PM Kisan eKYC status list 2024 : ऐसे किसान भाई जो अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत e-kyc क्रिया करा चुके हैं ऐसा ना समझे कि उनका सफलतापूर्वक हो गया एक बार PM Kisan eKYC status list 2024 में अपना नाम देख ले अगर आपका की केवाईसी प्रक्रिया रिजेक्ट हो गया हो, तो आप दोबारा से पीएम किसान योजना के अंतर्गत ईकेवाईसी अवश्य कराएं |
क्या इसके लिए पीएम किसान लाभार्थी को आधिकारिक होम पेज पर जाना होगा जहां पीएम किसान योजना पेमेंट स्टेटस लिंक पर क्लिक करके अपना केवाईसी प्रक्रिया देखना होता है अगर वहां पर सक्सेसफुली पीएम किसान ईकेवाईसी दिखा रहा है तो आपको भविष्य में दोबारा ईकेवाईसी नहीं करानी है अगर नहीं दिखा रहा है तो आप दोबारा से PM Kisan eKYC status list 2024 जरूर कराएं |
PM Kisan eKYC status list 2024:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वी किस्त प्राप्त करने हेतु सभी किसान भाइयों को 31 मार्च 2024 से पहले पीएम किसान ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है | अन्यथा आपकी अगली किस्त रुक सकती है, आधिकारिक पोर्टल पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जिन किसान भाइयों ने अपना एक केवाईसी प्रक्रिया अभी तक नहीं कराया |
PM Kisan KYC Update करने हेतु, सरकार ने जारी कर दिया नया लिंक, इससे होगा तत्काल ईकेवाईसी -> !! अभी देखे !!
वह किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं से पोर्टल पर आधार कार्ड ओटीपी प्राप्त करके ईकेवाईसी प्रक्रिया को सफल रूप से कर सकते हैं | इस कार्य को करने हेतु संबंधित जानकारी इसी पोस्ट के नीचे वाले हिस्से में विस्तार पूर्वक दी हुई है जल्द से जल्द जानकारी देखें और PM Kisan KYC Update डाटा को तुरंत अपडेट करें |
PM Kisan eKYC status list Today Live On 2024
PM Kisan eKYC status list प्रक्रिया को लेकर आ रही एक अपडेट के मुताबिक अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाइल अथवा लैपटॉप की मदद से पीएम किसान लाभार्थियों का पीएम किसान केवाईसी प्रक्रिया खुद से कर सकते हैं| इसके संबंधी जानकारी मैंने पहले भी दे रखी है लेकिन पहले यह प्रक्रिया करने में काफी दिक्कत आती थी या फिर समस्याएं PM Kisan eKYC status list भी उत्पन्न होती थी |
लेकिन आज और अभी तुरंत ही मैंने इस प्रक्रिया को किया तो यह आसानी से हो गया, अगर खुद से इस कार्य को करना चाहते हैं तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है |
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आप किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर मोरफ़ो के फिंगरप्रिंट डिवाइस से PM Kisan eKYC status list कार्य को कराया जा सकता है |
फिलहाल बाकी डिवाइस के ऊपर कार्यों को किया जा रहा है जैसे ही अन्य डिवाइसों से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी आपको इसी पोस्ट के माध्यम से मैं अपडेट दे दूंगा|
- Morpho Stetting For Pm Kisan E kyc
- Mantra MF100 Stetting For Pm Kisan E kyc
- Corgent Stetting For Pm Kisan E kyc
PM Kisan eKYC status list Online New Portal 2024
PM Kisan Ekyc New Portal Links Live / fw.pmkisan aadharekyc
ईकेवाईसी प्रक्रिया करते समय किसान भाइयों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही थी इसलिए PM Kisan eKYC status list के आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से एक नए पोर्टल का निर्माण किया गया है| जिसके माध्यम से कोई भी किसान आसानी से पीएम किसान ईकेवाईसी प्रक्रिया को कर सकता है इसके लिए जारी लिंक fw.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx पर क्लिक करके आप लोग इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं|
Aadhar Ekyc – PM-Kisan Samman Nidhi: fw.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx
Pm Kisan ekyc Abhi Kare : ऐसे सभी किसान भाई जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सालाना ₹6000 का लाभ सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्राप्त कर रहे हैं| उन लोगों को इस योजना के अंतर्गत आगे भी नियमित रूप से लाभ प्राप्ति हेतु जारी नई दिशा निर्देश अथवा पीएम किसान के दसवीं किस्त ( Pm Kisan 10th kist) प्राप्त करने हेतु पीएम किसान योजना के अंतर्गत आधार ईकेवाईसी (PM Kisan KYC Update Adhaar Biometric e-Kyc) पूर्ण करना अनिवार्य है|
PM Kisan eKYC status list 2024 Online, Offline Process
यहां इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से सभी सम्मानित किसान भाइयों को पूरी जानकारी दी जाएगी कि वह कैसे इस कार्य को सफलतापूर्वक करेंगे| साथ ही साथ इस पोस्ट के माध्यम से पीएम किसान आधार ईकेवाईसी Pm Kisan e-Kyc 2024 प्रक्रिया दो तरीके से बताई जाएगी, पहला आधार कार्ड ओटीपी की मदद से तथा दूसरा अंगूठे के निशान या बायोमेट्रिक निशान देकर किसान अपने ईकेवाईसी (Pm Kisan Adhaar e-Kyc) प्रक्रिया को पूर्ण करेगा|
CSC PM Kisan Aadhaar EKYC or Biometric EKYC क्यों जरूरी है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन मुख्य रूप से ऐसे आर्थिक रूप से गरीब किसानों हेतु चलाया गया था| जो खेती-बाड़ी या कम ज्योत वाली भूमि या पूंजी के अभाव में खेती करने में असमर्थ किसान हैं |
इसलिए सरकार के तरफ से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी जिसके अंतर्गत हर साल ₹6000 की आर्थिक सहयोग किसानों को दी जाती है| CSC PM Kisan KYC Update यहां सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही थी कुछ ऐसे भी किसान हैं जो इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है| पीएम किसान केवाईसी (Pm Kisan e-Kyc),
ऐसे में उन लोगों को या ऐसे व्यक्ति जो फर्जी तरीके से किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं| उनको रोकने हेतु PM Kisan Aadhaar EKYC or Biometric EKYC कराई जा रही है | जिनसे सही किसान की पहचान हो सके और उनके खाते में पीएम किसान की दसवीं किस्त आसानी से पहुंचाई जा सके,
वही आधार ईकेवाईसी (Pm Kisan e-kyc 2024) की यह प्रक्रिया सभी किसान भाइयों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है| अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको किसी भी तरह का कोई किस्त भविष्य में नहीं मिलेगी, अगर आपको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दसवीं किस्त प्राप्त ( Pm Kisan 10th Kist ) करनी हो तो नीचे बताए गए सभी इस टीम को पूरा करें, और आप भी इस योजना का लाभ लेना शुरू करें|
Note This–>>
<<<<<—— Also Read —>>>>>>
PM Kisan Yojana Aadhaar EKYC for All
किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेब पोर्टल (pmkisan.gov.in) के माध्यम से दी जा रही जानकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त प्राप्त करने हेतु, पीएम किसान योजना में सभी पात्र किसानों को आधार ईकेवाईसी (Pm Kisan e-Kyc) कराना अनिवार्य है|
समय रहते आप सभी किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आप लोग बायोमेट्रिक की मदद से या आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर भी आप लोग पीएम किसान ईकेवाईसी ( Pm Kisan ekyc 2024 ) प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं| इस कार्य को करने का सही तरीका आपको इसी पोस्ट के निचले हिस्से में मिल जाएगा|
PM Kisan KYC Update highlights of की मुख्य विशेषताएं
योजना का नाम | ✅प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि |
✅ लॉन्च में | ✅ भारत |
✅ लॉन्च की तारीख | ✅ 1 फरवरी 2019 |
✅ लाभार्थी | ✅ सभी भारतीय |
✅ लॉन्च करके | ✅कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय |
✅ पर्यवेक्षक द्वारा | ✅ नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री |
✅ सरकारी वेबसाइट | ✅ https://pmkisan.gov.in/ |
✅ हेल्पलाइन नंबर | ✅ पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155,261 / 011-24,300,606 |
Pm Kisan Adhar Ekyc Documents
Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana EKYC Documents पीएम किसान योजना में दस्तावेज देने की बात की जाए, तो आपको यहां पर स्पष्ट रूप से यह मालूम होता है कि इस अपडेट में आप सभी को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड का ही वेरिफिकेशन करना है|
चाहे आप Pm Kisan ekyc 2024 कार्य को आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर की मदद से करें, या फिर आप अपने अंगूठे का निशान देकर biometric authentication प्रक्रिया से इस कार्य को करें | इसलिए इस कार्य को करने हेतु किसान भाइयों को केवल आधार कार्ड अथवा आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर ही प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी|
update aadhar no by farmer /pm Kisan e kyc 2024
अगर किसान भाइयों के पास android mobile phone or laptop or computer मौजूद है, तो आप PM Kisan EKYC कार्य को घर बैठे खुद से भी कर सकते हैं| इसके संबंधित सभी जानकारी निचले ⬇️⬇️ वाले हिस्से में आपको प्राप्त हो जाएगी|
इसके अतिरिक्त जो CSC कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं वह अपने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसान भाइयों (update aadhar no by farmer ) का बायोमेट्रिक की मदद से या ओटीपी की मदद से इस कार्य को कैसे करेंगे| उनके लिए भी जानकारी इसी पोस्ट में ⬇️⬇️ नीचे वाले हिस्से में मौजूद मिलेगी | आप अवश्य देखें, कि कैसे आप पीएम किसान ईकेवाईसी प्रक्रिया को खुद से करेंगे|
PM Kisan Adhaar e KYC Abhi Aise kare #pmkisan.gov.in
- पीएम किसान ईकेवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु ➡️➡️ पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट होम पेज “pmkisan.gov.in“ पर सीधे जाएं तथा नीचे बताए गए इमेज के अनुसार ई केवाईसी लिंक पर क्लिक करें और आगे बढ़े| >>>>>⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️<<<<<
- ➡️ लाभार्थी “e KYC” वाले विकल्प पर क्लिक करें! क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो कि ⬇️⬇️ निचले वाले फोटो में आप देख सकते हैं|
- ➡️ इस पैराग्राफ में पीएम किसान लाभार्थी अपना आधार नंबर तथा दिए हुए कैप्चा कोड पर भरकर आगे सर्च बटन पर क्लिक करें|
- ➡️ अगले पैराग्राफ में लाभार्थी अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेगा जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आया होगा जिस यहां दर्ज करें और “Submit For Auth” के क्लिक करें|
- ➡️ “Submit For Auth” के बटन पर क्लिक करते ही आपका PM Kisan Yojana EKYC Successful हो जाएगा ।
यहां ध्यान देने योग्य बात : यह है कि अगर किसान ऊपर बताए गए सभी प्रक्रियाओं से होकर गुजरता है और अपना पीएम किसान ईकेवाईसी प्रक्रिया कंप्लीट कर लेता है, तो आने वाले भविष्य में पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त 2000 की पूरी रकम तथा भविष्य में किसान योजना की सभी रकम किसान के दिए हुए बैंक अकाउंट में आते रहेंगे नीचे जानेंगे बायोमेट्रिक की मदद से पीएम किसान एक केवाईसी कैसे करें|
PM Kisan Adhaar Biometric E KYC With CSC
अगर पीएम किसान लाभार्थियों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है, तो वह व्यक्ति किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इस कार्य को फिंगरप्रिंट की मदद से करा सकता है | अगर आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC VLE है| तो इस प्रक्रिया को कैसे करेंगे संबंधित जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके से दी हुई है जरूर देखें|
- ➡️ सबसे पहले सीएसपी संचालक डिजिटल सेवा पोर्टल digitalseva.csc.gov.in में CSC Login लॉगिन करें | तथा डैशबोर्ड में दिए हुए पीएम किसान लिंक pmkisan.gov.in पर क्लिक करके पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं – >>>>
- ➡️ यहां का मन सर्विस सेंटर संचालक अपना Digital Seva portal/ PM Kisan CSC Login लॉगइन आईडी अथवा पासवर्ड टाइप करें और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अधिकारी Page के डैशबोर्ड में जाए|
CSC Pm Kisan E kyc 2024, OTP/Biometric Aadhar Authentication डैशबोर्ड में दिए हुए मेनू बार लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी पीएम किसान लाभार्थी का बायोमेट्रिक की मदद से एक इस प्रक्रिया को कर सकते हैं |
अगले पेज में लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर टाइप करें जिनका पीएम किसान सम्मान निधि योजना मैं 16kist का लाभ लेना हो|
यहां पीएम किसान लाभार्थी कोई भी एक मोबाइल नंबर केवल ओटीपी प्राप्त करने हेतु टाइप करें और “get mobile otp” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े!
आपके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया गया है उस ओटीपी को यहां टाइप करें और “Sumit OTP” Click Kare आगे बढ़े|
आगे बढ़ने के उपरांत आपके सामने फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से e-kyc चेक करने हेतु ऑप्शन दिखाई देंगे जहां पर पीएम किसान ईकेवाईसी प्रक्रिया आप आसानी से कर सकते हैं|
PM Kisan KYC Update Online/Offline Process
PM Kisan KYC Update लाभार्थी इस कार्य को ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं| ऊपर बताए गए सभी Step online के माध्यम से आजमाया जा सकता हैं| फिलहाल नीचे वाले सेक्शन में हम लोग बात करेंगे की पीएम किसान ईकेवाईसी प्रक्रिया लाभार्थी ऑफलाइन के माध्यम से कैसे कर सकता है |
फिलहाल इस कार्य को अगर आप फिंगरप्रिंट की मदद से करना चाहते हैं तो किसी भी CSC Center कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इस कार्य को कर सकते हैं| फिलहाल यही प्रक्रिया आपको ऑफलाइन मूड में प्रदान की जाती है|
PM Kisan KYC Update Record Not Found Error
अगर आपको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में PM Kisan KYC Update प्रक्रिया जब मोबाइल नंबर या आधार नंबर टाइप करने पर या समस्या उत्पन्न Record Not Found Error हो रही है तो आप इस समस्या से कैसे समाधान पाएंगे| इसके लिए आपको थोड़ा सा समय pmkisan.gov.in देना होगा या इस कार्य को जब भी करें|
तो दो या चार बार अवश्य करें| वह भर लोडिंग PM Kisan EKYC Record Not Found समस्या के पैसे ऐसी दिक्कतें आती रहती हैं | फिलहाल पीएम किसान केवाईसी करने की प्रक्रिया में कुछ दिन का समय ले पुनः अपने आप ही सही हो जाएगा तथा आपका PM Kisan KYC Update कंप्लीट भी हो जाएगा|
Ekyc Invalid OTP Problem
जैसे ही pmkisan.gov.in आधिकारिक तौर पर यह सूचना जारी हुई है कि सभी किसानों को पीएम किसान योजना में PM Kisan KYC प्रक्रिया करनी है तभी से आधिकारिक वेबसाइट पर PM Kisan EKYC Invalid OTP समस्या उत्पन्न हो रही है|
जिसमें पीएम किसान ईकेवाईसी “Invalid OTP” वाली समस्या बार-बार दिखा रही है| इसलिए अभी इस पर आधिकारिक वेबसाइट के तरफ से कार्यों को सही या सुधार किया जा रहा है | जैसे यह समस्या दूर हो जाएगी आप लोग आसानी से दोबारा ट्राई करके अपने PM Kisan EKYC प्रक्रिया को कंप्लीट रूप से कर सकते हैं |
मेरे एक्सपीरियंस में देखा जाए तो यह प्रक्रिया आप मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउज़र या मोबाइल के माध्यम से आसानी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की इस PM Kisan KYC Update प्रक्रिया को आसानी से कर सकते हैं इसके संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप सीधे तौर पर कमेंट करके भी पूछ सकते हैं|
ध्यान दें :- अगर आप सभी पाठकों को ऐसे ही राज्य सरकार या केंद्र सरकार के संबंधित किसी भी सरकारी योजना, आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा कॉमन सर्विस सेंटर के संबंधित जानकारियों को लेना चाहते हैं! तो नीचे दिए गए सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े तथा Web Site gadgetsupdateshindi.com में दिए हुए नोटिफिकेशन को भी फॉलो जरूर करें|
अगर आपको यह PM kisan ekyc पोस्ट पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Jeet Jaiswal
FAQ:- PM Kisan eKYC status list 2024
Will all farmers have to do PM Kisan KYC Update?
“Yes” If you want to continuously take the installment amount under PM Kisan Yojana, then you will have to do your PM Kisan KYC Update.
Won’t PM Kisan get the tenth installment amount without doing KYC?
“No” If you do not do PM Kisan KYC Update then you will not be able to get the amount of 10th kiss or the next installment coming.
How to do PM Kisan KYC Online?
You can do PM Kisan e KYC online by yourself by visiting the official website of ➡️ pmkisan.gov.in, we have explained the process of doing online KYC in detail, which you can read above this article.
Can PM Kisan eKYC be done offline?
You can do PM Kisan Offline KYC by visiting the Common Service Center near you.
What is the solution for invalid OTP while doing PM Kisan e-KYC?
If you also face the problem of invalid OTP while doing PM Kisan KYC, then you cannot do anything at your level, you only have to wait for a few days because this problem is of PM Kisan official portal pmkisan.gov.in.
Aadhaar 917064****** mobile 847385***
kripya aap sabhi logo se viniti hai pm kisan ke sambhandhi aap log apna aadhaar number and mobile no comment Bar me mat bheje