनाएं सरकार द्वारा गांव देहात तथा दूर दराज में रहने वाले नागरिकों को पहुंचाने हेतु डिजिटल इंडिया का सहारा लिया जा रहा है |
वहीं हरियाणा परिवार पहचान पत्र एक मील का पत्थर साबित हुआ है जिसकी मदद से एक पूरे परिवार का डाटा तथा परिवार में रहने वाले सदस्यों की जानकारी बनाए गए सरकार द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी | जिसमें राशन कार्ड के संबंधित या तमाम योजना जो सरकार द्वारा चलाई जा रही है सभी सेवाओं का सीधे तौर पर लाभ देना ही मेन उद्देश्य है |
Saral Haryana Parivar Pehchan Patra Apply
राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रत्येक परिवार को 14 अंकों वाला विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के लिए “परिवार पहचान पत्र” पोर्टल लॉन्च किया है Information Technology का उपयोग करके पारदर्शी और आसान तरीके से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगा Haryana Parivar Pehchan Patra के माध्यम से एक व्यक्ति एक ही योजना का दोबारा लाभ नहीं ले पाएगा|
ऑनलाइन पोर्टल (meraparivar.haryana.gov.in) के माध्यम से राज्य सभी नागरिक PPP Portal के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,विकलांगता पेंशन योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और विधवा पेंशन योजना जैसी तीन सेवाओं को परिहार पेचन पत्र (पीपीपी) पोर्टल प्रस्थापित कर दिया जाता है |
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल का शुभारंभ किया pic.twitter.com/Gu2BPGyjp4
— CMO Haryana (@cmohry) July 26, 2019
14-digit unique identity card.
24 जुलाई 2019 को हाल ठीक है बैठक में जिला कोषालय अधिकारी राजबीर सिंह साहू ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी अस्थाई और अनुबंध आधारित श्रमिकों के लिए एक अधिसूचना जारी की है इस निर्देश के अंतर्गत हरियाणा राज्य ने 29 जुलाई 2019 तक अद्वितीय पहचान पत्र बनाने के लिए अपने परिवार के पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए श्रमिकों को स्पष्ट रूप से एक समय सीमा प्रदान की है|
जिसके अंतर्गत हरियाणा में बनने वाले परिवार पहचान पत्र जो कि 14 डिजिट का विशिष्ट पहचान पत्र है इसे लांच किया गया है ऑफिशियल वेबसाइट (meraparivar.haryana.gov.in) पर आपको आपको प्रत्येक विवरण जैसे आवेदन पत्र चयनित उम्मीदवार सूची और पंजीकरण प्रक्रिया के संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी
हरियाणा में रहने वाले प्रत्येक परिवार को अब अलग से मिलेगा पहचान पत्र pic.twitter.com/oU6BdDr6di
— CMO Haryana (@cmohry) April 28, 2020
Benefit-ppp haryana family id 2022
अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं और पीपीपी हरियाणा पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है इसके फायदों के बारे में जानकारी नहीं है तो नीचे दिए गए जानकारियों को एक बार अवश्य देख लें :-
- राज सरकार द्वारा जारी आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से Parivar Pehchan Patra Card के माध्यम से उपलब्ध कराई गई 12 अंकों की PPP Haryana digital family id card की मदद से पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे |
- एक बार 12 अंकों का पीपीपी हरियाणा पोर्टल कार्ड बन जाने के उपरांत सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो जाएगा |
- किसी भी आपदा की स्थिति में सरकार सीधे तौर पर पोर्टल पर मौजूद सभी लाभार्थियों को लाभ पहुंचा पाएगी |
- अगर आपके पहचान पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि हो गई हो तो आप ऑनलाइन के माध्यम से खुद से भी संशोधन जैसे कार्यों को कर सकते हैं |
- राज के निवासियों के परिवार में नए जन्मे हुए बच्चे या ऐसे व्यक्तियों जिनकी मृत्यु हो गई है उनको डाटा में संशोधन ठीक करा जा सकता है |
- अगर आपके राज्य में कोई भी अधिकारी हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनाने से इंकार करता है |
- तो आप इसके संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं |
- Haryana Parivar Pehchan Patra पूरे परिवार की एक पहचान संख्या होती है जो 12 अंको की यूनीक आईडेंटिफिकेशन संख्या होती है|
- जिसे एक परिवार में PPP Haryana को उपलब्ध कराई जाती है,
- जहां सबसे ऊपर मुखिया का नाम अंकित होता है बाकी सदस्यों के भी नाम पिछले पृष्ठ दे दिए होते हैं
Haryana Parivar Pehchan Patra के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आधार कार्ड,
- मोबाइल नंबर,
- ईमेल आईडी,
- परिवार के सदस्यों के सभी दस्तावेज,
- मुखिया का फोटो,
- परिवार के सभी सदस्यों के फोटो,
- राशन कार्ड,
saral portal, हरियाणा परिवार पहचान पत्र की मुख्य सेवाएं
- Sports and Youth Affairs.
- In the work of Police Department.
- the services of the Health Department.
- You can use it for employment purposes.
- Agriculture and Farmers Welfare Board.
- animal husbandry and dairy industries.
- Labor Department.
- Finance Department.
- school and educational work.
- works of Haryana Women Development Department.
- Urban Bodies Department.
- HL WV Services.
- Housing Board.
saral portal, परिवार पहचान पत्र दस्तावेज सत्यापन
14 अंकों का पहचान पत्र योजना के तहत राज्य सरकार अटल सेवा केंद्र, सरल केंद्रों ,तहसील और पंचायत कार्यालय, ब्लॉकों, गैस एजेंसियों, को स्कूलों, कालेजों ,सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में प्रमाणीकरण के लिए विभिन्न जिले में केंद्र स्थापित करेगी, प्रत्येक जिले में saral portal सरकार 54 लाख लाभार्थी डाटा को सत्यापित करने के लिए 500 केंद्रों केंद्र स्थापित करेगी इस स्थानों पर राज्य के मूल निवासी आसानी से अपने परिवार के लिए विवरण को सत्यापन और सुधार कर सकते हैं |
How to view Parivar Pehchan Patra card beneficiary list
Note–Beneficiary list Parivar Pehchan Patra, लिस्ट में नाम देखने के लिए आप लोग नीचे दिए गए निम्नलिखित को फॉलो कर सकते हैं|
- दिए हुए लिंग की मदद से अधिकारिक के पोर्टल पर जाएं परिवार पहचान पत्र लिंक पर क्लिक करें |
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें |
- आधिकारिक होम पेज पर जाएं जहां आपको अपना पीपीपी संख्या जो कि 12 अंकों की है|
- दिए हुए Box पर भरें और नीचे Capcha को भरें और सर्च वाले बटन को प्रेस करें |
- आपके सामने हरियाणा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी |
- यहां से आप लोग आसानी से हरियाणा परिवार पहचान पत्र बेनिफिसरी लिस्ट को भी देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं |
Apply for Haryana saral portal Parivar Pehchan Patra?
How to make Parivar Pehchan Patra Haryana Apply online ?
ऐसे नागरिक के जिन्होंने अभी तक हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वे इस प्रक्रिया को ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे कैसे करेंगे संबंधित जानकारी नीचे मैं दे रहा हूं :-
- जिसकी मदद लेकर आप लोग आसानी से परिवार पहचान पत्र हेतु पंजीकरण स्वयं कर सकते हैं |
- राज्य के ऐसे निवासी जिन्होंने अभी तक पहचान पत्र बनाने में असमर्थ हैं वह लोग नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या तहसील कार्यालय में जाकर या अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र यह सरल पोर्टल के माध्यम से इसके लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं |
वही आप ब्लॉक कार्यालय, राशन कार्ड, जन सेवा केंद्र, में परिवार पहचान पत्र बनाने हेतु पंजीकरण करा सकते हैं देखें और संबंधित कार्यक्रम कैसे करना है |
- जानकारी मिल जाएगी हरियाणा इंटरनेट के माध्यम से An application form of “PPP Haryana” डाउनलोड करना होगा |
- सही सही भरे, फॉर्म में बताए गए जो भी दस्तावेज है उनका फोटो कॉपी अटैच करें |
- सभी जानकारियों को एकत्र करके अपने नजदीकी किसी भी सेंटर या कार्यालय में जाकर इस फॉर्म को अपलोड कराएं |
- सभी जानकारी एक बार में अपडेट हो जाने के उपरांत आपका परिवार पहचान पत्र बनने की प्रक्रिया में लग जाएगी |
- उसके उपरांत ही आपको एक ऑपरेटर द्वारा रसीद भी प्राप्त किया जाएगा|
- जिसकी स्टेटस आप नेट के माध्यम से चेक करते रहेंगे जैसे ही से संबंधित जानकारी पूर्ण हो जाएगी आपको ईमेल अथवा s.m.s. के माध्यम उपलब्ध करा दी जाएगी|
Note: – If you want all the readers to get the information related to any government scheme, Aadhar card, PAN card or Common Service Center related to the state government or central government like this! So connect through the social media given below and also follow the notification given in the web site gadgetsupdateshindi.com.
अगर आपको यह Parivar Pehchan Patra 2022: Today family smart card Saral Haryana, ppp haryana family id पोस्ट पसंद आया है! तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Jeet Jaiswal
❤️ Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information ️❤️
❤️ Follow US On Google News | Click Here |
❤️ Whatsapp Group Join Now | Click Here |
❤️ Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
❤️ Telegram Channel Gadgets Updates Hindi | Click Here |
❤️ Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
❤️ Website | Click Here |
Disclaimer related to my website or post | unblocked or piracy of any kind of game is a legal offense, we strongly condemn it and no promotion is being done from this website in relation to this, it is only an information to share with any particular person in future. Any incident or accident happens, it will be their own responsibility. In this post, if any particular person has any kind of problem with any information, then you should contact us. |
FAQs PPP Haryana
how to apply for parivar pehchan patra?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप लोगों को इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप इसी आर्टिकल पोस्ट के ऊपर वाले पेज पर जाकर देख सकते हैं
what is parivar pehchan patra?
Citizens of the state of Haryana will be given a 14-digit unique family identity card. See related information in this post.
how to fill parivar pehchan patra?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र फॉर्म को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन में भर सकते हैं फॉर्म का पीडीएफ ऐसी आर्टिकल पोस्ट में आपको मिल जाएगा डाउनलोड कर लीजिएगा
how to download parivar pehchan patra
To download a 14-digit family ID, you must have an ID number or an Aadhaar number. https://meraparivar.haryana.gov.in/FamilyDirect ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं संबंधित जानकारी पोस्ट में मिल जाएगी |
how to make saral portal Parivar Pehchan Patra?
विशिष्ट परिवार पहचान saral portal Parivar Pehchan Patra पत्र कैसे बनता है इसके संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल पोस्ट में दी गई है स्टेप बाय स्टेप जानकारी को देखें और परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करना सीखें
parivar pehchan patra or family identity?
The Haryana Family Identity Card is a family ID proof issued to the citizens of the state of Haryana. You can take advantage of all the schemes linked to the state.
What is the benefit of family identity card?
हरियाणा राज्य के नागरिकों को 14 अंकों का विशिष्ट परिवार पहचान पत्र बनवाने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जारी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ शिक्षण संस्थानों ,ब्लॉक,तहसील, संबंधित कार्यों में इसका उपयोग कर सकते हैं | विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है परिवार पहचान पत्र बनने के बाद राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी |
How to see name in eligibility list for getting family identity card.
To get a family identity card, you have to see the name in the list of social census, caste census list (SECC-2011), you can apply for Haryana Family Identity Card if the name is there, otherwise even if you do not have your name Can get this card made
Mujhe salie machine chiya bahut jrurat hai mujhe