“Sponsored Links”

Oppo को खेल बिगड़ने आया POCO एक और सस्ता स्मार्टफोन, आकर्षक डिजाइन ने जीता लड़कियों का दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO X6 Pro Price in bharat: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पोको ब्रांड का एक और स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच धूम मचाने को तैयार हो गया है | आईएमईआई डेटाबेस पर लिस्ट किए गए पोको के दो नए स्मार्टफोन देखे गए हैं | सूत्रों की माने तो इन दोनों स्मार्टफोन की एंट्री जल्द ही मार्केट में होने की पूरी उम्मीद जताई गई है | हालांकि जिला में स्मार्टफोन का नाम पता नहीं चल सका है लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पोको इन दोनों स्मार्टफोन को POCO X6 और POCO X6 Pro यह नाम देखकर मार्केट में उतर सकता है | लिए देखें हैंडसेट के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जो की लिस्टिंग में बताए गए हैं |

Poco X6 Pro Price In Bharat

Contents

POCO X6 और POCO X6 Pro लिस्ट की गई रिपोर्ट

  • IMEI डेटाबेस के जरिए पोको ब्रांड के दो मॉडल स्मार्टफोन जिनके मॉडल 2312DRAF3G, 2312DRAF3I और 23122PCD1G स्पॉट किए गए हैं |
  • कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन POCO X6 और POCO X6 Pro के नाम हो सकते हैं |
  • जहां बताया गया है कि POCO X6 Pro का मॉडल नंबर 23122PCD1G लिस्ट किया गया है यह ग्लोबल मॉडल हो सकते हैं |
  • जबकि अन्य मॉडल नंबर 2312DRAF3G और 2312DRAF3I एक सामान्य श्रेणी के स्मार्टफोन हो सकते हैं |

रेडमी नोट 13 और नोट 13 प्रो जैसे होंगे स्पेसिफिकेशन

जानकारी के लिए आपको बता दे की जारी किए गए लिस्टिंग से यह स्पष्ट होता है कि POCO X6 और POCO X6 Pro हैंडसेट में मिलने वाले फीचर्स रेडमी नोट 13 और नॉट 13 प्रो के ही री-ब्रांडेड वर्जन के तौर पर उतर सकते हैं |

डिस्प्ले फीचर्स: रेडमी नोट 13 और नॉट 13 प्रो के अंदर डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर 6.67-इंच का 1.5K FHD+ AMOLED दिया गया है जिनमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का बेहतरीन प्रोटेक्शन मिलता है |

प्रोसेसर: Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन के अंदर प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है वहीं रेडमी नोट 13 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 का प्रोसेसर लगा हुआ है|

स्टोरेज: रेडमी ब्रांड के इन स्मार्टफोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 16GB तक रैम और 512gb तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है |

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के खातिर दोनों स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया गया है सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है |

बैटरी: पावर बैकअप देने के लिए रेडमी नोट 13 प्रो में 67 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी दिया गया है | वहीं सामान्य नोट 13 स्मार्टफोन में 5,000 बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है |

महत्वपूर्ण लिंक –  POCO X6 Pro Price

POCO X6 Pro Price Smartphone BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment