“Sponsored Links”

सिर्फ 5 मिनट में RRank Math Breadcrumbs setting को चालू करना सीखे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी वर्डप्रेस में रैंक मैथ का इस्तेमाल कर रहे हैं और ब्रेड क्रम की सेटिंग इनेबल करना चाहते हैं, तो यहां हम जनरेट प्रेस थीम के अंदर आपकी वेबसाइट पर ब्रेडक्रम इनेबल करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं | इसके लिए आपके वर्ड प्रेस साइड में रैंक मैथ का प्रीमियम प्लगइन के साथ ही जेनरेट प्रेस प्रीमियम थीम का लाइसेंस होना जरूरी है |

Learn how to turn on the Rank Math Breadcrumbs setting in just 5 minutes?

Learn How To Turn On The Rank Math Breadcrumbs Setting In Just 5 Minutes

पहले चरण देखें –

  • सबसे पहले आपको रैंक मैथ प्लगइन के जनरल सेटिंग में जाना होगा |
  • जहां मौजूद “Breadcrumbs” सेटिंग पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको Enable breadcrumbs function इनेबल कर लेना होगा |
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार आपको अन्य सेटिंग कर लेनी होगी |
  • ऊपर मौजूद [] कोड को कॉपी कर ले |

दूसरा चरण देखें –

“Sponsored Links”
  • अब आपको अपने जेनरेट प्रेस सेटिंग के अंदर एलिमेंट्स पर जाएं |
  • आप चाहे तो सीधे तौर पर Appearance के अंदर मौजूद एलिमेंट्स पर क्लिक कर सकते हैं |
  • अब आपको एड न्यू एलिमेंट्स पर क्लिक करना होगा |
  • इसमें आपको “Hook” सिलेक्ट करके क्रिएट पर क्लिक करना होगा |
  • एड टाइटल में कोई अपने आवश्यकता अनुसार कोई भी नाम दर्ज कर ले |
  • ऊपर कॉपी किए गए पीएचपी कोड फाइल को नीचे दिए गए बॉक्स में पेस्ट कर दें |
  • नीचे सेटिंग में आकर Hook ऑप्शन के सामने जेनरेटेड_ बिफोर एंट्री_ टाइटल को सेलेक्ट करें |
  • Execute PHP विकल्प में चेक मार्क करें | Priority मैं आपको 10 सिलेक्ट करना है |
  • डिस्प्ले रूल में आपको लोकेशन विकल्प में ही केवल ‘All Singular’ का चुनाव करना है |

इन प्रक्रियाओं को अपनाकर आप भी अपनी वर्डप्रेस्ड वेबसाइट में Rank Math Breadcrumbs सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं | यह छोटा सा आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक और शेयर जरूर करें |


मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment