“Sponsored Links”

महीने लॉन्च होगा 40 घंटे की लंबी पावर बैकअप बैटरी वाला Realme Buds Air6 Pro बेहतरीन इयरबड्स, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme Buds Air6 Pro 40 hours of battery : आज हम रियलमी कंपनी की ओर से इसी महीने लांच होने जा रहे Realme Buds Air6 Pro इयरबड्स के शानदार फीचर्स और कीमतों की पूरी जानकारी आप तक विस्तार से देने जा रहे हैं | अब तक आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार इस न्यू प्रोडक्ट को भारतीय बाजारों में 20 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा |

Realme Buds Air6 Pro

इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन खासियत के तौर पर आपको रियलमी ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन के अंदर कई लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं जिनमें आपको नॉइस कैंसलेशन, डुअल-डिवाइस कनेक्शन फीचर्स के अलावा Hi-Res से सर्टिफाइड भी किया गया है |

अभी हिंदुस्तान के मार्केट में रियलमी कंपनी की ओर से कुछ दिन पहले Buds Air6 Pro इयरबड्स को लॉन्च किए गए थे | वही रियलमी कंपनी ने दावा किया है कि Air6 Pro TWS केस के अंदर मौजूद बैटरी कल 40 घंटे की लंबी पावर बैकअप देने में, चलिए देखें फीचर्स से जुड़ी हुई पूरी खासियत क्या है |

“Sponsored Links”

Contents

Realme Buds Air6 Pro की कीमत और सेल

रियलमी कंपनी के अनुसार हिंदुस्तान की टेक मार्केट में Realme Buds Air6 Pro इयरबड्स को 20 जून के दिन दोपहर 2:00 बजे के बाद लॉन्च किया जाएगा | ग्राहक इस TWS इयरफोन प्रोडक्ट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Realme India आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदारी कर सकते हैं |

Realme Buds Air6 Pro

फिलहाल कीमतों की जानकारी लॉन्च के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी | इस प्रोडक्ट को ग्रे, ग्लेशियर सिल्वर और गैलेक्सी टाइटेनियम शैडो कलर विकल्प के साथ लांच होने की संभावना है |

पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके पहले लांच किए गए Buds Air6 Pro को Realme कंपनी ने चीन के मार्केट में इसे 469 युआन की कीमत पर लॉन्च किया था | वही चीज यह प्रोडक्ट भारतीय करेंसी में ₹5500 की रेंज में देखने को मिलेगा |

Realme Buds Air 6 Pro ईयरबड्स की स्पेसिफिकेशन

अगर हम बात Realme Buds Air 6 Pro करें स्पेसिफिकेशन की तो आपको ड्यूल ड्राइवर सेटअप का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जिसमें यूजर्स को 6 mm ट्वीटर और 11 mm वूफर का सपोर्ट मिलेगा | उसके अलावा आपको ड्यूल नॉइस कैंसलेशन के लिए 50dB ANC मिलने की उम्मीद है |

इस न्यू ईयरबड्स से कॉलिंग के दौरान AI डीप नॉइस कैंसलेशन के सपोर्ट दिए गए हैं | पावर बैकअप के लिए इयरबड्स दी गई बैटरी आपके पूरे 40 घंटे की पावर बैकअप प्रदान करेगी | केवल 7 मिनट इसे चार्ज करने पर पूरे 7 घंटे का ऑडियो पावर प्लेबैक मिलेगा | पानी और धूल से प्रोटेक्ट करने के लिए IP55 रेटिंग दिया गया |

Important links – Realme Buds Air6 Pro Price

Realme Buds Air6 Pro Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment