“Sponsored Links”

14 दिनों की पावरफुल बैटरी लाइफ के साथ Honor Watch GS 4 स्मार्टवॉच हुई लॉन्च! देखें फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Price of Honor Watch GS 4 And Band 9 : चीन के घरेलू मार्केट में ऑनर कंपनी की ओर से Honor Watch GS 4 को Honor Band 9 आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | जिस कंपनी की ओर से कई बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही दमदार डिजाइंस के साथ उतर गया है | वैसे भारत में पहले से ही Honor Band 9 बिक्री के लिए उपलब्ध है | इसके अलावा इसी महीने की अंतिम सप्ताह में Honor Watch GS 4 यह न्यू स्मार्ट वियरेबल्स को उपलब्ध कराया जाएगा |

Price Of Honor Watch Gs 4 And Band 9

कंपनी की ओर से लांच होने जा रहे यह मॉडर्न स्मार्ट घड़ी में कई तरह के वॉच फेस को इंस्टॉल किए जाएंगे | जहां ग्राहक को कई तरह के स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट मिलेगा |

आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Honor Watch GS 4 और Honor Band 9 स्मार्ट-वॉच की कीमत और उसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करेंगे |

“Sponsored Links”

देखें Honor Watch GS 4 और Honor Band 9 की कीमत

ऑनर कंपनी की ओर से लांच किए गए Honor Watch GS 4 स्मार्ट वॉच के अंतर्गत गैलेक्सी शटल वेरिएंट के लिए CNY 999 (लगभग 11,500 रुपये) की कीमत तय की गई है | जबकि आपको जैस्पर एस्ट्रोलैब और स्टारी स्काई एक्सप्लोरेशन वाले मॉडल वेरिएंट के लिए CNY 1,199 (लगभग 13,800 रुपये) की कीमत देखने को मिलेगा |

स्मार्ट वॉच के अंतर्गत आने वाले सभी मॉडल वेरिएंट को फिलहाल 24 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा | इसकी खरीदारी आप Honor Mall वेबसाइट से कर सकते हैं |

Price Of Honor Watch Gs 4 And Band 9

इसके अतिरिक्त Honor Band 9 आप स्मार्ट घड़ी को ब्लैक, ब्लू और पर्पल शेड्स ऑप्शन के साथ उतर गया है | जिसकी कीमत भारतीय रूपों में लगभग 2900 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा | वहीं इसके हाई-एंड एनएफसी-सपोर्ट वाले टॉप मॉडल वेरिएंट के लिए आपको CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) की कीमत देखने को मिलेगा |

इसे फिलहाल आप चीन के घरेलू मार्केट में उपलब्ध ऑनर मॉल वेबसाइट या कुछ चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स के जरिए प्राप्त की जा सकती है |

Honor Watch GS 4 स्मार्ट वॉच के स्पेसिफिकेशन

अगर हम बात करें Honor Watch GS 4 स्मार्ट घड़ी के अंदर मिलने वाली स्क्रीन फीचर्स की तो आपको 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां यूजर्स को रिजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल सपोर्ट के अतिरिक्त डेंसिटी 326 पीपीआई और कस्टमाइजेबल वॉच फेस जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए |

नई स्मार्टवॉच के जरिए ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न, स्ट्रेस लेवल ट्रैक आप जैसी जानकारियां हासिल करने में काफी मदद मिलती है | इसके अतिरिक्त आपको 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और 5ATM रेटिंग रेटिंग उपलब्ध कराई गई है | इस स्मार्ट वॉच में आपको 32MB की रैम मेमोरी और 4GB की इनबिल्ड स्टोरेज मेमोरी के सपोर्ट मिल जाते हैं |

इसके अतिरिक्त इस नए स्मार्ट वॉच में आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, NFC और ड्यूल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस जैसे सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं | स्मार्ट घड़ी को पावर पे कर देने के लिए 451mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है |

जिससे आपको कल 14 दिनों तक की दमदार बैटरी लाइफ देखने को मिलती है | इसके अलावा इस स्मार्ट घड़ी में कई तरह के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं |

Honor Band 9 के फीचर्स

वही मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Honor Band 9 स्मार्ट घड़ी के अंदर स्क्रीन फीचर्स के लिए 1.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको रेजोल्यूशन 256 x 402 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 302ppi पिक्सल डेंसिटी का सपोर्ट मिलता है |

इसके अतिरिक्त यूजफुल फीचर्स में ऑक्सीजन, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग के सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं | इसमें पहले से ही 96 से अधिक प्री-इंस्टॉल्ड स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट दिया गया है |

वह इसमें आपको 4MB की रैम मेमोरी और 48MB की रोम मेमोरी दिए गए हैं | कंपनी की माने तो Honor Band 9 स्मार्ट वॉच में उपलब्ध कराई गई बैटरी के जरिए आप 14 दिनों तक की पावर बैकअप प्राप्त कर सकते हैं | इसके अतीत आपको मैग्नेटिक पोगो पिन चार्जिंग के अतिरिक्त कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है |

important links – Honor Watch GS 4 Price

Infinix GT 20 Pro 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |